Class
XI Economics Important Objective Question
Set-5
1.
निम्न में से निर्धन वर्ग में सम्मिलित हैं-
(a)
गली में काम करने वाले मोची
(b)
मालाएँ गूंथने वाली महिलाएँ
(c)
कागज-कतरन बीनने वाले
(d) उपर्युक्त सभी
2.
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता के लक्षणों में सम्मिलित हैं-
(a)
बुनियादी साक्षरता एवं कौशल से वंचित लोग
(b)
धन के अभाव में अस्वस्थ एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग
(c)
ऋणग्रस्त भूमिहीन मजदूर
(d) उपर्युक्त सभी
3.
ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति का न्यूनतम कितना कैलोरी उपभोग होना चाहिए ?
(a)
2100 कैलोरी
(b)
2300 कैलोरी
(c) 2400 कैलोरी
(d)
3400 कैलोरी
4.
शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति का न्यूनतम कितना कैलोरी उपभोग होना चाहिए ?
(a)
1800 कैलोरी
(b) 2100 कैलोरी
(c)
2400 कैलोरी
(d)
3100 कैलोरी
5.
भारत में योजना आयोग के आँकड़ों के अनुसार वर्ष 1999-2000 में निर्धनता अनुपात था-
(a)
21 प्रतिशत
(b) 26.1 प्रतिशत
(c)
29 प्रतिशत
(d)
36 प्रतिशत
6.
भारत में निर्धनता का कारण है-
(a)
धन के वितरण में असमानता
(b)
बेरोजगारी
(c)
ऋणग्रस्तता
(d) उपर्युक्त सभी
7.
भारत में निर्धनता के कारणों में सम्मिलित नहीं है-
(a)
निम्न पूँजी निर्माण
(b)
जनसंख्या का दबाव
(c) उच्च कृषि उत्पादकता
(d)
आधारिक संरचनाओं का अभाव
8.
स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा चलाए जाने वाला कार्यक्रम है-
(a)
ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम
(b)
प्रधानमंत्री की रोजगार योजना
(c)
स्वर्णजयन्ती शहरी रोजगार योजना
(d) उपर्युक्त सभी
9.
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम पारित किया गया-
(a)
वर्ष 2000 में
(b)
वर्ष 2001 में
(c) वर्ष 2005 में
(d)
वर्ष 2009 में
10.
निर्धनों के खाद्य उपभोग और पोषण स्तर को प्रभावित करने वाला प्रमुख कार्यक्रम है-
(a)
सार्वजनिक वितरण व्यवस्था
(b)
एकीकृत बाल विकास योजना
(c)
मध्यावकाश भोजन योजना
(d) उपर्युक्त सभी
11.
आधारभूत संरचना में सम्मिलित हैं-
(a)
परिवहन
(b)
संचार
(c)
विद्युत पूर्ति
(d) उपर्युक्त सभी
12.
मानव पूँजी निर्माण का स्रोत
(a)
शिक्षा में निवेश
(b)
स्वास्थ्य में निवेश
(c)
कार्य के दौरान प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
13.
वर्ष 2001 में भारत की वास्तविक प्रति व्यक्ति आय थी-
(a)
3687 रुपए
(b)
5353 रुपए
(c)
7321 रुपए
(d) 10306 रुपए
14.
वर्ष 2001 में भारत में अशोधित मृत्यु-दर रही है-
(a)
6.1 प्रति हजार जनसंख्या
(b) 8.1 प्रति हजार जनसंख्या
(c)
10.1 प्रति हजार जनसंख्या
(d)
12.1 प्रति हजार जनसंख्या
15.
वर्ष 2001 में भारत में शिशु मृत्यु-दर कितनी थी ?
(a)
76
(b) 63
(c)
153
(d)
86
16.
विश्व बैंक की रिपोर्ट 'भारत और ज्ञान अर्थव्यवस्था-शक्तियों और अवसरों का सदुपयोग'
के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की प्रतिव्यक्ति आय हो जाएगी-
(a)
1100 अमेरिकी डॉलर
(b)
2200 अमेरिकी डॉलर
(c) 3000 अमेरिकी डॉलर
(d)
4500 अमेरिकी डॉलर
17.
भारत की प्रशासन व्यवस्था में सम्मिलित हैं-
(a)
केन्द्र सरकार
(b)
राज्य सरकार
(c)
स्थानीय निकाय
(d) उपर्युक्त सभी
18.
वर्ष 2002 में भारत में शिक्षा पर सरकारी व्यय, सकल घरेलू उत्पादत्त का कितना प्रतिशत
था ?
(a)
1.34 प्रतिशत
(b) 4.02 प्रतिशत
(c)
6.64 प्रतिशत
(d)
9.74 प्रतिशत
19.
भारत में दिसम्बर, 2002 में सरकार ने किस संविधान संशोधन के तहत 6-14 आयु के बच्चों
के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित किया ?
(a)
81वें संविधान संशोधन के तहत
(b)
83वें संविधान संशोधन के तहत
(c) 86वें संविधान संशोधन के तहत
(d)
91 वें संविधान संशोधन के तहत
20.
वर्ष 2000 में शिक्षा प्राप्त युवाओं में बेरोजगारी की दर रही-
(a)
5.1 प्रतिशत
(b) 7.1 प्रतिशत
(c)
8.1 प्रतिशत
(d)
9.1 प्रतिशत
21.
