CLASS-11-HINDI-CORE-MODEL SET-2 खंड
- 'क' (अपठित बोध) निम्नलिखित
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए
- महानगरों
में जो सभ्यता फैली है, वह छिछली और हृदयहीन है। लोगों
के पारस्परिक मिलन के अवसर तो बहुत हो गए हैं, मगर इस मिलन में हार्दिकता नहीं होती,
मानवीय संबंधों में घनिष्ठता नहीं आ पाती। दफ्तर, ट्रामों, बसों, रेलों, सिनेमाघरों,
सभाओं और कारखानों में आदमी हर समय भीड़ में रहता है, मगर इस भीड़ के बीच वह अकेला
होता है। मनुष्यता के लिए जरूरी मनुष्य के भीतर पहले जो
माया, ममता और सहानुभूति के भाव थे, वे अब लापता होते जा रहे हैं। देशों के
बीच की पारस्परिक दूरी अब घट गई है, किंतु आदमी और आदमी के बीच की दूरी बढ़ती जा रही
है। 01.
महानगरों की सभ्यता को हृदयहीन क्यों कहा गया है? A.
सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के कारण B.
माया, ममता और सहानुभूति के भाव के कारण C.
देशों के बीच की पारस्परिक दूरी के कारण D. मानवीय संबंधों में हार्दिकता एवं घनिष्ठता के अभाव के कारण 02.
मनुष्य के भीतर कौन-से भाव लापता होते जा रहे हैं? A.
अकेलापन B.
हृदयहीनता C. सहानुभूति D.
छिछलापन 03.
गद्यांश के लिए सर्वाधिक उपयु…