Class XI Economics Term-1 Important Objective Question Set-4

Class XI Economics Term-1 Important Objective Question

Class XI Economics Important Objective Question

Set-4

1. भारत में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI) हेतु आधार वर्ष है-

(a) 1981

(b) 1982

(c) 1983

(d) 1984

 

2. भारत में शहरी गैर शारीरिक कर्मचारियों हेतु उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1984-85

(b) 1990-91

(c) 1995-96

(d) 2005-06

 

3. भारत में कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1982-83

(b) 1986-87

(c) 1992-93

(d) 1995-96

 

4. निम्न में से किस सूचकांक की सहायता से मुद्रास्फीति का माप किया जाता है-

(a) उपभोक्ता कीमत सूचकाँक

(b) थोक कीमत सूचकाँक

(c) कृषि उत्पादन सूचकाँक

(d) संवेदी सूचकाँक

 

5. भारत अंग्रेजों के शासन से कब स्वतन्त्र हुआ ?

(a) 15 अगस्तं, 1937

(b) 15 अगस्त, 1947

(c) 20 अगस्त, 1948

(d) 15 अगस्त, 1949

 

6. अंग्रेजी शासन से पूर्व भारत किन उद्योगों के उत्कृष्ट केद्र के रूप में सुविख्यात था?

(a) सूती व रेशमी वस्त्र

(b) धातु आधारित शिल्प कलाएँ

(c) बहुमूल्य मणि रत्न आधारित शिल्पकलाएँ

(d) उपर्युक्त सभी

 

7. औपनिवेशिक काल में राष्ट्रीय आय के आकलनकर्त्ताओं में सम्मिलित थे-

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) आर.सी. देसाई

(c) डॉ. वी.के.आर.वी. राव

(d) उपर्युक्त सभी

 

8. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में भारत की कितने प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती थी ?

(a) लगभग 55 प्रतिशत

(b) लगभग 65 प्रतिशत

(c) लगभग 85 प्रतिशत

(d) लगभग 95 प्रतिशत

 

9. औपनिवेशिक काल में भारतीयों का मुख्य व्यवसाय था-

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) सेवा

(d) विदेशी व्यापार

 

10. औपनिवेशिक काल में भारतीय कृषि उत्पादकता की कमी हेतु उत्तरदायी कारण था-

(a) प्रौद्योगिकी का निम्न स्तर

(b) सिंचाई सुविधाओं का अभाव

(c) उर्वरकों का नगण्य अभाव

(d) उपर्युक्त सभी

 

11. टाटा आयरन स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना हुई-

(a) 1901 में

(b) 1907 में

(c) 1917

(d) 1921 में

 

12. औपनिवेशिक काल में निम्न में से कौन-सा कार्यक्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता था-

(a) रेल

(b) विद्युत उत्पादन

(c) संचार

(d) उपर्युक्त सभी

 

13. ब्रिटिश शासन काल में भारतीय निर्यातों में सम्मिलित है-

(a) कपास

(b) नील

(c) पटसन

(d) उपर्युक्त सभी

 

14. भारत में सर्वप्रथम जनगणना हुई-

(a) 1861

(b) 1881

(c) 1901

(d) 1911

 

15. किसी देश की आर्थिक प्रणाली हो सकती है-

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त सभी

 

16. वह कौन-सी आर्थिक प्रणाली है जिसमें सरकार ही विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन सम्बन्धी निर्णय लेती है-

(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) नियोजित अर्थव्यवस्था

 

17. निम्न में किसे बाजार अर्थव्यवस्था कहा जाता है-

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

18. निम्न में से योजना आयोग का अध्यक्ष होता है-

(b) मुख्यमन्त्री

(a) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमन्त्री

(d) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक

 

19, योजना आयोग की स्थापना की गई-

(a) वर्ष 1947 में

(b) वर्ष 1950 में

(c) वर्ष 1955 में

(d) वर्ष 1960 में

 

20. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का लक्ष्य है-

(a) संवृद्धि

(b) आधुनिकीकरण

(c) आत्मनिर्भरता

(d) उपर्युक्त सभी

 

21. वर्ष 1990 में जी.डी.पी. में सेवा क्षेत्र का योगदान था-

(a) 30.5 प्रतिशत

(b)  44.3 प्रतिशत

(c) 60.3 प्रतिशत

(d) 52.32 प्रतिशत

 

22. हरित क्रान्ति की विशेषता है-

(a) उच्च उत्पादकता वाले (HYV) बीजों का उपयोग

(b) रासायनिक उर्वरकों का उपयोग

(c) कीटनाशकों का अधिक उपयोग

(d) उपर्युक्त सभी

 

23. स्वतन्त्रता के समय व्यावसायिक दृष्टि से भारत की अधिकाँश जनसंख्या किस क्षेत्र पर निर्भर थी?

