1. जब दो वस्तुओं के
बीच माँग आड़ी मूल्य लोच शून्य हाती है, तो वस्तुएँ -
(a) पूरक होती है
(b) स्वतन्त्र होती है
(c) प्रतिस्थापन्न होती है
(d) विलासिता की वस्तुएँ होती है
उत्तर. (b)
2. निम्नलिखित वक्रों
में से कौन-से सामान्यत: U आकार के होते हैं?
(1) औसत लागत वक्र
(2) औसत परिवर्तनीय लागत वक्र
(3) सीमान्त लागत वक्र
(4) औसत स्थिर लागत वक्र
कूट :
(a) 1 तथा 3
(b) 1, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा
3
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. (c)
3. फर्म का औसत लागत
वक्र होगा -
(a) परवलय
(b) वृत्ताकार
(c) सीधी रेखा
(d) आयतीत अतिपरवलय
उत्तर. (d)
4. बाजार के स्थिर
संतुलन हेतु माँग वक्र का ढ़ाल -
(a) पूर्ति वक्र के ढाल के बराबर
होना चाहिए
(b) पूर्ति वक्र के ढ़ाल से कम होनना
चाहिए
(c) पूर्ति वक्र के ढाल से अधिक होना
चाहिए
(d) कीमत की किसी सीमा से अकि तथा
किसी दूसरी सीमा में कम होना चाहिए
उत्तर. (a)
5. सीमान्त उपयोगिता
के विचार को विकसित किया
(a) स्टेनले जेवन्स ने
(b) शमस माल्थस ने
(c) डेविड रिकार्डो ने
(d) अल्फ्रेड मार्शल ने
उत्तर. (d)
6. परिवर्तनीय साधन का
औसत उत्पादन अधिकतम होता है
(a) जब कुल उत्पादन अधिकतम हो
(b) जहाँ कुल उत्पादन वक्र पर
नति-परिवर्तन बिन्दु हो
(c) जहाँ मूल बिन्दु से गुजरने वाली
रेखा कुल उत्पादन वे को स्पर्श करें
(d) जहाँ सीमान्त उत्पाद अधिकतम हो
उत्तर. (c)
7. गिफिन वस्तु के
वस्तु के लिए निम्न में से कौन-से कथन सत्य है? उत्तर नीचे दिये गये कूट की सहायता
से दीजिए –
(1) प्रतिस्थापन-प्रभाव का चिन्ह
ऋणात्मक होता है
(2) प्रतिस्थापन-प्रभाव का चिन्ह
घनात्मक होता है।
(3) आय प्रभाव का चिन्ह ऋणात्मक होता
है।
(4) आय प्रभाव का चिन्ह घनात्मक होता
है।
कूट :
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1 और 4
उत्तर. (d)
8. साधनों के न्यून्तम
लागत वाले संयोग रखने वाले फर्म को कहा जाता है –
(a) प्रतिनिधि फर्म
(b) अनुकूलमत फर्म
(c) साम्य फर्म
(d) सीमान्त फर्म
उत्तर. (b)
9. जब औसत आगम वक्र पर
माँग की लोच इकाई होती है? तो सीमान्त आगम का मान होता है
(a) MR=AR
(b) ME = 20 (अनन्त)
(c) MR>AR
(d) MR=0
उत्तर. (d)
10. यदि औसत आगम के लिए A लिखा जाय, सीमान्त आगम के लिए M लिखा जाय और e मांग की लोच हो तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
(a) `A=M\frac{e-1}e`
(b) `M=A\frac{e-1}e`
(c) `M=A\frac e{e-1}`
(d) `e=\frac M{AM}`
उत्तर. (b)
11. नीचे दिये आरेख
में फर्म का अल्पकालीन सन्तुलन प्रदर्शित है।
उत्पादन का पूर्ति वक्र किस रेखा खण्ड द्वारा प्रदशित होगा?
(a) E-AC
(b) ME-MC
(c) E-MC
(d) EQ
उत्तर. (b)
12. एक वस्तु के
सन्दर्भ में सरल बाजार सन्तुलन मॉडल का अवलोकन करें जिसमें
(1) माँग कीमत तथा आय पर निर्भर करती
है।
(2) पूर्ति कीमत पर निर्भर करती है।
(3) माँग-पूर्ति : बाजार सन्तुलन
हेतु शर्त है।
तब निम्नलिखित में से कौन एक कथन
सत्य है?
(a) बाजार सन्तुलन निर्धारित नहीं
किया जा सकता है
(b) अद्वितीय बाजार सन्तुलन स्थापित
होगा
(c) बाजार सन्तुलन की एक से अधिक
स्थितियाँ होगी
(d) बाजार में बिल्कुल भी आपूर्ति
नहीं होगी
उत्तर. (c)
13. बिक्री कर का कर
भार –
(a) क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच
बराबर-बराबर बँट जाता है
(b) क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच
वस्तु की पूर्ति लोच और माँग के अनुपात में बट जाता है
(c) क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच
वस्तु की मांग लोच और पूर्ति लोच के अनुपात में बट जाता है
(d) केवल क्रेताओं पर पड़ता है
उत्तर. (c)
14. लाभ अधिकतम होगा
जब, कुल आगम वक्र का ढाल
(a) कुल लागत वक्र ढ़ाल से अधिक हो
(b) कुल लागत वक्र के ढ़ाल के बराबर
हो
(c) कुल लागत वक्र के ढ़ाल से कम हो
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर. (b)
15. शुद्ध एकाधिकार
में निहित है कि इसके उत्पादन की माँग की आड़ी लोच हो
(a) इकाई
(b) इकाई से अधिक पर अनन्त से कम
(c) शून्य
(d) अनन्त
उत्तर. (c)
16. स्थिर लागते वे
लागते होती है
(a) जिन पर उत्पादकता ह्मसमान प्रतिफल
लागू होता है
(b) जिन्हें सीमान्त लागत आकलन में
समाहित किया जाता है
(c) जिनका उत्पादन वृद्धि से सम्बन्ध
नहीं होता है
(d) जो प्रतियोगिता फर्म में
अन्तर्निहित होती है
उत्तर. (c)
17. एकाधिकारी फर्म का
माँग वक्र
(a) पूर्णतया लोचदार होता है
(b) पूर्णतया बेलाचदार होता है
(c) सीमान्त आगम वक्र के सम्पाती
होता है।
(d) शुद्ध 'तिस्पद्धा वाली फर्म के
मांग वक्र से कम लोचदार होता है ।
उत्तर. (d)
18. उत्पादन नि: शेषण
प्रमेय उपलक्षित करता है।
(a) पैमाने के स्थिर प्रतिफल
(b) पैमाने का बृद्धिमान प्रतिफल
(c) पैमाने का ह्रसमान प्रतिफल
(d) प्रतिफल की उत्पादन के पैमाने से
तटस्थता
उत्तर. (a)
19. केवल एक विशिष्ट
उपयोग में आने वाले उत्पादन के साधन की अवसर लागत-
(a) अनन्त होती है
(b) बहुत अधिक होती है
(c) बहुत कम होती है
(d) शून्य होती है
उत्तर. (d)
20. यदि उत्पादन के दो
साधन पूर्ण प्रतिस्थापनीय हो तो प्रतिस्थापन - लोच होगी
(a) अनन्त
(b) अधिक
(c) एक
(d) शून्य
उत्तर. (a)
21. व्यष्टि : आर्थिक
अध्ययन करता है कि एक स्वतन्त्र सह-सोद्यमी अर्थव्यवस्था किस प्रकार निर्धारित
करता है?
(a) वस्तुओं के मूल्य
(b) सेवाओं के मूल्य
(c) आर्थिक साधनों के मूल्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. (d)
22. बर्गसन 'मापदण्ड'
सम्बन्धि है।
(a) कल्याण अर्थशास्त्र से ह
(b) श्रम अर्थशास्त्र से
(c) विकास अर्थशास्त्र से मर
(d) अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र से
उत्तर. (a)
23. ऊँची मजदूरी पर
श्रम का पूर्ति वक्र कभी-कभी पीछे की ओर मुड़ सकता है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है।
(a) यह विचार काल्पनिक है तथा
वास्तविक से परे है।
(b) यह केवल अल्पकाल में ही सत्य
होता है
(c) इसका अर्थ यह है कि ऊँची मजदूरी
दर पर आय प्रभाव ऋणात्मक हो जाता है।
(d) इसका अर्थ है कि ऋणात्मक
आय-प्रभाव प्रतिस्थापन प्रभाव से अधिक हो जाता है
उत्तर. (d)
24. एफ.एच. नाइट की
'अनिश्चितता' की अवधारणा के संबंध में निम्न कथन सही नहीं है?
