Hawtrey's Pure Monetary Theory
Hawtrey's Pure Monetary Theory
व्यापार - चक्र के सिद्धान्त ( Theories of
Business Cycle) व्यापार
- चक्र का अध्ययन एक जटिल विषय है , क्योंकि यह अनेक कारणों से प्रभावित होता है और सम्पूर्ण
अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है । व्यापार - चक्र के कारणों की व्याख्या के सम्बन्ध
में अनेक सिद्धान्त प्रतिपादित किये जा चुके हैं । ये सिद्धान्त मुख्य रूप से दो
प्रकार के हैं :- ( 1) बाह्य
सिद्धान्त ( External Theories), तथा
( 2)
आन्तरिक सिद्धान्त ( Internal Theories) । बाह्य एवं आन्तरिक सिद्धान्त बाह्य
सिद्धान्त व्यापार चक्र के बहिर्जनक कारणों ( Exogenous Factors) की व्याख्या करते हैं । स्टेनले
जेवन्स ( Stanley Jevons) ने बताया था कि कुछ काल के बाद सूर्य के धरातल पर कुछ धब्बे
( Sun
spots) बढ़ जाते हैं , जिनके परिणामस्वरूप वर्षा होती है , और इसका कृषि उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है जिससे व्यापार भी
प्रभावित होता है । व्यापार - चक्र के कुछ अन्य बहिर्जनक कारण भी हो सकते हैं , जैसे:- युद्ध , क्रान्तियाँ , राजनीतिक घटनाएँ , जनसंख्या की वृद्धि - दर , स्वर्ण की खोज , नये क्षेत्र और साधनों की खोज तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी आविष्कार
व सुधार । शुम्पीटर का नव - प्रवर…