Economics Model Question Solution Set-3Term-1 Exam.

jac board exam date 2021,jac board 10th_12th exam date 2021,jac matric inter exam date 2021,jac board exam date 2021,Jac Board Model Paper 2021

JCERT राँची (झारखंड) प्रथम सावधिक परीक्षा -2021-2022 वर्ग- 12 विषय-अर्थशास्त्र

मॉडल प्रश्न-पत्र  सेट-3

1. शब्द 'Economics' की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(A) संस्कृत

(B) ग्रीक

(C) अंग्रेजी

(D) फ्रेंच

 

2. एक उत्पादन संभावना वक्र का प्रत्येक बिंदु क्या प्रदर्शित करता है?

(A) संसाधनों का विकास

(B) संसाधनों का अपव्यय

(C) आर्थिक रूप से दक्ष उत्पादन

(D) आर्थिक विकास

 

3. अर्थशास्त्र का जनक किस अर्थशास्त्री को कहा जाता है?

(A) मनमोहन सिंह

(B) रघुराम राजन

(C) अल्फ्रेड मार्शल

(D) एडम स्मिथ

 

4. निम्नलिखित में से भारत का अर्थशास्त्री कौन है?

(A) मोहम्मद यूनुस

(B) महबूब-उल-हक

(C) रघुराम राजन

(D) एडम स्मिथ

 

5. "अर्थशास्त्र मानव कल्याण का अध्ययन है।" यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?

(A) अल्फ्रेड मार्शल

(B) एडम स्मिथ

(C) लियोनल रॉबिन्स

(D) आर. जी. डी. एलेन

 

6. निम्नलिखित में किसका अध्ययन व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत किया जाता है?

(A) राष्ट्रीय आय का निर्धारण

(B) एक फर्म के संतुलन

(C) बेरोजगारी का अध्ययन

(D) सामान्य कीमत स्तर का निर्धारण

 

7. किसी वस्तु का माँग फलन q= 20-2P, जहाँ P 10. तथा बाजार में उस वस्तु के 20 उपभोक्ता हैं। वस्तु के लिए बाजार माँग फलन ज्ञात करें।

(A) 20+2P

(B) 400-40P

(C) 400-P

(D) 20-40P

 

8. अर्थशास्त्र में उपयोगिता से क्या तात्पर्य है?

(A) सुख

(B) आनंद

(C) आवश्यकताओं की संतुष्टि

(D) दुःख

 

9. निम्नलिखित में से किसका मान ऋणात्मक हो सकता है?

(A) औसत उपयोगिता

(B) औसत लागत

(C) कुल उपयोगिता

(D) सीमांत उपयोगिता

 

10. संतुलन की अवस्था में एक उपभोक्ता वस्तुओं के उपभोग से …….उपयोगिता प्राप्त करता है।

(A) अधिकतम

(B) शून्य

(C) न्यूनतम

(D) कम

 

11. एक बजट रेखा पर अवस्थित किसी बंडल के क्रय करने पर एक उपभोक्ता की ….. आय खर्च होती है।

(A) शून्य

(B) आधी

(C) सम्पूर्ण

(D) एक तिहाई

 

12. निम्न रेखाचित्र में माँग रेखा AB के मध्य बिन्दु G पर माँग की लोच क्या होगी?

(A) 0

(B) 1

(C) 1 से कम

(D) 1 से अधिक

 

13. निम्नलिखित में से उदासीनता वक्र विश्लेषण की एक मान्यता कौन नहीं है?

(A) उपयोगिता को गिनती की संख्या में मापा जा सकता है।

(B) उपभोक्ता एक विवेकशील प्राणी होता है।

(C) उपभोक्ता का अधिमान एकदिष्ट होता है।

(D) उपयोगिता का क्रमवाचक माप संभव है।

 

14. एक उपभोक्ता अपनी आय 20 रुपये को दो वस्तुओं रसगुल्ला और गुलाबजामुन पर खर्च करने को इच्छुक है। दोनों वस्तुओं की कीमतें क्रमशः 4 रुपये और 5 रुपये तथा मात्राएँ क्रमशः x एवं y हैं तो बजट रेखा का समीकरण क्या होगा?

(A) 4x+5y>20

(B) 5x+4y>20

(C) 4x+5y=20

(D) 5x+4y=20

 

15. निम्नलिखित में से दो वस्तुओं का कौन सा संयोग प्रतियोगी वस्तुओं का एक संयोग है?

(A) चाय और चीनी

(B) ब्रेड और बटर

(C) कार और पेट्रोल

(D) पेप्सी और कोका-कोला

 

16.यदि किसी वस्तु की माँग रेखा कीमत अक्ष (Y-अक्ष) के समांतर है तो वस्तु की माँग की कीमत लोच का मान क्या होगा?

(A) 1

(B) 1 से कम

(C) 1 से अधिक

(D) 0

 

17. उत्पादन से क्या तात्पर्य है?

(A) आगत का निर्गत में रूपांतरण

(B) नई उपयोगिता का सृजन

(C) साधनों की सहायता से वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण

(D) इनमें से सभी

 

18. परिवर्ती साधन के सापेक्ष कुल उत्पाद मे परिवर्तन की दर को क्या कहा जाता है?

(A) औसत उत्पाद

(B) सीमांत उत्पाद

(C) कुल उत्पाद

(D) प्रति इकाई उत्पाद

 

19.उत्पादक कौन होता है?