(a) इसमें सभी प्रकारर की जोखिमें
आती है
(b) इसमें केवल वे जोखिम आती है
जिनका सांख्यिकीय अनुमान नहीं लगाया जा सकता
(c) इसमें केवल ऐसी जोखिमें आती है,
जो प्रावैगिक दशाओं में ही उत्पन्न होती है
(d) यह अवधारणा सामान्य लाभपर लागू
नहीं होती
उत्तर. (b)
25. यदि मांग फलन Pq
= 60 दिया हुआ हो जहाँ P कीमत को तथा q मात्रा को दर्शाता है, तो कीमत P = 6 पर
माँग की लोच होगी
(a) 0
(b) +1
(c) -1
(d) -a
उत्तर. (b)
26. कॉब-डगलस उत्पादन
फलन के घातांक मापक है
(a) आगम गहनता का
(b) आगतों की उत्पादन - लोच का
(c) उत्पादन के साधनों का उत्पादन
में अंशदान का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. (d)
27. योग-प्रमेय
सन्तुष्ट होती है
(a) सभी उत्पादन फलनों द्वारा
(b) केवल समांग उत्पादन फलनों द्वारा
(c) केवल रैखिक उत्पादन फलनों द्वारा
(d) केवल रैखिक तथा समांग उत्पादन
फलनों द्वारा
उत्तर. (d)
28. कपटपूर्ण
अल्पाधिकार में
(a) केवल अनकहे समझौता किये जाते है
(b) केवल लिखित समझौता किये जाते है
(c) प्रत्येक विक्रेता कीमत अग्रणी
होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (a)
29. सामान्यतः मांग की
रेखा
(a) बायें से दाहिने ओर उपर बढ़ती है
(b) बाये से दाहिने ओर नीचे गिरती है
(c) अतिपरवलय होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (b)
30. एंजिल का नियम
निम्न में से किसकी व्याख्या करता है?
(a) मांग की धनात्मक आय लोच की
(b) माग को ऋणात्मक आय लांच का
(c) मांग की शून्य आय लोच की
(d) ऊंची मांग की आड़ी लोच की
उत्तर. (a)
31. आय तथा
प्रतिस्थापन प्रभावों की व्याख्या के लिए 'लागत अन्तर' विधि अनुपालन
निम्नलिखित
अर्थशास्त्रियों में किसने किया है?
(a) सर जॉन हिक्स
(b) स्लूटस्की
(c) पॉल ए. सैम्पुल्सन
(d) आर.जी.डी. एलन
उत्तर. (b)
32. पूर्ण एवं अपूर्ण
प्रतियोगिता में अन्तर दर्शाता है
(a) AR
(b) MR
(c) AC
(d) MC
उत्तर. (a)
33. "अर्थशास्त्र
एक सिद्धान्त की अपेक्षा एक पद्धति है।" यह विचार किसने व्यक्त किया है? –
(a) मार्शल
(b) हिक्स
(c) कीन्स
(d) मिला
उत्तर. (c)
34. निम्न में से कौन
विकुचित मांग वक्र परिकल्पना का प्रतिपादक है?
(a) कर्नो
(b) एजवर्थ
(c) स्वीजी
(d) चेम्बरलिन
उत्तर. (c)
35. एकाधिकारिक
प्रतियोगिता का लक्षण ऐसे विक्रेताओं को अधिक संख्या का होना है।
(a) स्वतन्त्र व्यवहार करते है तथा
समांग वस्तुओं का उत्पादन करते हैं
(b) स्वतन्त्र व्यवहार करते हैं तथा
असमांग वस्तुओं का उत्पादन करते है
(c) परस्पर निर्भर है तथा असमांग
वस्तुओं का उत्पादन करते हैं
(d) परस्पर निर्भर है तथा असमांग
वस्तुओं का उत्पादन करते हैं।
उत्तर. (b)
36. तटस्थता वक्र मूल
बिन्दु की ओर उन्नतोदर होता है, क्योंकि
(a) उपभोक्ता की आय निश्चित और स्थिर
होती है
(b) उपभोक्ता एक वस्तु के स्थान पर
दूसरी वस्तु का उपभोग कर सकता है
(c) उपभोक्ता दोनों वस्तुओं की कुछ
इकाइयाँ अवश्य उपभोग करना चाहता है
(d) वह वस्तु जिसका परिमाण उपभोक्ता
के पास बढ़ रहा है अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण होती जाती है।
उत्तर. (d)
37. तटस्थ वक्र की
संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) हिक्स
(b) सैम्यल्सन
(c) आर्मस्टांग
(d) बोल्डिग
उत्तर. (a)
38. रिज रेखाओं पर
श्रम व पूंजी की सीमान्त उत्पादकता होती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (c)
39. पूर्ण प्रतियोगिता
बाजार में दीर्घकाल में फर्म अनुकुलतम आकार की होगी, जब
(a) AR=MR
(b) AC=MC
(c) MR=MC
(d) AR=AC=MC
= MR
उत्तर. (d)
40.
औसत स्थिर लागत वक्र की लोच
(a) प्रत्येक
बिन्दु पर इकाई के बराबर होती है
(b) घटती हुई
होती है जैसे-जैसे उत्पादन की मात्रा बढ़ती है
(c) बढ़ते
हुए होती है जैसे-जैसे उत्पादन की मात्रा बढ़ती है
(d) स्थिर
तथा इकाई से अधिक होती है
उत्तर. (a)
41.
किसी सरल रेखा माँग वक्र जो दोनों अक्षों को काटता है के मध्य बिन्दु पर मांग की लोच
का मान होगा
(a) 2.0
(b) 1.5
(c) 1.0
(d) 0.5
उत्तर. (c)
42.
पूर्ति की लोच का अभिप्राय निम्नलिखित कारण से पूर्ति में परिवर्तन से होता है
(a) वस्तु की
कीमत
(b) उपभोक्ता
की रूचि
(c) पूर्ति
की शर्ते
(d) वस्तु की
माँग
उत्तर. (a)
43.
अपूर्ण प्रतियोगिता को 'दुधारी तलवार' किसने कहा?
(a)
चेम्वरलिन
(b) स्टिगलर
(c)
सैम्युल्सन मनमा
(d) श्रीमती
जॉन रॉबिन्सन
उत्तर. (d)
44.
पूर्ण प्रतियोगिता श्रम बाजार की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) मजदूरी
दर श्रम के सीमान्त उत्पादन के बराबर होती है
(b) मजदूरी
दर श्रम के औसत उत्पादन के समान होती है ।
(c) मजदूरी
दर औसत उत्पादकता के समान होती है I
(d) मजदूरी
दर श्रम के सीमांत उत्पादन कीमत बराबर होती है
उत्तर. (d)
45.
दो स्थानापन्न वस्तुओं के बीच मांग की आड़ी लोच होगी
(a) अधिक
(b) बहुत
अधिक
(c) कम
(d) अनन्त
उत्तर. (d)
46.
कॉबवेब प्रमेय निम्न अवस्था की व्याख्या कर सकती है
(a) स्थिर
सन्तुलन
(b) अस्थिर
सन्तुलन
(c) तटस्थ
सन्तुलन
(d) उपरोक्त
तीनों अवस्थाएँ
उत्तर. (d)
47.
साधारण मांग फलन के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) यह आय
एवं कीमतों के प्रति शून्य कोटि के समांग फलन होते हैं
(b) यह आय
एवं कीमतों मे एक कोरी के समांग फलन होते है
(c) यह आय के
प्रति एक कोटी व कीमतों के प्रति शून्य कोटी के समांग फलन होती है।
(d) यह आय के
प्रति शून्य कोटी व कीमतों के प्रति एक कोटी के समांग फलन होते हैं
उत्तर. (d)
48.
खाद्यान्नों का मांग वक्र सामान्यतया होती है
(a) लोचदार :
(b) बेलोचदार
(c) इकाई
लोचदार
(d) पूर्णतया
लोचदार
उत्तर. (b)
49.
'गिफिन वस्तुओं' के संदर्भ में
(a) ऋणात्मक
आय प्रभाव धनात्मक प्रतिस्थापन प्रभाव को समाप्त कर देता है
(b) ऋणात्मक
आय प्रभाव धनात्मक प्रतिस्थापन से अधिक होता है
(c) ऋणात्मक
आय प्रभाव से धनात्मक प्रतिस्थापन प्रभाव अधिक होता है
(d) ऋणात्मक
आय प्रभाव का धनात्मक प्रतिस्थापन प्रभाव पर कोई प्रभाव नहीं
पड़ता
उत्तर. (b)
50.
