सार्वजनिक व्यय - नियम तथा वर्गीकरण (PUBLIC EXPENDITURE - CANONS AND CLASSIFICATION)

canons of public expenditure economic discussion,what is canon of public expenditure public,expenditure pdf notes,classification of public expenditure
सार्वजनिक व्यय - नियम तथा वर्गीकरण (PUBLIC EXPENDITURE - CANONS AND CLASSIFICATION)
सार्वजनिक व्यय के नियम ( CANONS OF PUBLIC EXPENDITURE) सार्वजनिक व्यय का सामाजिक कल्याण तथा धन के उत्पादन एवं वितरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है । अतः सार्वजनिक व्यय का दुरूपयोग न हो सके तथा सरकार अधिकतम् सामाजिक कल्याण की प्राप्ति में सफल हो सके , इस तथ्य को ध्यान रखते हुए अर्थशास्त्रियों ने सार्वजनिक व्यय के नियमों का प्रतिपादन किया है जिनका पालन सरकार को करना चाहिए । फिंडले शिराज ने अपनी पुस्तक “ The Science of Public Finance ” में सार्वजनिक व्यय के निम्न चार नियमों का वर्णन किया है । शिराज के अनुसार सार्वजनिक व्यय इन नियमों को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिए- 1. लाभ का नियम ( Canon of Benefit) : - इस नियम के अनुसार सरकार को अपनी आय को विभिन्न मदों पर इस प्रकार व्यय करना चाहिए ताकि समाज का कुल लाभ अथवा सामजिक कल्याण अधिकतम् हो सके । इसतरह , इस नियम से यह स्पष्ट होता है कि सार्वजनिक व्यय को सम्पूर्ण समाज के लाभ को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए । यह व्यक्तिगत हित की बात नहीं करता । इस नियम का आधार है- “अधिक से अधिक लोगों को ज्यादा से ज्यादा से लाभ” किसी व्यय के कारण किसी व्यक्ति को अनुपयोगिता प्राप…