(A) साधनों की सहायता से वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण करने वाला व्यक्ति

(B) अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए वस्तुओं का उपयोग करने वाला व्यक्ति

(C) वस्तुओं का क्रय और विक्रय करने वाला व्यक्ति

(D) किसी कंपनी का शेयर खरीदने वाला व्यक्ति

 

20. उत्पत्ति के साधनों की 5 इकाइयों के प्रयोग से किसी वस्तु की 24 तथा उत्पत्ति के 6 इकाइयों के प्रयोग से 30 इकाइयों का उत्पादन होता है तो सीमांत उत्पादन का मान क्या होगा?

(A) 24 इकाई

(B) 30 इकाई

(C) 24 इकाई

(D) 6 इकाई

 

21.किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के विक्रय से प्राप्त आगम को क्या कहा जाता है?

(A) औसत आगम

(B) सीमांत आगम

(C) कुल आगम

(D) लाभ

 

22.उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन के साथ किस प्रकार की लागत में परिवर्तन होता है?

(A) कुल स्थिर लागत

(B) अवसर लागत

(C) कुल परिवर्तनशील लागत

(D) इनमें से सभी

 

23.किसी वस्तु का पूर्ति वक्र मूल बिन्दु से गुजरता है तो पूर्ति की कीमत लोच का मान क्या होगा?

(A) 0

(B) 1

(C) 1 से अधिक

(D) 1 से कम

 

24.मान लिया जाए कि एक बाजार में 3 एक जैसे फर्म हैं तथा वस्तु की कीमत 5 रुपये प्रति इकाई पर एक फर्म वस्तु की 50 इकाई की पूर्ति करता है, तो वस्तु की बाजार पूर्ति क्या होगी?

(A) 50 इकाई

(B) 250 इकाई

(C) 15 इकाई

(D) 150 इकाई

25. एक उत्पादक किसी वस्तु की 5 इकाई बेचकर 50 रुपये तथा उसी वस्तु की 6 इकाई बेचकर 70 रुपये प्राप्त करता है तो सीमांत आगम का मान क्या होगा?

(A) 50 रुपये

(B) 70 रुपये

(C) 120 रुपये

(D) 20 रुपये

 

26. लाभ- अलाभ बिन्दु की प्राप्ति होती है, जब

(A) MR तथा MC बराबर होता है।

(B) AR और AC बराबर होता है।

(C) TR और TC बराबर होता है।

(D) TR और MC बराबर होता है।

 

27. अल्पकाल में एक उत्पादक उत्पादन बंद करता है जब कीमत

(A) न्यूनतम AC के बराबर होती है।

(B) न्यूनतम MC के बराबर होती है।

(C) न्यूनतम AVC से अधिक होती है।

(D) न्यूनतम AVC से कम होती है।

 

28. दीर्घकाल में एक पूर्णप्रतियोगी फर्म को किस प्रकार का लाभ प्राप्त होता है?

(A) ऋणात्मक लाभ

(B) असामान्य लाभ

(C) सामान्य

(D) हानि

 

29. एक वस्तु की माँग और पूर्ति वक्र क्रमशः Q = 10 – 2P तथा Q = 5 + 3P है तो साम्य कीमत क्या होगी?

(A) 1

(B) 5

(C) 3

(D) 1.5

 

30.किसी वस्तु की कीमत में 5% की वृद्धि करने से उसकी पूर्ति की मात्रा में 4% की वृद्धि हो जाती है तो पूर्ति की कीमत लोच का मान क्या होगा?

(A) 1.25

(B) 20

(C) 0.8

(D) 0.2

 

31.किसी फर्म के लाभ को इनमें से किसके द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?

(A) TR-TC

(B) TC-TR

(C) TR+TC

(D) TR/TC

 

32. एक फर्म के संतुलन के लिए किस शर्त का पूरा होना आवश्यक है?

(A) MR=MC

(B) MR>MC

(C) MR की ढाल MC की ढाल से अधिक हो

(D) MR<MC

 

33. एक पूर्णप्रतियोगी बजार में वस्तु की संतुलन कीमत में वृद्धि हो सकती है, जब

(A) माँग में कमी होती है।

(B) पूर्ति में वृद्धि होती है।

(C) पूर्ति में कमी होती है।

(D) माँग और पूर्ति में समान दर से वृद्धि होती है।

 

34.श्रम से क्या तात्पर्य है?

(A) कुशल श्रमिकों की संख्या

(B) अकुशल श्रमिकों की संख्या

(C) श्रमिकों की संख्या

(D) एक व्यक्ति के द्वारा किया गया कार्य घंटा

 

35.यदि श्रम का सीमांत उत्पाद MPL तथा वस्तु का मूल्य P है तो श्रम के सीमांत उत्पाद का मूल्य ज्ञात करने का सूत्र है।

(A) Px MPL

(B) P  MP

(C) P + MPL

(D) P - MPL

36. एक एकाधिकारी वस्तु की माँग की लोच एक से अधिक होती है,जब

(A) सीमांत आय शून्य होती है।

(B) सीमांत आय धनात्मक होती है।

(C) सीमांत आय, औसत आय के बराबर होती है।

(D) सीमांत आय ऋणात्मक होती है।

 

37.दीर्धकाल में संतुलनावस्था में एकाधिकार की तुलना में पूर्ण प्रतियोगी बाजार में उत्पादन की मात्रा.............. होती है।

(A) कम

(B) अधिक

(C) शून्य

(D) बराबर

 

38.विभेदीकृत कीमत किस बाजार की विशेषता होती है

(A) पूर्णप्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) एकाधिकृत प्रतियोगिता

(D) अल्पाधिकार

 

39.दीर्घकाल में असामान्य लाभ की प्राप्ति किस बाजार में होती है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) शुद्ध प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(D) स्थानीय बाजार

 

40. एकाधिकार में क्रेताओं की संख्या होती है?

(A) 1

(B) 0

(C) कम

(D) अधिक

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.