Class XII HINDI (CORE) Term - 1 Exam. 2022 Class XII
HINDI (CORE) Term-1 Exam. आत्मपरिचय, दिन जल्दी-जल्दी ढलता है -हरिवंश राय
बच्चन 1. संसार के
लोग पृथ्वी पर क्या जोड़ते हैं? (a) धर्म (b) मोक्ष (c) अर्थ (d) काम 2. कवि कैसे संसार को
ठुकराता है? (a) ईमानदार (b) सत्यनिष्ट (c) कर्मशील (d) वैभवशाली 3. कवि उन्माद
में क्या लिए फिरता है? (a) अवसाद (b) अहसास (c) अहसान (d) अवसर 4. एक गीत
कविता में कवि ने समय को कैसा माना है? (a) स्थिर (b) परिवर्तनशील (c) तीव्र (d) उग्र 5. "दिन
जल्दी-जल्दी ढलता है' कविता में कवि हताश और दुखी क्यों है? (a) पत्नी
से तलाक होने के कारण (b) प्रियतमा
की निष्ठुरता के कारण (c) संतान
सुख से वंचित होने के कारण (d) परिवार से बिछुड़ने के कारण