वर्ष 2000 में भारत में पुरुषों की युवा साक्षरता दर कितनी थी ?
(a)
68.4 प्रतिशत
(b)
85.1 प्रतिशत
(c) 79.7 प्रतिशत
(d)
64.8 प्रतिशत
22.
मानव संसाधनों के विकास का मुख्य घटक है-
(a)
साक्षरता
(b)
स्वास्थ्य
(c)
आधारिक संरचना का विकास
(d) उपर्युक्त सभी
23.
1990 के दशक में कृषि की संवृद्धि दर रही-
(a) 2.3 प्रतिशत
(b)
3.3 प्रतिशत
(c)
3.8 प्रतिशत
(d)
4.6 प्रतिशत
24.
कृषि आगतों में सम्मिलित है-
(a)
बीज
(b)
रासायनिक उर्वरक
(c)
कृषि औजार
(d) उपर्युक्त सभी
25.
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को साख की आवश्यकता पड़ती है-
(a)
कृषि आगतों को क्रय करने हेतु
(b)
पारिवारिक निर्वाह खर्च एवं गैर कृषि कार्यों हेतु
(c)
भूमि सुधार हेतु
(d) उपर्युक्त सभी
26.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a)
वर्ष 1976 में
(b)
वर्ष 1979 में
(c) वर्ष 1982 में
(d)
वर्ष 1991 में
27.
'हरित क्रान्ति' का सम्बन्ध है-
(a) कृषि क्षेत्र से
(b)
उद्योग क्षेत्र से
(c)
सेवा क्षेत्र से
(d)
उपर्युक्त में से कोई नहीं
28.
ग्रामीण बैंकों की संस्थागत संरचना में सम्मिलित संस्था है-
(a)
व्यापारिक बैंक
(b)
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c)
सहकारी तथा भूमि विकास बैंक
(d) उपर्युक्त सभी
29.
कृषि विपणन में सुधार करने हेतु किए गए सरकारी उपायों में सम्मिलित है-
(a)
बाजारों का नियमन करना
(b)
आधारिक संरचना का विकास करना
(c)
सहकारी विपणन व्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी
30.
कृषि साख के गैर संस्थागत स्रोतों में सम्मिलित हैं-
(a)
साहूकार
(b)
ग्रामीण व्यापारी
(c)
अमीर किसान एवं सम्बन्धी
(d) उपर्युक्त सभी
31.
सकल घरेलू उत्पाद का तात्पर्य है-
(a)
एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं का मौद्रिक मूल्य
(b)
एक वर्ष में उत्पादित सभी सेवाओं का मौद्रिक मूल्य
(c) एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं का मौद्रिक मूल्य
(d)
उपर्युक्त में से कोई नहीं
32.
वर्ष 1999-2000 में देश की कुल श्रम शक्ति का आकार अथवा श्रमिक जनसंख्या अनुपात था-
(a)
29.5 प्रतिशत
(b) 39.5 प्रतिशत
(c)
49.5 प्रतिशत
(d)
59.5 प्रतिशत
33.
वर्ष 1999-2000 में देश में ग्रामीण क्षेत्र का श्रमिक जनसंख्या अनुपात था-
(a)
41.7 प्रतिशत
(b)
37.5 प्रतिशत
(c) 49.3 प्रतिशत
(d)
53.2 प्रतिशत
34.
दूसरे के खेतों पर अनियमित रूप से कार्य कर रहे मजदूर को शामिल किया जाएगा-
(a)
स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में
(b) अनियत मजदूरी वाले श्रमिक वर्ग में
(c)
नियमित वेतनभोगी श्रमिक वर्ग में
(d)
बेरोजगार वर्ग में
35.
भारत में सर्वाधिक श्रमिक वर्ग किस वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
(a) स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में
(b)
नियमित वेतनभोगी वर्ग में
(c)
अनियत मजदूरी वाले श्रमिक वर्ग में
(d)
सेवा क्षेत्र में लगे श्रमिक वर्ग में
36.
एक सरकारी विद्यालय का अध्यापक शामिल होगा-
(a)
स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में
(b) नियमित वेतनभोगी वर्ग में
(c)
अनियत मजदूरी वाले वर्ग में
(d)
उपर्युक्त में से कोई नहीं
37.
अर्थव्यवस्था को क्षेत्रक के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है-
(a)
प्राथमिक क्षेत्रक
(b)
द्वितीयक क्षेत्रक
(c)
सेवा क्षेत्रक
(d) उपर्युक्त सभी
38.
भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम बल किस क्षेत्रक में लगा हुआ है-
(a) प्राथमिक क्षेत्रक में
(b)
द्वितीयक क्षेत्रक में
(c)
सेवा क्षेत्रक में
(d)
उपर्युक्त में से कोई नहीं
39.
भारत में वर्ष 1999-2000 में श्रम शक्ति का लगभग कितने प्रतिशत भाग प्राथमिक क्षेत्रक
में लगा हुआ है-
(a)
40.4 प्रतिशत श्रम बल
(b)
50.4 प्रतिशत श्रम बल
(c) 60.4 प्रतिशत श्रम बल
(d)
70.4 प्रतिशत श्रम बल
40.
द्वितीयक क्षेत्रक में सम्मिलित है-
(a)
विनिर्माण
(b)
विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति
(c)
निर्माण कार्य
(d) उपर्युक्त सभी