Set-6
1. अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा
के जन्मदाता थे-Welfare related definition of economics was propounded by:
(a) मार्शल (Marshall)
(b) पीगू (Pigou)
(c) जे. बी. से (J. B. Say)
2. सारणी के प्रारूप हैं- Format of a
table is:
(a) सारणी संख्या (Table Number)
(b) शीर्षक (Title)
(c) मुख्य टिप्पणी (Hend Note)
(d) इनमें से सभी (All of these)
3. प्राथमिक आँकड़े होते हैं- Primary
data are :
(a) प्रकाशित औंकड़े (Published Data)
(b) अनुसन्धानकर्ता द्वारा एकत्रित आँकड़े
(Data Collected by Researcher)
(c) a तथा b दोनों (a and b both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
4. एक अच्छा न्यादर्श हमेशा आधारित होता है-
A good sample always based on:
(a) दैव निदर्शन पर (Random Sampling )
(b) स्तरित निदर्शन पर (Stratified
Sampling )
(c) समूह निदर्शन पर (Cluster Sampling )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
5. वर्गीकरण सूचित करता है-
Classification indicate:
(a) समंकों की समानता (Uniformity of
data)
(b) समंकों की असमानता (Disuniformity of
data)
(c) दोनों (Both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
6. पंक्तियों और स्तम्भों के रूप में समंकों
की क्रमबद्ध व्यवस्था कहलाती है- An orderly arrangement of data in rows and
columns are called:
(a) सारणीयन (Tabulation)
(b) वर्गीकरण (Classification)
(c) अनुसन्धान ( Investigation)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
7. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है
- Diagrammatic presentation of data is known as:
(a) संकलन (Collection )
(b) व्यवस्थितीकरण (Organisation)
(c) प्रस्तुतीकरण (Presentation)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
8. किसी पाई चार्ट के केन्द्र पर कुल कोण होता
है- The total angle at the centre of a pie chart is:
(a) 180°
(b) 270°
(c) 360°
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
9. एक ओजाइव वक्र की सहायता से हम ज्ञात करते
हैं- With the help of an ogive curve, we find :
(a) समान्तर माध्य (Arithmetic Mean )
(b) बहुलक (Mode)
(c) मध्यका (Median)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
10. 1, 3, 5, 7, 9 का अंक गणितीय माध्य होगा-
The arithmetic mean of 1, 3, 5, 7, 9 will be :
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
11. आधार वर्ष में सूचकांक का मूल्य क्या होता
है? What is the value of index in base year?
(a) 1
(b) 0
(c) 100
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
12. फिशर का सूत्र किस औसत पर आधारित है ?
On which average Fisher's formula is based?
(a) समान्तर माध्य (Arithmetic Mean)
(b) गुणोत्तर माध्य (Geometric Mean)
(c) हरात्मक माध्य (Harmonic Mean)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
13. प्रमाण विचलन गुणांक का सूत्र है- The formula of coefficient of standard deviation is :
14. गुणात्मक मापन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त
औसत है- The most suitable average for qualitative
(a) समान्तर माध्य (Arithmetic Mean)
(b) माध्यिका (Median)
(c) बहुलक (Mode)
(d) ज्यामितीय माध्य (Geometric Mean)
15. एक अच्छे औसत के गुण होते हैं-
Essential quality of a good average is:
(a) स्पष्ट एवं स्थिर परिभाषा (Clear and
stable definition )
(b) सरलता (Simplicity)
(c) निरपेक्ष संख्या (Absolute Number)
(d) इनमें से सभी (All of these )
16. कृषि क्रियाएँ किस क्षेत्र से सम्बन्धित
हैं? To which sector agriculture activities are associated :
(a) प्राथमिक (Primary)
(b) द्वितीयक ( Secondary )
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
(c) तृतीयक ( Tertiary)
17. राष्ट्रीय योजना आयोग की नियुक्ति की गई-
The National Planning Commission was appointed in:
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1951
18. देश की लगभग कितनी आबादी कृषि क्षेत्र
से आजीविका प्राप्त करती है ? How much population of the Country gets livelihood
from agriculture ?
(a) आधी (Half)
(b) एक-तिहाई (One third)
(c) दो-तिहाई (Two-third)
(d) तीन चौथाई (Three-fourth)
19. भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित हुई
? When was the first industrial policy of India announced?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1950
(d) 1956
20. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद कितने वर्षों
में भारत का विदेशी व्यापार शेष अनुकूल दशा में रहा है? After independence in how
many years India had favourable balance of trade situation?
(a) दो (Two )
(b) तीन (Three)
(c) चार (Four)
(d) छः (Six)
21. भारत में आर्थिक सुधारों का प्रारम्भ किया
गया- Economic reform in India was started in:
(a) 1951
(b) 1985
(c) 1991
(d) 2001
22. गरीबी का दुश्चक्र किसने दिया ?
