Jac Board Class 12 Hindi Elective Term 2 Exam.2022 Answer key
Jac Board Class 12 Hindi Elective Term 2 Exam.2022 Answer key Group
- A खण्ड-क (अपठित बोध) 1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : 2 +
2 + 2 = 6 एकांत
ढूँढ़ने के कई सकारात्मक कारण हैं । एकांत की चाह किसी घायल मन की आह भर नहीं, जो
जीवन के काँटों से बिंध कर घायल हो चुका है, एकांत सिर्फ उसके लिए शरण मात्र नहीं
। यह उस इंसान की ख्वाइश भर नहीं, जिसे इस संसार में फेंक दिया गया हो और वह फेंक
दिये जाने की स्थिति से भयभीत होकर एकांत ढूँढ़ रहा हो । हम जो एकांत में होते
हैं, वही वास्तव में होते हैं । एकांत हमारी चेतना की अंतर्वस्तु को पूरी तरह
उघाड़ कर रख देता है । अंग्रेजी का एक शब्द है 'आइसोनोफिलिया' । इसका
अर्थ है अकेलेपन, एकांत से गहरा प्रेम । पर इस शब्द को गौर से समझें तो इसमें अलगाव की एक परछाईं भी दिखती है । एकांत प्रेमी हमेशा ही
अलगाव की अभेद्य दीवारों के पीछे छिपना चाह रहा हो, यह जरूरी नहीं । एकांत की अपनी
एक विशेष सुरभि है और जो भीड़ के अशिष्ट प्रपंचों में फंस चुका हो, ऐसा मन कभी
इसका. सौंदर्य नहीं देख सकता । (क) एकांत हमारे जीवन के लिए क्यों आवश्यक है ? उत्तर:
स्वयं को जानने के लिए (ख) 'आइसोनोफिलिया' का क्या अ…