सूची-1 (लेखक) को सूची-II (विचार) से सुमेलित कीजिए तथा उनके नीचे कुट से सही
उत्तर का चयन कीजिए
(A) डेविड रिकार्डो |
1. स्वयं अपनी मांग उत्पन्न कर लेती है |
(B) अल्फेड मॉर्शल |
2. ब्याज एक निश्चित समय के लिए तरलता परित्याग करने का पुरूस्कार है |
(C) जे.एम. कीन्स |
3. लगान भूमि की उपज का वह भाग है जो भूमि को मौलिक और अविनाशी गुणों के लिए दिया जाता है |
(D) जे.बी.से. |
4. इस तरह यह (अर्थशास्त्र) एक और तो ...... धन के अध्ययन का विषय है और दूसरी ओर अधिक महत्वपूर्ण दृष्ट से मानव के अध्ययन का विषय है। |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
1 |
2 |
3 |
4 |
(b) |
3 |
4 |
2 |
1 |
(c) |
3 |
1 |
2 |
4 |
(d) |
4 |
1 |
3 |
2 |
उत्तर. (b)
51.
निम्न में से कौन-सा वक्र सामान्यत: U के आकार का नहीं होता है
(a) AVC वक्र
(b) AFC वक्र
(c) AV वक्र
(d) MC वक्र
उत्तर. (b)
52.
उदासीनता वक्र एक-दूसरे को नहीं काटते, क्योंकि
(a) प्रत्येक
वक्र एक दूसरे के समानान्तर होता है
(b) प्रत्येक
वक्र सन्तुष्टि के भिन्न स्तर का द्योतक होता है
(c) प्रत्येक
वक्र भिन्न-भिन्न व्यक्तियों से सम्बन्धि होता है
(d) हम ऐसी
मान्यता लेकर चलते हैं
उत्तर. (b)
53. इनमें से कौन-सा सूत्र, औसत और सीमान्त आय की सहायता से मांग की लोच मापने के लिए उपयुक्त है?
(a) `e=\frac{MR}{AR-MR}`
(b) `e=\frac{AR}{RT-AR}`
(c) `e=\frac{MR}{MR-AR}`
(d) `e=\frac{AR}{AR-MR}`
उत्तर. (d)
54.
निम्नलिखित में से कौन लर्नर के एकाधिकारी शक्ति की कोटि के माप को प्रदर्शित नहीं
करता?
(a) 1/e
(b) P-MC/P
(c) P-MR/P
(d)
1-(1-e/e)
उत्तर. (b)
55.
विक्रेता बाजार वह स्थिति है जिसमें विक्रेता
(a) संख्या
से अधिक होते है
(b)
व्यापारिक छूट देने को बाध्य होते है.
(c) बाजार
में वर्चस्व स्थापित करने में सफल होते है
(d) कीमत पर
प्रभाव डालने में सफल नहीं हो पाते है
उत्तर. (c)
56.
कोई भी फर्म सन्तुलन में होगी जब
(a) AC=MR
(b) MC=MR
(c) MR=AR
(d) AC=AR
उत्तर. (b)
57.
किसी उत्पादन फलन Q=101L0.47K0.53 के लिए पूँजी उत्पादन की
लोच होगी
(a) 1.01
(b) 0.47
(c) 0.53
(d)
0.4710.53
उत्तर. (c)
58.
जब कुल उपयोगिता में वृद्धि होती है तो सीमान्त उपयोगिता
(a) ऋणात्मक
तथा बढ़ती होती है
(b) ऋणात्मक
तथा घटती होती है
(c) शून्य
होती है
(d) घनात्मक
तथा घटती होती है
उत्तर. (d)
59.
निम्नलिखित अल्पाधिकार के प्रारूपों में कौन 'मूल्य जड़ता' की व्याख्या करता है?
(a) मूल्य
नेतृत्व
(b) कीमत
युद्ध
(c) विकुचित
मांग वक्र
(d) अधिकतम
विक्रय
उत्तर. (c)
60.
उपभोक्ता सन्तुलन में होता है जब
(a) दी हुई
आय पर उसका लाभ अधिकतम होता है
(b) दी हुई
आय पर उसका लाभ न्यूनतम होता है।
(c) दी हुई
आय पर उसको अधिकतम उपयोगिता प्राप्त होती है
(d) दी हुई
आय और कीमत पर उसको अधिकतम उपयोगिता प्राप्त होती है
उत्तर. (c)
61.
एक आदर्श मांग सारणी में मांगी गई मात्रा में परिवर्तन
(a) मूल्य के
ठीक समानुपात में होता है
(b) मूल्य के
अनुपात में होता है
(c) मूल्य के
विलोमानुपात में होती है
(d) मूल्य के
अधीन नहीं होता है
उत्तर. (c)
62.
एक वस्तु विनिमय अर्थव्यवस्था में 10 वस्तुओं के लिए सापेक्ष कीमत होगी
(a) 100
(b) 60
(c) 45
(d) 40
उत्तर. (c)
63.
सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त के अनुसार, किसी उत्पादन साधन की बहुत निकट होती है
(a) उसके
सीमान्त आय उत्पाद के मान के
(b) सीमान्त
उत्पाद के मूल्य के
(c)
प्रतिनिधि फर्म के सीमान्त उत्पाद के मान के
(d) सीमान्त
साहसोधमी की उत्पादकता के
उत्तर. (a)
64.
कीन्स के तरलता जाल की दशाओं के अन्तर्गत, मुद्रा पूर्ति में वृद्धि होने पर
(a) निवेश
व्यय में वृद्धि होगी।
(b) ब्याज
दर, निवेश तथा रोजगार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(c) ब्याज दर
में कमी आयेगी
(d) रोजगार
स्तर में वृद्धि होगी
उत्तर. (b)
65. 'आभास लगान' की अवधारणा के प्रतिपादक थे
(a) अल्फ्रेड
मार्शल
(b) वारलस
(c) जे. बी.
कलार्क
(d) मिसेज
जॉन रॉबिन्सन
उत्तर. (a)
66.
जब X वस्तु की प्रतिस्थापित वस्तु की कीमत में गिरावट आती है, तो वस्तु की माँग
में होगी
(a) वृद्धि
(b) गिरावट
(c)
अपरिवर्तित रहेगी
(d) उपरोक्त
में से कोई भी नहीं
उत्तर. (b)
67.
लाभ का कौन सा सिद्धान्त एफ.एच. नाइट के नाम से संबंध है
(a) लाभ का
प्रावैगिक सिद्धान्त
(b) लाभ का
जोखिम सिद्धान्त
(c) लाभ का
अनिश्चित सिद्धान्त
(d) लाभ का
मजदूरी सिद्धान्त
उत्तर. (c)
68.
माँग की ऋणात्मक आय लोच का अर्थ होता है कि जब आय में गिरावट आती है, तो वस्तु की
खरीदी गई मात्रा
(a) बढ़ जाती
है
(b) कम हो
जाती है
(c)
अपरिवर्तित रहती है
(d) उपरोक्त
में से कोई भी नहीं।
उत्तर. (a)
69.
अधिकतम बिक्री सिद्धान्त के प्रतिपादक रहे हैं पर
(a) काल्डर
(b) बॉमल
(c) हॉरन और
हिच
(d) हिक्स
उत्तर. (b)
70.
बजट रेखा का ढ़ाल निर्भर करता है
(a) वस्तुओं
की सीमान्त उपयोगिता पर
(b) 'वस्तुओं
की कीमत पर
(c) उपभोक्ता
की आय पर
(d) अनधिमामन
वक्र की ऊँचाई पर
उत्तर. (b)
71.
अनधिमान वक्र की संकल्पना का प्रतिपादन किया
(a) हिक्स
(b)
सैम्युल्सन ने
(c)
आर्मस्ट्रांग
(d) बोल्डिंग
ने
उत्तर. (a)
72.
गॉसेन का प्रथम नियम है।
(a) हसमान
सीमान्त उपयोगिता नियम
(b)
वृद्धिमान सीमान्त उपयोगिता नियम
(c) सम
सीमान्त उपयोगिता नियम
(d) कुल
उपयोगिता वृद्धि नियम
उत्तर. (a)
73.
माँग में परिर्वतन का अर्थ है
(a) किसी
वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्वास
(b) किसी
वस्तु की स्थानापन्न वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या हाय
(c) किसी वसु
की पूरक वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्वास
(d) माँग
वक्र में परिवर्तन
उत्तर. (d)
74.
उस अर्थशास्त्री का नाम बताइए, जिसने कीमत निर्धारण में समय के महत्व का विवेचना
किया
(a) डेविड
रिकार्डो
(b)
ए.सी.पीगू कि
(c) जॉन
रॉबिन्सन
(d) एल्फ्रेड
मार्शल
उत्तर. (d)
75.
एक फर्म विक्रय लागते व्यय करती है
(a) पूर्ण
प्रतिस्पर्धा में
(b) एकाधिकार
में
(c)
एकाधिकारिक प्रतिस्पर्धा में
(d) सभी
बाजार अवस्थाओं में ।
उत्तर. (c)
76.
