JCERT
राँची (झारखंड) प्रथम सावधिक परीक्षा -2021-2022 वर्ग- 12 विषय-अर्थशास्त्र
मॉडल
प्रश्न-पत्र सेट-2
1. आदर्शक अर्थशास्त्र (NORMATIVE ECONOMICS) के संबंध में
क्या सत्य है?
(A) आदर्शक अर्थशास्त्र का संबंध 'क्या है?' से है।
(B)आदर्शक आर्थशास्त्र तथ्यों पर आधारित होता है।
(C) आदर्शक अर्थशास्त्र का उद्देश्य आर्थिक क्रियाओं का वास्तविक विवरण है।
(D) आदर्शक अर्थशास्त्र का कार्य परामर्श देना
है।
2. किस अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्याओं का समाधान बाजार
शक्तियों के द्वारा होता है?
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) केंद्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
3. उत्पादन संभावना वक्र का दाहिनी ओर विवर्तित होने का क्या
कारण है?
(A) बाढ़
(B) संसाधनों का ह्रास
(C) तकनीकी विकास
(D) पुरानी तकनीक का प्रयोग
4. एक किसान 100 टन धान उत्पादन करने के लिए 120 क्विंटल
गेहूँ के उत्पादन का त्याग करता है। धान उत्पादन के लिए अवसर
लागत क्या होगी?
(A) 100 क्विंटल गेहूँ
(B) 120 टन धान
(C) 120 क्विंटल गेहूँ
(D) 220 क्विंटल गेहूँ
5. एक विवेकशील उपभोक्ता के लिए दो वस्तुओं (रसगुल्ला और
गुलाब जामुन) के निम्न बंडलों का सही अधिमान क्रम क्या होगा?
A (4, 5), B
(3,5) तथा C (5,6)
(A) A>B>C
(B) A>C>B
(C) B>A>C
(D) C>A>B
6. निम्नलिखित में किसका अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत
किया जाता है?
(A) एक उपभोक्ता संतुलन
(B) एक फर्म के संतुलन
(C) एक वस्तु के कीमत निर्धारण
(D) सामान्य कीमत स्तर का निर्धारण
7. किसी वस्तु के उपभोग में एक अतिरिक्त इकाई से परिवर्तन
करने पर कुल उपयोगिता में होने वाले परिवर्तन को क्या कहा जाता
है?
(A) औसत उपयोगिता
(B) कुल उपयोगिता
(C) सीमांत उपयोगिता
(D) उपभोक्ता का अधिमान
8. कुल उपयोगिता अधिकतम होगी जब सीमांत उपयोगिता का मान होगा।
(A) 0
(B) 1
(C) 1 से अधिक
(D) ऋणात्मक
9. उदासीनता वक्र के संबंध में कौन स कथन गलत है?
(A) उदासीनता वक्र की ढाल ऋणात्मक होती है।
(B) उदासीनता वक्र मूल बिन्दु की ओर उत्तल (CONVEX) होता
है।
(C) उदासीनता को सम-सन्तुष्टि वक्र भी कहा जाता है।
(D) दो उदासीनता वक्र एक दूसरे को प्रतिच्छेद
करते हैं।
10. यदि किसी वस्तु की कीमत में 4% की वृद्धि होने से उसकी
माँग मात्रा में 8% की कमी होती है तो माँग की कीमत लोच का मान
क्या होगा?
(A) 1.6
(B) 2
(C) 0.67
(D) 13
11.एक बजट रेखा अपनी दाहिनी ओर विवर्तित होगी जब-
(A) वस्तु x की कीमत में कमी होगी
(B) वस्तु x की कीमत में वृद्धि होगी।
(C) वस्तु Yकी कीमत में कमी होगी।
(D) उपभोक्ता
की आय में वृद्धि होगी।
12. निम्न रेखाचित्र में माँग रेखा AB के बिन्दु G पर माँग की लोच क्या होगी?
