वार्षिक वेतन वृद्धि सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
सभी
को नमस्कार, drgp82 ब्लॉग में आपका स्वागत है। सभी सरकारी सेवक को साल में
एक बार Increment ( वार्षिक वेतन वृद्धि) मिलता है। क्या आपको इस साल का इंक्रीमेंट
मिला। यह हम कैसे जानेंगे? और यदि इस साल इंक्रीमेंट मिला तो उसका सर्टिफिकेट को कैसे
डाउनलोड करेंगे। इसी की जानकारी आप मित्रों को इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर रहा हूं
वार्षिक वेतन वृद्धि के नियम
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के व्यय विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 31 जुलाई, 2018 के अनुसार केंद्रीय सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियमावली 2016 के नियम 10 में यह प्रावधान है कि छठे वेतन आयोग की वेतन संरचना में वेतन वृद्धि की 1 जुलाई की तारीख के प्रावधान के स्थान पर प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि की दो तारीख होंगी अर्थात 1 जनवरी और 1 जुलाई। इस नियम में यह भी प्रावधान है कि कर्मचारी नियुक्ति, पदोन्नति अथवा वित्तीय उन्नयन की तारीख के आधार पर 1 जनवरी को अथवा 1 जुलाई को केवल एक वार्षिक वेतन वृद्धि का हकदार होगा।
Read Know : झारखंड में अवस्थित +2 विद्यालयों की सूची
केंद्रीय
सिविल सेवा (संशोधन वेतन) 2016 के नियम 10 के उप नियम 2 के अंतर्गत यह प्रावधान है
कि 1 जुलाई 2016 को वेतन वृद्धि प्राप्त करने के पश्चात अगली वेतन वृद्धि 1 जुलाई
2017 को प्राप्त होगी।
इससे
पूर्व छठे वेतन आयोग में यह व्यवस्था थी कि वार्षिक वेतन वृद्धि एक समान रूप से प्रत्येक
वर्ष 1 जुलाई को स्वीकार्य होती थी, बशर्ते की कर्मचारी द्वारा छह माह की सेवा पूर्ण
कर ली गई हो। तत्पश्चात, अगली वेतन वृद्धि 12 माह की अवधि के बाद ही दी जाती थी।
Read Know : महीने के तीसरे शनिवार को अवकाश के लिए अधिसूचना जारी
इसीलिए केंद्रीय सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियमावली 2016 के नियम 10 को संशोधित करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी कर्मचारी को 1 जनवरी या 1 जुलाई को पदोन्नत किया जाता है या वित्तीय उन्नयन प्रदान किया जाता है जिसमें एम. ए. सी. पी. स्कीम के तहत वित्तीय उन्नयन भी शामिल है तो वेतन निर्धारण के समय उस पद, जिस पर पदोन्नति दी जाती है, के लिए लागू लेवल में पहली वेतन वृद्धि अगली 1 जुलाई या 1 जनवरी, जैसी भी स्थिति हो, को प्राप्त होगी बशर्ते कि छह माह की सेवा अवधि पूरी हो तथापि इसके बाद अगली वेतन वृद्धि 1 वर्ष पूरा होने के बाद ही प्राप्त होगी।
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के निम्नलिखित चरण है
1. सबसे पहले हम HRMS को अपने ब्राउज़र में ओपन करेंगे।
HRMS OPEN करने के लिए, दिये गये लिंक पर जाऐ। 10 मिनट के Timer के बाद आप HRMS के साईट पर पहुंच जाएंगे।
HRMS OPEN करे👇
2.
Open करने के बाद अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर HRMS को खोलेंगे।
3. अगले चरण में हम My Profile पर जाएंगे।
4.
My Profile Open हो जाने के बाद View Service Book Attachments पर क्लिक करेंगे।
5. अगले चरण में आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते
हैं।
6. यदि आप को नहीं समझ में आया तो दिए गए लिंक से वीडियो
देखकर समझ सकते हैं और सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं धन्यवाद।
अगर
आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करें, और हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट
सेक्शन में देना न भूलें। आपकी एक प्रतिक्रिया हमें और अच्छे ट्यूटोरियल लिखने के
लिए प्रेरित करती है