पूर्ण प्रतियोगिता तथा दीर्घकाल में एक फर्म के संतुलन में-
(a) केवल
सीमान्त लागत, सीमान्त आय के बराबर होती है
(b) केवल
सीमान्त आय की मत के बराबर होती है ।
(c) केवल औसत
लागत, औसत आगम के बराबर होती है ।
(d) औसत
लागत, कीमत, सीमान्त आय तथा सीमान्त लागत सभी बराबर होती है
उत्तर. (d)
77.
पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म का लाभ निर्भर करता है
(a) औसत लागत
के सीमान्त लागत पर आधिक्य के
(b) कीमत के
सीमान्त लागत पर आधिक्य के
(c) कीमत के
औसत लागत पर आधिक्य के
(d) सीमान्त
आय के सीमान्त लागत पर आधिक्य के
उत्तर. (c)
78.
एकाधिकारी द्वारा दो बाजारों में मूल्य विभेद सम्भव होता है, जब
(a) माँग की
लोच समान हो तथा बाजारों में अन्तः सम्बन्ध हो
(b) माँग की
लोच समान हो तथा बाजारों में अन्तः सम्बन्ध न हो
(c) माँग की
लोच असमान हो तथा बाजारों में अन्तः सम्बन्ध हो
(d) माँग की
लोच असमान हो तथा बाजारों में अन्तः सम्बन्ध कभी न हो
उत्तर. (d)
79.
एकाधिकारी अपने उत्पादन को इस कीमत पर बेचना चाहेगा, जहाँ माँग की लोच
(a) शून्य हो
(b) इकाई से
कम हो
(c) इकाई से
अधिक हो
(d) अनन्त हो
उत्तर. (c)
80.
उपभोग अतिरेक की अवधारण दी।
(a)
जे.एस.मिल ने
(b) ए.सी.
पीगू ने
(c) ए.
मार्शल ने
(d) ड्यूण्टि
ने
उत्तर. (c)
81.
उत्पादन का साधन जिसकी पूर्ति पूर्णतः बेलोचदार होती है
(a) आभास
लगान प्राप्त करता है
(b) आर्थिक
लगान प्राप्त करता है
(c) अवसर
लागत प्राप्त करता है
(d)
स्थानान्तरण आय प्राप्त करता है
उत्तर. (a)
82.
तटस्थता वक्र मूल बिन्दू की ओर उन्नतोदर होता है, क्योंकि
(a) उपभोगता
की आय निश्चित और स्थिति होती है
(b) उस वस्तु
का जिसका परिमाण उपभोक्ता के पास से बढ़ रहा है, महत्व क्रमश घटता जाता है
(c)
उपभोक्तता एक वस्तु के स्थान पर दूसरी वस्तु का प्रतिस्थापन कर कसता है
(d) उपभोक्ता
दोनों वस्तुओं की मापा लेना चाहता है
उत्तर. (b)
83.
माँग वक्र के विभिन्न बिन्दुओं पर माँग की कीमत लोच समान होती है, जब माँग वक्र
(a) एक सीधी
रेखा
(b) नीचे
गिरता हुआ वक्र होता है
(c) आयतीय
परिवल्य वक्र होता है
(d) वृत के
आकार का होता है
उत्तर. (c)
84.
रैखित माँग फलन पर माँग की कीमत लोच
(a) बढती है
जैसे-जैसे बिन्दु नीचे की ओर अग्रसर होता है
(b) घटती है
जैसे-जैसे बिन्दु नीचे की ओर अग्रसर होती है
(c) Y-अक्ष
पर स्थित बिन्दु के लिए न्यूनतम होती है
(d) सभी
बिन्दुओं पर समान रहती है
उत्तर. (b)
85.
यदि किसी एकाधिकारी की किसी वस्तु की माँग की लोच ए हो तो अनुपात P/MR बराबर होगा
(a) e-1/e
(b) e/e-1
(c) 1+1/e
(d) 1-1/e
उत्तर. (b)
86.
निम्नलिखित में से कौन-सी सयुक्त माँग है?
(a) कॉफी और
चाय
(b) घी और
तेली
(c) टूथपेस्ट
और ब्रश
(d) पेन तथा
पेन्सिल
उत्तर. (c)
87.
क्षैतिज माँग वक्र का तात्पर्य है कि माँग है ।
(a) अत्यधिक
लोचदार
(b) पूर्णतया
लोचदार
(c) पूर्णयता
बेलोचदार
(d)
सामान्यतः लोचदार
उत्तर. (b)
88.
स्थानान्तरण आय का तात्पर्य है कि
(a) जो पूर्ण
रूप से किसी अन्य व्यक्ति की आय से भुगतान किया जाय ।
(b) लोग
एक-दूसरे के लिए अवैतनिक कार्य करते है
(c) जो आयु
आर्थिक क्रियाओं से प्रदर्शित नहीं रहती है
(d) जो
अनार्जित आय द्वारा उत्पन्न हुई है
उत्तर. (d)
89.
समरूप लागत स्थितियों वाले पूर्णप्रतियोगी उद्योग की तुलना में एक एकाधिकारी
(a) अधिक
मात्रा में उत्पादन करता है
(b) कम
मात्रा में उत्पादन करता है
(c) समान
मूल्य प्राप्त करता है
(d) कम मूल्य
प्राप्त करता है
उत्तर. (b)
90.
अन्य बातों के समान होते हुए, जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ती है तो उसकी माँग में
होगी
(a) संकुचन
(b) विस्तार
(c) वृद्धि
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (a)
91.
जब किसी वस्तु का बाजार पूर्ति वक्र श्रणात्मक ढाल के रूप में होता है तो उस मामले
प्राप्त होता है
(a) अस्थिर
संतुलन
(b) विभिन्न
बिन्दुओं पर स्थिर तथा अस्थिर संतुलन
(c) स्थिर
संतुलन
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (a)
92.
क्रमागत उपभोग के अन्तर्गत निम्नलिखित वाक्यों में से कौन ठीक है?
(a) सीमान्त
उपयोगिता बढ़ती है
(b) सीमान्त
उपयोगिता घटती है
(c) सीमान्त
उपयोगिता स्थिर रह सकती है।
(d) सीमान्त
उपयोगिता न बढ़ती है और न स्थिर रहती है
उत्तर, (b)
93.
'मूल्य एवं पूँजी' नामक पुस्तक के लेखक थे ।
(a) आर.जी.डी
एलेन
(b) एडविन
कैनन
(c) इरविंग
फिशर
(d) जे.आर.
हिक्स
उत्तर, (d)
94.
दीर्घकालीन औसत लागत वक्र दिखलाता है
(a) एक विशेष
कारखाने में उत्पादन के विभिन्न स्तरों को उत्पादित करने की न्यूनतम लागत को
(b) उत्पादन
के विभिन्न स्तरों को उत्पादित करने की न्यूनतम लागतों को जबकि कारखाने का आकार
परिवर्तित किया जा सकता है
(c) लाभ को
अधिकतम करने वाला उत्पादन का स्तर
(d) उत्पादन
के विभिन्न स्तरों को उत्पादित करने में आने वाली कुल लागत के परिवर्तनों को, जबकि
सभी आदानों को परिवर्तित किया जा सकता है
उत्तर. (d)
95.
पूर्ण स्थानापन्न वस्तुओं के बीच माँग की आड़ी लोच होती है
(a) अत्यधिक
(b) बहुत कम
(c) अधिक
(d) अनन्त
उत्तर. (a)
96.
जब एक फर्म का उत्पादन वृद्धिमान होता है, तो उसकी औसत स्थिर लागत
(a) लगातार
ह्मसमान होती है
(b) लगातार
वृद्धिमान होती है
(c) स्थिर
रहती है
(d) पटले
घटती है और पुनः बढ़ती है
उत्तर. (a)
97.
क्रमवाचक दृष्टिकोण से
(a) उपयोगिता
एक व्यक्तिगत संकल्पना है
(b) उपयोगिता
एक वस्तुगत संकल्पना है
(c) उपयोगिता
एक आदर्भात्मक संकल्पना है
(d) उपरोक्त
में कोई नहीं
उत्तर. (a)
98.
जब उपभोगता सन्तुलन की स्थिति में होता है, तब अनधिमान वक्र का ढाल
(a) बजट लाईन
के ढाल से अधिक होता है ।
(b) बजट लाईन
के ढाल से कम होता है
(c) बजट लाईन
के ढाल के बराबर होता है
(d) अगणनीय
होता है
उत्तर. (c)
99.
भेदपूर्ण एकाधिकारी केवल तब सम्भव है, जब दो बाजारों में
(a) बढ़ते
हुए लागत वक्र हो
(b) बढ़ते
एवं घटते लागत वक्र हो
(c) माँग की
लोच भिन्न-भिन्न हो
(d) माँग की
लोच बराबर-बराबर हो
उत्तर. (c)
100.
पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत बाजार कीमत को प्रभावित कर सकता है।
(a) कोई एक
क्रेता
(b) कोई एक
विक्रेता
(c) दोनों
क्रेता एवं विक्रेता
(d) न तो
क्रेता न कोई विक्रेता
उत्तर. (d)
101.
कीमत में हुए परिवर्तन से मांग में हुए परिवर्तन को संवेदनशील को
(a) माँग के
नियम द्वारा मापा जाता है
(b) पूर्ति
के नियम द्वारा मापा जाता है
(c) सन्तुलन
कीमत द्वारा मापा जाता है
(d) माँग की
लोच द्वारा मापा जाता है
उत्तर. (d)
102.
यदि सीमान्त उत्पादन धनात्मक है, तो उत्पादन
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) स्थिर
रहेगा
(d) शून्य
होगा
उत्तर. (a)
103.
कॉब-वेब सिद्धान्त निम्नलिखित अवस्था की व्याख्या कर सकता है
(a) स्थिर
मोम
(b) अस्थिरर
सन्तुलन
(c) तटस्थ
संतुलन
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (d)
104.
किसी वस्तु का एक पूर्ति एक फर्म द्वारा निर्धारित होती है
(a) कुल लागत
वक्र द्वारा
(b) औसत लागत
वक्र द्वारा
(c) सीमान्त
लागतत वक्र द्वारा
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (c)
105.
जिन वस्तुओं का बाजार में कोई मूल्य नहीं होता, वे है
(a) आर्थिक
(b) अनार्थिक
(c) प्रकृति
प्रदत उपहार
(d) टिकाऊ
उत्तर. (b)
106.
निम्नलिखित में से किसने एकाधिकार प्रतियोगिता के सिद्धान्त का प्रतिपादन सबसे
पहले
किया
था।
(a) ए०
मार्शल
(b) ई०
चैम्बरलिन
(c) जे.आर.
हिक्स
(d) जे.
रॉविन्स
उत्तर. (b)
107. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार के अन्तर्गत दीर्घकाल में किसी फर्म को सन्तुलन की दशा में मिलेगा
(a) सामान्य
लाभ
(b) शुद्ध
लाभ
(c) शुद्ध
हानि
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (a)
108.
लाभ के अनिश्चितता वहन सिद्धान्त के प्रतिपादक है
(a) नाइट
(b) रिकार्डो
(c) क्लार्क
(d) पीगू
उत्तर. (a)
109.
निम्नलिखित में से किसका कथन है "ब्याज पूँजी के एक निश्चित समय के लिए
परित्याग करने का पुरूस्कार है'?
(a) मार्शल
(b) नाईट
(c) बेन्थम
(d) कीन्स
उत्तर. (a)
110.
यदि एक परिवार की आय एवं दो वस्तुओं की कीमतें दी हुई हो तो उन दो वस्तुओं के
विभिन्न समिश्रण जिन्हें प्राप्त किया जा सकता है, जो प्रदर्शित करने वाली रेखा
(a) एक सीधी
रेखा कही जायेगी
(b) बजट रेखा
होगी
(c) एक माँग
रेखा होगी
(d) पूर्ति
रेखा होगी
उत्तर. (b)
111.
उत्पादन के विभन्न स्तरों पर कुल परिवर्तनशील लागत
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर
रहती है
(d) शून्य
रहती है
उत्तर. (a)
112. AB और CD दो समान्तर माँग वक्र है। P और Q बिन्दु पर माँग की लोच है
(a) समान
(b) बिन्दु P
पर Q बिन्दु से अधिक
(c) बिन्दु पर
P बिन्दु से अधिक
(d) तटस्थ
उत्तर. (a)
113.
निम्नलिखित में से कौन एक पैमाने के प्रतिफल नियमों के लिए सत्य नहीं है?
(a) उत्पादन
फलन समांग होगा
(b) यह
दीर्घकाल में ही सम्भव है
(c) औसत
अनुपात परिवर्तनशील होता है
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (d)
114.
वितरण के सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(a) जे.बी.
क्लार्क
(b) जे.
रॉबिन्सन
(c) जे.आर.
हिक्स
(d) ए.
मार्शल
उत्तर. (a)
115.
वर्तमान स्वरूप में प्रयुक्त तटस्थता वक्र तकनीक को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया
(a)
वी.पैरोटो
(b)
आर.जी.डी. एलेन
(c) जे.आर.
हिक्स
(d) पी.ए.
सैम्युल्सन
उत्तर. (a)
116.
बाजार सन्तुलन का मकड़ जाल मॉडल उदाहरण है
(a)
प्रावैगिक सन्तुलन
(b) स्थैतिक
सन्तुलन
(c) सामान्य
सन्तुलन
(d) तटस्थ
सन्तुलन
उत्तर. (a)
117.
यदि किसी वस्तु का मूल्य 20 रू० हो और उसकी माँग को लोच 2.5 हो तो उत्पादक का
सीमान्त आगम होगा
(a) 8 रूपये
(b) 50 रूपये
(c) 12 रूपये
(d) 15 रूपये
उत्तर. (c)
118.
एंजिल के नियम के अनुसार विलासिता की वस्तुओं की आय लोच होती है
(a) इकाई से
कम
(b) इकाई
(c) इकाई से
अधिक
(d) अनन्त
लोच पूर्ण
उत्तर. (c)
119.
'संस्थिति फर्म' की अवधारणा दी।
(a) ए०
मार्शल
(b) ए० सी०
पीगू ने
(c) जे०
रॉबिन्सन
(d) जे० आर०
हिक्स
उत्तर. (b)
120.
"लागान किसी साधन की स्थानान्तरण आय से अतिरिक्त प्राप्त होने वाली आय को
कहते
हैं।" यह विचार दिया
(a) डी.
रिकार्डो ने
(b) ए.
मार्शल ने
(c) जे.एस.
मिल ने
(d) जे.
रॉबिन्सन ने
उत्तर. (d)
121. निम्नलिखित श्रम के कुल उत्पादन वक्र में, श्रम का सीमान्त उत्पाद श्रम की मात्रा बढ़ने पर
(a) निरन्तर
घटता है
(b) निरन्तर
बढ़ता है
(c) स्थिर
रहता है
(d)
अनिर्धार्य हो जाता है
उत्तर. (d)
122.
एक विशिष्ट उपयोग में आने वाले उत्पादन साधन की अवसर लागत होती है
(a) ऊँची
(b) शून्य
(c) स्थिर
(d) अनन्त
उत्तर. (b)
123.
समोत्पादक वक्र मापता है।
(a) आगमों की
सापेक्ष कीमत
(b) पैमाने
के प्रतिफल
(c) घटते
सीमान्त प्रतिफल
(d) सीमान्त
उत्पादों का अनुपात
उत्तर. (d)
124.
किसी भी उत्पादन के साधन का सीमान्त आगम उत्पाद बराबर है
(a) MPP x MR
(b) MPP x P
(c) MPP x AR
(d) ARP x MR
उत्तर. (a)
125.
"लाभ के जोखिम वहन करने का पुरूस्कार है।" यह विचार प्रतिपादित किया
(a) हॉले ने
(b) नाइट ने
(c) क्लार्क
ने
(d) टांजिग
जे
उत्तर. (a)
126.
निम्नलिखित अर्थशास्त्रियों में से सर्वप्रथम किसने मूल्य निर्धारण में समय के
महत्व को स्वीकार किया?
(a) ए० स्मिथ
(b) डी०
रिकार्डो
(c) ए०
मार्शल
(d) जे०
रॉबिन्सन
उत्तर. (c)
127.
कॉब-डगलस उत्पादन फलन के लिए निम्नलिखित में से क्या एक सत्य है?
(a) इसमें 5
चर होते हैं
(b) यह एक
कोटी से अधिक का समांग होता है
(c) इसके
प्रतिस्थापन की लोच स्थिर होती है
(d) यह आगतों
के प्रति स्थिर प्रतिफल प्रदर्शित करता है।
उत्तर. (c)
128.
बाजार प्रक्रिया के आवंटन दक्षता करने में असमर्थ का कारण है
(a) सामाजिक
वस्तुएँ
(b)
बाह्यताएँ
(c) घटती हुई
लागत की फर्मे
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (d)
129.
कॉब-डगलस उत्पादन फलन Q = ALα.Kβ.d.β मापते है
(a)
प्रतिस्थापन की लोच
(b) साधनो के
भुगतान की दर
(c) आगतों की
उत्पादन लोच
(d) तकनीकी
परिवर्तन
उत्तर. (c)
130.
निम्न में से कौन सा प्रावैगिक माँग फलन है?
(a) Dƒ = a+bpt
(b) Dƒ = a+bp(t-1)
(c) Dƒ =a-bpt
(d) Dƒ -1 = a+bpt
उत्तर. (b)
131.