(A) 0
(B) 1
(C) 1 से कम
(D) 1 से अधिक
13. उदासीनता वक्र विश्लेषण एक उपभोक्ता संतुलन की शर्त क्या
है?
(A) उदासीनता वक्र बजट रेखा को स्पर्श करे।
(B) उदासीनता वक्र और बजट रेखा की ढाल समान
हो।
(C) MRS =`\frac{P_x}{P_Y}`
(D) इनमें से सभी।
14. यदि उपभोक्ता की आय में वृद्धि से वस्तु X की माँग कम
हो जाती है, तो वस्तु X होगी-
(A) जीवन रक्षक वस्तु
(B) आवश्यक वस्तु
(C) विलासिता वस्तु
(D) घटिया वस्तु
15. निम्नलिखित में से दो वस्तुओं का कौन सा संयोग पूरक वस्तु
का एक संयोग है?
(A) चाय औ कॉफी
(B) पेप्सी और मिरिंडा
(C) लक्स साबुन और डव साबुन
(D) चाय और चीनी
16. किसी वस्तु की उत्पादन मात्रा और उत्पत्ति के साधनों
के बीच भौतिक संबंध को कहा जाता है-
(A) लागत फलन
(B) आगम फलन
(C) माँग फलन
(D) उत्पादन फलन
17. औसत उत्पाद और सीमांत उत्पाद दोनों बराबर होते हैं, जब
(A) सीमांत अधिकतम होता है।
(B) सीमांत उत्पाद शून्य होता है।
(C) सीमांत उत्पाद ऋणात्मक होता है।
(D) औसत उत्पाद अधिकतम होता है।
18. यदि कुल लागत TC, उत्पादन की मात्रा Q तो सीमांत लागत
का सूत्र होगा-
(A) `\frac{TC}Q`
(B) `\frac{\Delta TC}{\Delta Q}`
(C) TC X Q
(D) TC + Q
19. पैमाने का प्रतिफल' का संबंध किस काल से है?
(A) अल्पकाल
(B) अति-अल्पकाल
(C) दीर्घकाल
(D) शीतकाल
20. किस काल में उत्पादन के साधनों को स्थिर और परिवर्ती
साधनों में विभक्त किया जाता है?
(A) दीर्घकाल
(B) अतिदीर्घकाल
(C) अल्पकाल
(D) ग्रीष्मकाल
21. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम के अनुसार एक विवेकशील
उत्पादक उत्पादन के किस स्तर पर उत्पादन करना चाहता है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
22. निम्नलिखित में से कौन औसत उत्पाद की विशेषता नहीं है?
(A) औसत उत्पाद को परिवर्ती साधन की प्रति इकाई उत्पाद कहा जाता है।
(B) परिवर्ती साधन की इकाई को बढ़ाने से औसत उत्पाद बढ़ता है, अधिकतम होने के बाद घटने लगता है।
(C) औसत उत्पाद वक्र का आकार उल्टा 'U'आकार का होता है।
(D) औसत उत्पाद का मान शून्य अथवा ऋणात्मक भी हो सकता है।
23.जब सीमांत उत्पाद औसत उत्पाद से कम होती है, तब औसत उत्पाद
में
(A) वृद्धि होती है।
(B) कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(C) तीव्र गति वृद्धि होती है।
(D) कमी होती
है।
24.यदि उत्पत्ति के सभी साधनों को दुगुना करने पर उत्पादन
में तीन गुना की वृद्धि होती है, तो इसे कहा जाता है-
(A) उत्पत्ति का समता नियम
(B) पैमाने का ह्रासमान प्रतिफल
(C) पैमाने का वृद्धिमान प्रतिफल
(D) उत्पत्ति का वृद्धिमान नियम
25. उत्पादन के सापेक्ष कुल आगम में परिवर्तन की दर क्या
कहलाती है?
(A) कुल आगम
(B) औसत आगम
(C) सीमांत आगम
(D) औसत लागत
26. कुल लागत (TC), कुल स्थिर लागत (TFC) और कुल परिवर्तनशील
लागत (TVC) में क्या संबंध होता है?