(a) दादाभाई नौरोजी (Dada Bhai Nauroji)
(b) लकड़ावाला (Lakadawala)
(c) आर्थर लुईस (Arthur Lewis )
(d) रैगनार नर्कसे (Ragnar Nurkse )
23. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस
वर्ष हुई ? In which year Regional Rural Banks was constituted ?
(a) 1969
(b) 1971
(c) 1975
(d) 1980
24. मानवीय साधनों के विकास के लिए आवश्यकता
है- The development of human capital requires :
(a) अनुशासन की (Discipline )
(b) सच्चाई की ( Truthfulness )
(c) शिक्षा की (Education )
(d) नैतिकता की (Morality )
25. वास्तविक श्रम शक्ति की माप है- The
measurement of real labour force is :
(a) कार्य बल (Work Force)
(b) श्रम बल (Labour Force)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त कोई नहीं (None of the
above)
26. स्फीति से लाभान्वित होता है-
........ is profited by inflation :
(a) उपभोक्ता (Consumers )
(b) विनियोक्ता (Investor )
(c) उत्पादक (Producer )
(d) श्रमिक (Labourer)
27. कृषि अवशिष्ट किस ऊर्जा का स्रोत है?
Agriculture waste is the source of which energy?
(a) वाणिज्यिक (Commercial)
(b) गैर - वाणिज्यिक (Non-commercial)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त कोई नहीं (None of the
above)
28. यातायात किस प्रकार की आधारिक संरचना का
अंग है? To which type of infrastructure, transport is related ?
(a) आर्थिक (Economic)
(b) सामाजिक (Social)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त कोई नहीं (None of the
above)
29. भौतिक पर्यावरण में सम्मिलित है-Physical
environment includes:
(a) भूमि (Land)
(b) जल (Water)
(c) वायु (Air )
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
30. सतत् विकास की शर्त है-- The
essential condition for sustainable growth is
(a) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
(Protection of Natural Resources)
(b) प्रदूषण रहित विकास (Pollutionless
Growth)
(c) जीवन गुणवत्ता (Quality of Life)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
31. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का स्वरूप है-
The nature of Pakistan's economy is :
(a) पूँजीवादी (Capitalist)
(b) समाजवादी (Socialist)
(c) मिश्रित (Mixed)
(d) साम्यवादी (Communist)
32. विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला देश है-The
country having maximum population in the world is :
(a) भारत (India)
(b) चीन (China)
(c) पाकिस्तान (Pakistan )
(d) जापान (Japan)
33. 2001 की जनगणना में महिला श्रमिकों की
प्रतिशत दर थी लगभग- The approx, percentage of woman labour in 2001 census is :
(a) 15%
(b) 25%
(c) 35%
(d) 40%
34. उत्पादन में सक्रिय घटक है- Active
factor in production is:
(a) मानव पूँजी (Human Capital)
(b) भौतिक पूँजी (Physical Capital)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त कोई नहीं (None of the
above)
35. कृषि उपकरण के लिए लिया गया ऋण प्राय:
किस वर्ग में आता है ? In which category the loan taken for buying agriculture
equipment is generally put ?
(a) अल्पकालीन ऋण (Short-term Loan)
(b) दीर्घकालीन ऋण (Long-term Loan)
(c) मध्यकालीन ऋण (Medium-term Loan)
(d) उपर्युक्त कोई नहीं (None of the
above)
36. आय की असमानता एवं वितरण का सम्बन्ध किससे
है ?With which disparity of income and its distribution are associated?
(a) निरपेक्ष निर्धनता (Absolute Poverty)
(b) सापेक्ष निर्धनता (Relative Poverty)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त कोई भी नहीं (None of the above)
37. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया
गया ? Which component was included in new economic policy?
(a) उदारीकरण (Liberalisation)
(b) निजीकरण (Privatisation)
(c) वैश्वीकरण (Globalisation)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
38. देश में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) मॉडल
किस देश के मॉडल को ध्यान में रखकर अपनाया गया ? Which country's model became the
basis of adopting Special Economic Zone (SEZ) model in India?
(a) कोरिया (Korea)
(b) जापान (Japan)
(c) चीन (China)
(d) अमेरिका (America)
39. उद्योग (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित
किया गया ? When was the Industries (Development & Regulation) Act Passed ?
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1954
40. हरित क्रान्ति में सम्मिलित हैं-
Green Revolution includes:
(a) उन्नत बीज (HYV)
(b) कृषि यन्त्रीकरण (Mechanisation of
Agriculture)
(c) रासायनिक उर्वरक (Chemical
Fertiliser)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)