विशिष्ट मूल्य वाली वस्तुओं के निरर्थक उपभोग के संदर्भ में हीरों के माँग वक्र के
असामान्य आकार
को
किस अर्थशास्त्र ने प्रदर्शित किया?
(a) थॉर्सटिन
वेबलेन
(b) रॉकटं
गिफन
(c) डेविड
रिकार्डो
(d) अल्फ्रेड
मार्शल
उत्तर, (a)
132.
निम्न में से किस एक संयोग हेतु तटस्थता वक्र का ढ़ाल धनात्मक होगा
(a) घी एवं
माखन
(b) कोयला
एवं लकड़ी
(c) जोखिम
एवं लाभ
(d) सेब एवं
जूता
उत्तर. (c)
133.
योग प्रमेय की सन्तुष्टि सम्भव है
(a) सभी
प्रकार के उत्पादन फलनों में
(b) केवल
समरूप उत्पादन फलनों में
(c) केवल
रैखिक उत्पादक फलनों में
(d) केवल
रैखित एवं समरूप उत्पादन फलनों में
उत्तर. (b)
134.
निम्नलिखित में से कौन सा अल्पाधिकारी मूल्य निर्धारण का समाधान नहीं है?
(a) कीमत
नेतृत्व
(b) कपट
सन्धि
(c) क्रीड़ा
सिद्धान्त
(d) मूल्य
विभेद
उत्तर. (c)
135. निम्नलिखित रेखाचित्र में उत्पादक की बचत बराबर है
136.
निम्न वस्तु फलन के माध्यम से किस प्रकार की संस्थिति को प्रदर्शित किया जाता है?
St = ƒ (pt)
Dt = ƒ (pt) और St= Dt
(a) आशिक
प्रावैगिक संस्थिति
(b) सामान्य
प्रावैगिक स्थिति
(c) स्थैतिक
संस्थिति
(d) कोई
सम्भव नहीं
उत्तर. (c)
137.
लाभ का कौन सा सिद्धन्त एच.एफ. नाईट के नाम से सम्बन्धित है?
(a) लाभ का
प्रावैगिक सिद्धान्त
(b) लाभ का
जोखिम सिद्धान्त
(c) लाभ का
मजदूरी सिद्धान्त
(d) लाभ का
अनिश्चित का सिद्धान्त
उत्तर. (a)
138.
यदि वस्तु A कीमत में वृद्धि होने पर वस्तु B की माँग बढ़ती है, तब
(a) A और B
पूरक वस्तुएँ है
(b) A और B
स्थानापन्न वस्तुएँ है
(c) A वस्तु
B से घटिया है
(d) A वस्तु
B से श्रेष्ठ है
उत्तर. (b)
139.
किसी वस्तु की कीमत में कमी होने के फलस्वरूप स्लट्स्की द्वारा प्रतिस्थापन प्रभाव
की गणना
(a) हिक्स के
प्रतिस्थापन प्रभाव से शून्य होती है
(b) हिक्स के
प्रतिस्थापन प्रभाव से अधिक होती है
(c) हिक्स के
प्रतिस्थापन प्रभाव के बराबर होती है
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (b)
140.
मार्शल का उपयोगिता विश्लेषण है
(a) गणनावाचक
उपयोगिता विश्ललेषण
(b) क्रमवाचक
उपयोगिता विश्लेषण
(c)
अनिधिमान-अधिमान विश्लेषण
(d) प्रकटित
अधिमान विश्लेषण
उत्तर. (a)
141.
निम्नलिखित में से कौन एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा का एक लक्षण है?
(a) समांग
उत्पादन
(b) भेदालक
उत्पाद
(c) फर्मों
की क्रम संख्या
(d) प्रवेश
निषेध
उत्तर. (b)
142.
एक उत्पादक न्यूतम लागत संयोग प्राप्त करता है जबकि X और y दो साधनों तकनीकी
प्रतिस्थापन दर और उनकी कीमतों के बीच सम्बन्ध होता है
(a) MRTSxy
> Px/Py
(b) MRTSxy
=Px/Py
(c) MRTSxy
< Px/Py
(d) MRTSxy
> Px/Py
उत्तर. (b)
143.
औसत आय (AR) और सीमान्त आय (MR) के मध्य कौन-सा सम्बन्ध सत्य है?
(a)
MR=(1-1/e)AR
(b) MR=(1+
1/e)AR
(c) MR=
(1-e/e)AR
(d)
MR=e/1+e)AR
उत्तर. (a)
144.
माँग उत्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक है?
(a) उत्पादन
(b) आय
(c) मूल्य
(d) आयात
उत्तर. (b)
145.
निम्नलिखित में से किस वस्तु की माँग की कीमत लोच सबसे कम है?
(a) एक
अत्यन्त दुर्लभ हीरा
(b) स्कूटर
(c) चावल
(d) आलू
उत्तर. (c)
146.
कौन-सा वक्र उत्पादन की तकनीकी सीमाओं को प्रदर्शित करता है?
(a) सम लागत
रेखाएँ
(b) रिज
रेखाएँ
(c) प्रस्ताव
वक्र
(d) विस्तार
पक्षण
उत्तर. (b)
147.
पूर्ण प्रतियोगिता में कार्यरत् उद्योग के माँग वक्र की आकृति निम्नलिखित होती है
(a) नीची की
ओर ढालू
(b)
ऊर्ध्वाधर
(c) क्षेतिज
(d)
अनिर्णितमान
उत्तर. (a)
148.
निम्नलिखित में से उपयोगिता का सही अर्थ क्या है?
(a) लाभदायक
(b) लाभ
(c) तुष्टि
(d) आवश्यकता
सन्तुष्टिशक्ति
उत्तर. (d)
149.
कल्याण अर्थशास्त्र में "निजी शुद्ध उत्पाद एवं सामाजिक शुद्ध उत्पाद में
भिन्नता का विचार" सम्बन्धित है
(a)
विल्फ्रेडो पैरोटो
(b) एन.
काल्डोर
(c) जे.आर.
हिक्स्
(d) ए.सी.
पीगू
उत्तर. (d)
150.
माँग वक़ का ढाल होता है।
(a) घनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) घनात्मक
एवं ऋणात्मक
(d) शून्य
एवं घनात्मक दोनों
उत्तर. (b)
151.
संयुक्त माँग वाली वस्तुओं की आड़ी लोच होती है
(a) घनात्मक
(b) शून्य
(c) न तो
घनात्मक और न ऋणात्मक
(d) ऋणात्मक
उत्तर. (d)
152.
सेम्युल्सन का प्रकट - अधिमान सिद्धान्त निर्भर करता है
(a) बाजार
में उपभोक्ता के व्यवहार एवं चलन पर
(b) उत्पादन
एवं वितरण पर
(c)
प्रति-व्यक्ति आय पर
(d) मूल्य
स्तर पर
उत्तर. (a)
153.
दीर्घकालीन उत्पादन फलन सम्बन्धि है
(a)
परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(b) पैमाने
के प्रतिफल
(c) क्रमागत
उत्पति ह्रास नियम
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (b)
154.
घटिया माल (Inferior Goods) घटिया है
(a) प्रत्येक
उपभोक्ता के लिए
(b) कुछ
उपभोक्ता के लिए, जबकि दूसरों के लिए नहीं
(c) अधिकतर
उपभोक्ता, जबकि दूसरों के लिए नहीं
(d) सम्पूर्ण
समुदाय के लिए
उत्तर. (a)
155.
सीमान्त आगम (MR) को निम्न सूत्र से ज्ञात किया जा सकता है
(a) TRn
-TRn-1
(b) TRn
+TRn-1
(c) MR1+MR2+MR3....
Mrn
(d) MRn1
= MRn2 = MRn3
उत्तर. (a)
156.
प्रकट अधिमान उपागम का वर्णन इस रूप में कर सकते हैं
(a) दृढ क्र
स्थापन तथा शाब्दिक अधिमान पैटर्न
(b)
विवेकपूर्णता, सुसंगति तथा संक्रामिता
(c)
विवेकपूर्णता तथा दुर्बल क्रम - स्थापना
(d)
संक्रामिता तथा दुर्बल क्रम - स्थापन
उत्तर. (a)
157.
उत्पादन - बन्द बिन्दु (Shut Down Point) पर
(a) P=AVC
(b) TR=TVC
(c) फर्म की
कुल हानि TFC के बराबर होगी
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (a)
158.
एक उत्पादनकर्ता का उद्देश्य होता है
(a) अधिकतक
कीमत पर बेचना
(b) हानि को
न्यूनतम एवं लाभों को अधिकतम करना
(c)
एकाधिकारी (Momopolist) की स्थिति को प्राप्त करना
(d) कम लागत
पर उतपादन करना
उत्तर. (b)
159.