(a) कृषि क्षेत्र पर

(b) उद्योग क्षेत्र पर

(c) सेवा क्षेत्र पर

(d) निर्माण क्षेत्र पर

 

24. कर्वे समिति सम्बन्धित थी-

(a) बड़े उद्योगों से

(b) ग्राम एवं लघु उद्योगों से

(c) कृषि क्षेत्र से

(d) सेवा क्षेत्र से

 

25. भारत में नवीन आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया कब प्रारम्भ हुई ?

(a) वर्ष 1980 से

(b) वर्ष 1985 से

(c) वर्ष 1991 से

(d) वर्ष 2001 से

 

26. भारत में वर्ष 1981 में कौन-सा संकट उत्पन्न हुआ ?

(a) विदेशी ऋणों सम्बन्धी संकट

(b) विदेशी मुद्रा कोष में कमी

(c) आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी

(d) उपर्युक्त सभी

 

27. भारत में सरकार का व्यय, आय से अधिक होने पर वित्त व्यवस्था का स्रोत है-

(a) सरकारी बैंकों से उधार लेना

(b) जनसाधारण से उधार लेना

(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से उधार लेना

(d) उपर्युक्त सभी

 

28. निम्न में से किस संस्था को 'विश्व बैंक' के नाम से जाना जाता है ?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक

(c) विश्व व्यापार संगठन

(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम-संघ

 

29. भारत सरकार द्वारा वर्ष 1991 में विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण लेने पर, भारत सरकार पर क्या शर्तें लगाईं ?

(a) सरकार उदारीकरण करेगी

(b) निजी क्षेत्र पर लगे प्रतिबन्धों को हटाएगी

(c) सरकार सरकारी हस्तक्षेप कम करेगी

(d) उपर्युक्त सभी

 

30. भारत सरकार द्वारा उदारीकरण के अन्तर्गत मुख्य रूप से किस क्षेत्र में सुधार किए गए ?

(a) औद्योगिक क्षेत्रक

(b) वित्तीय क्षेत्रक

(c) व्यापार तथा निवेश क्षेत्रक

(d) उपर्युक्त सभी

 

31. वर्ष 1991 की नीति में कितने उद्योगों को लाइसेन्स अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया ?

(a) 3 उद्योगों को

(b) 5 उद्योगों को

(c) 6 उद्योगों को

(d) 9 उद्योगों को

 

32. नवरत्न कम्पनियों में सम्मिलित है-

(a) इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

(b) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

(c) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

(d) उपर्युक्त सभी

 

33. भारत में नवीन सुधार प्रक्रिया के अन्तर्गत व्यापार नीतियों के सुधार का लक्ष्य था-

(a) आयात और निर्यात पर परिमाणात्मक प्रतिबन्धों की समाप्ति

(b) प्रशुल्क दरों में कटौती

(c) आयातों के लिए लाइसेन्स प्रक्रिया की समाप्ति

(d) उपर्युक्त सभी

 

34. भारत में वर्ष 1992 से 2001 तक कृषि क्षेत्र की समृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 2.3 प्रतिशत

(b) 3.3 प्रतिशत

(c) 4.3 प्रतिशत

(d) 5.3 प्रतिशत

 

35. भारत में वर्ष 1992 से 2001 के मध्य सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर रही-

(a) 6.2 प्रतिशत

(b) 7.2 प्रतिशत

(c) 8.2 प्रतिशत

(d) 9.2 प्रतिशत

 

36. भारत में वर्ष 1992 से 2001 के मध्य उद्योग क्षेत्र की वृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 4.5 प्रतिशत

(b) 6.5 प्रतिशत

(c) 7.5 प्रतिशत

(d) 8.5 प्रतिशत

 

37. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का गठन हुआ-

(a) 1985 में

(b) 1990 में

(c) 1995 में

(d) 2000 में

 

38. वर्ष 1992 से 2001 की अवधि में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 5.6 प्रतिशत

(b) 6.4 प्रतिशत

(c) 7.1 प्रतिशत

(d) 8.1 प्रतिशत

 

39. वर्ष 2004-05 में भारत का विदेशी विनिमय रिजर्व की दृष्टि से कौन-सा स्थान है-

(a) चौथा स्थान

(b) पाँचवाँ स्थान

(c) छठा स्थान

(d) सातवाँ स्थान

 

40. भारत में NSSO के वर्ष 2004-05 के आँकड़ों के अनुसार निर्धनता का अनुपात है-

(a) 18.7 प्रतिशत

(b) 21.8 प्रतिशत

(c) 23.7 प्रतिशत

(d) 26.1 प्रतिशत

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.