केन्द्रीय आर्थिक समस्याएँ (Central Economic Problems)
केन्द्रीय आर्थिक समस्याएँ (Central Economic Problems)
केन्द्रीय आर्थिक समस्याएँ (Central Economic Problems)
प्रत्येक परिवार की आय सदैव सीमित होती है । एक परिवार अपनी
सीमित आय का प्रयोग आवश्यकता को सन्तुष्ट करने वाली किसी भी वस्तु या सेवा को
खरीदने के लिए कर सकता है । इसी प्रकार प्रत्येक समाज अपने सीमित साधनों अर्थात्
भूमि ,
श्रम , पूँजी
तथा उद्यम का प्रयोग विभिन्न प्रकार की वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन करने के लिए
कर सकता है । यह ध्यान रखना चाहिए कि परिवार तथा समाज दोनों के ही साधन सीमित होते
हैं इसलिए यदि इनका प्रयोग एक वस्तु की प्राप्ति या उत्पादन के लिए किया जायेगा तो
किसी दूसरी वस्तु का त्याग करना पड़ेगा । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तथा समाज को अपनी
आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव करना पड़ता है कि वह अपने सीमित साधनों
का प्रयोग कौन - सी वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन करने के लिए करे तथा कौन - सी
वस्तुओं तथा सेवाओं का त्याग कर दे ? (The income of each family is always limited. A family can use
its limited income to buy any goods or services that satisfy the need.
Similarly, every society can use its limited resources i.e. land, labour,
capital and enterprise to produce different types…