लगान के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार लगान उत्पन्न होता है।
(a) केवल
भूमि पर
(b) केवल
श्रम पर
(c) उत्पादक
के सभी साधनों पर
(d) उपरोक्त
में से किसी पर भी नहीं
उत्तर. (c)
160.
जब उत्पादक लागत शून्य हो, तो एकाधिकार में सन्तुलन उस स्तर पर होगा जहाँ माँग वक्र
की लोच
(a) एक से
अधिक हो
(b) एक के
बराबर हो
(c) एक से कम
हो
(d) अनन्त हो
उत्तर. (b)
161.
जब सीमान्त आगम के बराबर हो, तब माँग की कीमत लोच होगी
(a) शून्य
(b) इकाई से
अधिक
(c) इकाई से
कम
(d) अनन्त
उत्तर. (d)
162.
यदि किसी अर्थव्यवस्था में कुछ बड़ी फमें सम्पूर्ण उत्पादन करते है, तो बाजार की
यह स्थिति कहलाती है
(a)
एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(b)
अल्पाधिकार
(c)
द्वयाधिकार
(d) भेदात्मक
एकाधिकार
उत्तर. (b)
163.
अर्थशास्त्र की 'कल्याण (Welfare) से सम्बन्धित परिभाषा दी गई
(a) जे.एस.
मिल द्वारा
(b) एडम
स्मिथ के द्वारा
(c) रॉबिन्स
के द्वारा
(d) मार्शल
द्वारा
उत्तर. (d)
164.
अर्थशास्त्र में सीमान्त भूमि से तात्पर्य है
(a) भूमि जिस
पर लगान शून्य है
(b) भूमि जिस
पर अधिकतम लगान लगता है
(c) दो
भूमियों के लगान का अन्तर
(d) अधिकतम
उपजाऊ भूमि पर लगाना
उत्तर. (a)
165.
उपभोक्ता की बचत के माप में, मॉग वक्र के नीचे का क्षेत्र माप है
(a) बचत का
(b) बचत के
हस्तान्तरण
(c) वस्तु के
लिए भुगतान की तत्परता का
(d) भुगतान
की क्षमता (Ability to pay) का
उत्तर. (c)
166.
व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro Economics) सम्बन्धि है
(a)
अर्थव्यवस्था में रोजगार एवं उत्पादन के स्तर से
(b) समष्टि
आर्थिक मामले में गणित के प्रयोग से
(c)
व्यक्तिगत निर्णायक इकाईयों द्वारा साधनों के आवंटन से
(d) बड़ी
इकाइयों द्वारा साधनों के आवंटन से
उत्तर. (c)
167.
AR. MR व e का सही सम्बन्ध बताएँ जब AR = औसत आगम, MR = सीमान्त आगम, e = कीमत
(a)
AR=MR.e/e-1
(b)
AR=e-1/MR.e
(c) AR=MR
e-1/e
(d)
AR=MR.e+1/e
उत्तर. (a)
168.
एक फर्म को अल्पकाल में लागत बन्द कर देना चाहिए, यदि
(a) कीमत औसत
स्थिर लागत से कम
(b) कीमत औसत
परिवर्तनशील लागत से कम हो
(c) कीमत औसत
लागत से कम हो -
(d) मुनाफे
ऋणात्मक हो
उत्तर. (b)
169.
उदासीन वक्र दूसरे को नहीं काटते, क्योंकि
(a) प्रत्येक
वक्र दूसरे के समानान्तर होता है
(b) प्रत्येक
वक्र सन्तुष्टि के भिन्न स्तर का द्योतक होता है
(c) प्रत्येक
वक्र भिन्न-भिन्न व्यक्तियों से सम्बन्धित होता है या
(d) हम ऐसी
मान्यता लेकर चलते है
उत्तर. (b)
170.
एकाधिकार में एकाधिकारी निश्चित कर सकता है
(a) कीमत तथा
उत्पादन की मात्रा दोनों ही
(b) केवल
कीमत
(c) या तो
कीमत या उत्पादन की मात्रा
(d) न तो
कीमत न उत्पादन की मात्रा
उत्तर. (c)
171.
"अर्थशास्त्र वह विज्ञान है जो उस मानव व्यवहार का अध्ययन करता है, जो
आवश्यकता-विहीनता की अवस्था को प्राप्त करने के लिए किये जाते हैं।" यह कथन
किसका है?
(a) कौटिल्य
(b) जे.के.
मेहना
(c) मार्शल
(d) केनन
उत्तर. (b)
172.
एडम स्मिथ की 'दि वेल्थ ऑफ नेशन्स' नामक पुस्तक का प्रकाशन किस वर्ष हुआ?
(a) 1936
(b) 1876
(c) 1776
(d) 1901
उत्तर. (c)
173.
निम्नलिखित बाजार स्वरूपों में से किसमें मूल्य की परिवर्तनशीलता की सम्भावना न्यूनतम
होती है
(a) शुद्ध
प्रतियोगिता
(b) शुद्ध
एकाधिकार
(c)
एकाधिकारियों प्रतियोगता
(d)
अल्पाधिकार
उत्तर. (d)
174.
पूर्ण एवं अपूर्ण प्रतियोगिता में अन्तर दर्शाता है
(a) AR वक्र
(b) TC वक्र
(c) A वक्र
(d) MC वक्र
उत्तर. (a)
175.
सीमान्त लागत वक्र का आकार - U सदृश होगा, यदि कुल लागत वक्र का आकार
(a) घातांकी
है
(b) S-सदृश
है
(c) सरल रेखा
है
(d)
द्विघातीय परवल्य है
उत्तर. (b)
176.
निम्नलिखित बाजार स्वरूपों में से किस बाजार में सन्तुलन मूल्य लागत के बराबर
होगा?
(a) पूर्ण
प्रतियोगिता में
(b) विशुद्ध
एकाधिकार में
(c)
एकाधिकारिक प्रतियोगिता में
(d) अल्पाधिकार
में
उत्तर. (a)
177.
नीचे लिखे हुए अर्थशास्त्रियों में से किसने, विकुंचित माँग वक्र' का प्रतिपादन
(a) कुर्नो
(b) एजवर्थ
(c) स्वीजी
(d)
चेम्बरलिन
उत्तर. (c)
178.
उत्पादन फलन जिसमें Y = 10L1.2K0.6, जहाँ Y= उत्पादन, L=
श्रम और K= पूंजी हो, तो दर्शाता है
(a)
वृद्धिमान प्रतिफल
(b) ह्वसमान
प्रतिफल
(c) स्थिर
मान प्रतिफल
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (a)
179.
चेम्बरलीन द्वारा प्रतिपादित अतिरिक्त क्षमता की धारणा लागू होती है
(a) पूर्ण
प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
में
(c)
अल्पाधिकार में
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (b)
180.
योग प्रमेय सन्तुष्ट होती है
(a) सभी
उत्पादन फलनों पर
(b) केवल
समरूप उत्पादन फलनों पर
(c) केवल
रैखिक उत्पादन फलनों पर
(d) केवल
रेखिक एवं समरूप उत्पादन फलनों द्वारा
उत्तर. (d)
181.
विशिष्ट प्रयोग में आने वाले उत्पादन साधन को अवसर लागत
(a) बहुत
अधिक होती है
(b) अनन्त
होती है
(c) शून्य
होती है।
(d) स्थिर
होती है
उत्तर. (c)
182.
स्लट्स्की समीकरण सम्बन्धित है
(a) मूल्य
प्रभाव से
(b) आय
प्रभाव से
(c) मूल्य
प्रभाव के विभाजन से
(d)
प्रतिस्थापन प्रभाव से
उत्तर. (c)
183.
प्रति इकाई आमास लगान बराबर होता है।
(a) मूल्य -
औसत परिवर्तन लागत (AVC)
(b) मूल्य -
(औसत परिवर्तन लागत + औसत स्थिर लागत
(c) मूल्य-
औसत स्थिर लागत (AFC)
(d) मूल्य -
सीमान्त लागत
उत्तर. (a)
184.
पूर्ण प्रतियोगिता श्रम बाजार की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य होगा?
(a) मजदूरी
दर श्रम की सीमान्त उत्पादकता के बराबर होगी
(b) मजदूरी
दर श्रम की औसत उत्पादकता के बराबर होगी
(c) मजदूरी
दर औसत आगम उत्पादकता के बराबर होगी
(d) मजदूरी
दर सीमान्त आगम उत्पादकता के बराबर होगी
उत्तर. (d)
185.
मजदूरी और लाभांश में वियोम सम्बन्ध सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने बताया था?
(a) एडम
स्मिथ
(b) रिकार्डो
(c) ए. एस.
मिल
(d) कार्ल
मार्क्स
उत्तर. (b)
186.
पाक्षिक सन्तुलन विश्लेषण' विधि किस अर्थशास्त्री की देन है
(a) जे.एस.
मिल
(b) जे.ए.
