HOME SCIENCE MODEL QUESTION PAPER Set-3 झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021-2022) प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 03 कक्षा -12 विषय - गृह विज्ञान समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश: » परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। » इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। » सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। » प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक प्रश्न 1. कठोर साबुन क्या होता है ? उत्तर-कठोर
साबुन वसा और क्षार से बना होता है। इसमें सोडियम सिलिकेट मंड नामक और कुछ रेसिन होते
हैं। यह पर्याप्त भाग नहीं देता है। प्रश्न 2. तौलिये धाने के लिए किस विधि का प्रयोग करते हैं ? उत्तर-तौलिये
धोने के लिए अपमार्जक का प्रयोग करते हैं। ये गन्दगी शीघ्र हटा देते हैं और चिकनर्ट
भी हटा देते हैं। प्रश्न 3. रेडीमेड वस्त्रों की लोकप्रियता के दो कारण लिखें। उत्तर-रेडिमेड
वस्त्रों की लोकप्रियता का पहला कारण है समय की बचत । दूसरे विभिन्न डिजाइनों में उपलब्धता
। प्रश्न 4. वक्र रेखाएँ क्या होती हैं ? उत्तर-ये
घुमावदार तथा गोलाई वाली र…