(A) TFC = TC+TVC
(B) TVC = TFC+TC
(C) TC = TFC-TVC
(D) TC = TFC+TVC
27. जब किसी वस्तु की माँग तथा पूर्ति में समान दर से वृद्धि
होती है तो संतुलन कीमत में
(A) कमी होती है।
(B) वृद्धि होती है।
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता।
(D) तीव्र गति से वृद्धि होती।
28.किसी वस्तु की माँग (D) तथा पूर्ति (S) हो तो माँग आधिक्य
की स्थिति को दर्शाया जा सकता है-
(A) D>S
(B) D-S >0
(C) D=S
(D) A तथा B दोनों
29. किसी वस्तु की माँग की तुलना में पूर्ति में अधिक वृद्धि
होने से साम्य मात्रा में -
(A) कमी होगी।
(B) वृद्धि होगी।
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(D) तीव्र गति से कमी होगी।
30. किसी वस्तु की कीमत में 5% की वृद्धि करने से उसकी पूर्ति
की मात्रा में 4% की वृद्धि हो जाती है तो पूर्ति की कीमत लोच का
मान क्या होगा?
(A) 1.25
(B) 20
(C) 0.8
(D) 0.2
31.मुक्त प्रवेश और निकास की स्थिति में माँग में वृद्धि
का बाजार संतुलन पर क्या प्रभाव होगा?
(A) साम्य कीमत और मात्रा दोनों में वृद्धि
होगी।
(B) केवल संतुलित कीमत में वृद्धि होगी।
(C) केवल संतुलित मात्रा में वृद्धि होगी
(D) साम्य कीमत और मात्रा दोनों में कमी होगी।
32.माँग आधिक्य की स्थिति में साम्य कीमत में -
(A) कमी होगी
(B) वृद्धि होगी
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) तीव्र गति से कमी होगी।
33. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म के लिए अल्पकालीन पूर्ति वक्र
होता है-
(A) न्यूनतम AVC से ऊपर SMC का बढ़ता भाग
(B) SMC का घटता भाग
(C) AC का बढ़ता भाग
(D) AC का घटता भाग
34.पूर्ण प्रतियोगी फर्म के लिए AR और MR में क्या संबंध
होता है?
(A) AR>MR
(B) MR=2*MR
(C) AR=MR
(D) AR<MR
35.समरूप वस्तुओं की उपलब्धता किस प्रकार की बाजार संरचना
की विशेषता है?
(A) एकाधिकार
(B) अपूर्ण प्रतियोगिता
(C) पूर्ण प्रतियोगिता
(D) द्वयाधिकार
36. TR (कुल आगम) वक्र की ढाल को क्या कहा जाता है?
(A) AR
(B) MR
(C) AC
(D) MC
37.किस प्रकार की बाजार संरचना में कीमत सीमांत लागत से अधिक
होती है?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) शुद्ध प्रतियोगिता
(C) एकाधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
38.जब सीमांत आगम का मान 0 होती है तब वस्तु माँग की कीमत
लोच का मान …. होता है।
(A) 0
(B) 1
(C) 1 से कम
(D) 1 से अधिक
39.एकाधिकार के अंतर्गत AR वक्र और MR वक्र में क्या संबंध
है?
(A) AR = MR
(B) AR < MR
(C) AR > MR
(D) MR = 2 * AR
40.एक एकाधिकारी के लिए उत्पादन के विभिन्न स्तर पर MR और
MC को निम्न तालिका से दर्शाया गया है। संतुलन की अवस्था मे वह
वस्तु की कितनी इकाई का उत्पादन करेगा?
उत्पादन |
0 |
1 |
2 |
3 |
4 |
5 |
6 |
MR |
- |
44 |
34 |
18 |
10 |
6 |
4 |
MC |
- |
60 |
30 |
10 |
2 |
3 |
4 |
(A) 1
(B) 5
(C) 6
(D) 4