भुम्पीयर
(c) एल्फ्रेड
मार्शल
(d) लिपो
वालरास
उत्तर. (c)
187.
शुद्ध प्रतियोगिता वाले उद्योग में एक प्रतिनिधि फर्म
(a) सदा
अल्पकाल में लाभ कमाएगी
(b) दीर्घकाल
में या तो आर्थिक लाभ कमाएगी या हानि
(c) दीर्घकाल
में सदा आर्थिक लाभ कमाएगी
(d) दीर्घकाल
में शून्य आर्थिक लाभ कमाएगी
उत्तर. (d)
188.
जब कुल उपयोगिता (Total Utility) शून्य होती है, जब
(a) औसत
उपयोगिता शून्य होती है
(b) सीमान्त
उपयोगिता शून्य होती है
(c) सीमान्त
उपयोगिता अधिकतम होती है
(d) औसत
उपयोगिता अधिकतम होती है
उत्तर. (b)
189.
निम्नलिखित में से किसलिए मांग वक्र का ढ़लान ऋणात्मक (Nagative Slope) होता है।
(a)
प्रतिस्थापन प्रभाव (Substitution slope) होता है
(b) आय
प्रभाव (Income Effect) होता
(c)
प्रतिस्थापन और आय प्रभाव
(b) उपभोक्ता
की रूचि (Preference) में परिवर्तन
उत्तर. (c)
190.
अगर उपभोक्ताओं की आय बढ़ती है, तो-
(a) माँग
वक्र स्थिर (Constant) रहता है
(b) माँग
वक्र दाए खिसक (Sin Towards Right) जाता है
(c) माँग
वक्र दाए खिसक (Shift Towards Right) जाता है
(d) माँग की
कीमत लोच बढ़ (Increases in price elasticity)
उत्तर. (c)
191.
सीमान्त उपयोगिता (Marginal utility) सदैव
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर
रहती है
(d) इनमें से
काई नहीं
उत्तर. (b)
192.
सीमान्त लागत (Marginal Cost) औसत लागत (Average Cost) के बराबर होती है, जबकि
(a) औसत लागत
अधिकतम होती है
(b) सीमान्त
लागत अधिकतम होती है
(c) औसत लागत
न्यनतम होती है
(d) सीमान्त
लागत न्यनतम होती है
उत्तर. (b)
193.
फर्म के लिए अल्पकाल में कौन-सी लागत स्थिर (constant) रहती है?
(a) प्लांट व
मशीन की लागत
(b) मजदूरी
की लागत
(c) कच्चे
माल की लागत
(d) कोई भी
लागत नहीं
उत्तर. (a)
194.
जब किसी एक फर्म का उत्पादन बढ़ रहा होता है, तब इसकी औसत स्थिर लागत (AFC)
(a) लगातार
घटती है
(b) समान
रहती है
(c) लगातार
बढ़ती है
(b) घटती है
और फिर समान रहती है।
उत्तर. (a)
195.
औसत लागत (Average Cast) का अर्थ है
(a) औसत इकाई
(Average Units) की लागत
(b) अन्तिम
इकाई लागत
(c) कुल लागत
/ कुल उत्पादन
(d) कुल
उत्पादन / कुल लागत
उत्तर. (c)
196.
पैमाने का उत्पाद वृद्धि नियम (Law of Increasing Returns to Scale) लागू होने से
उत्पादन के
समस्त साधनों को दो गुणा करने पर कुल उत्पादन –
(a) दो गुणा
से अधिक हो जाता है
(b) दो गुणा
हो जाता है
(c) 50
प्रतिशत बढ़ जाता है
(d) प्रभावित
नहीं होता है
उत्तर. (a)
197.
जब सीमान्त आगम (Marginl Revenue) शून्य होती है, तब माँग की लोच (Elasticity of
Demand)
(a) इकाई के
तुल्य
(b) इकाई से
अधिक
(c) इकाई से
कम
(d) शून्य
उत्तर. (a)
198.
संयन्त्र का अनुकूलन पैमाना (Optimum Scale of Poit) वह SAC है, जिस पर
(a) SAC=LAC
E
(b)
SAC<LAC
(c)
SAC>LAC
(b) LAC
न्यूनतम होता है
उत्तर. (d)
199.
पूर्ण प्रतियोगित में एक फर्म का AR वक्र
(a) X अक्ष
के समाननान्तर (Parallel) होता है
(b) y अक्ष
के समानान्तर होता है।
(c) मूल
बिन्दु के प्रति उत्तल (convex) होता है
(d) मूल
बिन्दु के प्रति अवतल
उत्तर. (a)
200.
निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त लाभ अधिकतमीकरण (Profit Maximizaion) के लिए
अत्यावश्यक (Necessary) है?
(a) MC = MR
(b) AC = MR
(c) AC =AR
(d) AC=AR
उत्तर. (a)
201.
दीर्घकाल (Long-run) में पूर्ण प्रतियोगिता के अन्दर सभी उत्पादकों (AII Maturers)
के लिए कौन सा सूत्र सही है?
(a) SAC>P
(b) SAC<P
(c) SAC=P
(d) SMC>P
उत्तर. (c)
202.
अर्थशास्त्र में सीमान्त भूमि (Marginal Land) का अर्थ है
(a) लगान
रहित (Rentless) भूमि
(b) कुल लागत
बराबर कुल आय
(c) कोई
आधिक्य उपलब्ध नहीं
(d) ये सभी
उत्तर. (a)
203.
'नाइट' के अनुसार
(a) लाभ
जोखिम (Risk) का परितोषिक है
(b) लाभ एक
अतिरेक (Surplus) है
(c) लाभ
अनिश्चिताओं (Uncertainites) का परितोषिक है
(d) लाभ कीमत
का उत्पादन लागत पर आधिक्य है
उत्तर. (c)
204.
'प्रथम श्रेणी' का विमेदात्मक एकाधिकार (Discriminating Monopoly) का विचार निम्नलिखित में से किसने दिया था?
(a) ए.सी.
पीगू
(b) श्रीमती
जॉन रॉबिन्स
(c) अल्फ्रेड
मार्शल
(d) ई० एच०
चेम्बरलिन
उत्तर. (a)
205.
सामान्य सन्तुलन मॉडल (General Equilibrium Model) में समस्त बाजारों का क्या रूप माना जाता है?
(a)
एकाधिकारात्मक (Monopolishc)
(b)
अल्पाविक्रेताधिकारात्मक (Oligopolistic)
(c) एकाधिकारात्मक
प्रतिस्पर्धा (Monopolistic Commpetition)
(d) पूर्ण
प्रतियोगिता (Perfect Commpetition)
उत्तर. (d)
206.
पूर्ण प्रतियोगिता में मजदूरी बराबर होती है
(a) श्रम की
सीमान्त उत्पाद (MP) के
(b) श्रम की
औसत उत्पादकता (AP) के
(c) श्रम के
सीमान्त उत्पादकता के मूल्य के
(d) न्यूनतम
मजदूरी
उत्तर. (c)
207.
ब्याज की दर का नियो-क्लासिकल सिद्धान्त (classical theory) कौन सा है?
(a) IS-LM
सिद्धान्त
(b) तरलता
चुनाव (Liquidity Preference Theory) सिद्धान्त
(c)
समय-चुनाव (Time Preference) सिद्धान्त
(d) उधार देय
कोष सिद्धान्त (Loanable Fund)
उत्तर. (d)
208.
व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है कि कैसे स्वतन्त्र मुक्त उद्यम अर्थव्यवस्था
निर्धारित करती है
(a) वस्तुओं
की कीमतें
(b) सेवाओं
की कीमते
(c) आर्थिक
संसाधनों की कीमते
(d) ये सभी
उत्तर. (d)
209.
जब कीमत में परिवर्तन होने से किसी वस्तु की मांगी हुई मात्रा अपरिवर्तित रहे तो
माँग की कीमत सापेक्षता का गुणांक होता है
(a) 1 से
अधिक
(b) इकाई के
बाराबर
(c) इकाई से
कम
(d) शून्य
उत्तर. (d)
210.
यदि किसी व्यक्ति की आय बढ़े (अन्य तत्व स्थिर रहे) तो सामान्य वस्तु के लिए उसकी माँग
(a) बढ़
जायेगी जायगा
(b) घट
जायेगी
(c) स्थिर
रहेगी
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (a)
211.
किसी उत्पादन साधन को क्रय करने पर फर्म जो लागत सहती है
(a) स्पष्ट
लागत
(b) निहित
लागत
(c) डूबती
लागत
(d) स्थिर
लागत
उत्तर. (a)
212.
जब X के स्थानापन की कीमत में कमी होती है तो X की मांग
(a) बढ़ती है
(b) कम होती
है
(c)
अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (b)
213.
अल्प काल में कुल लागत दीर्घकालीन कुल लागत में से कभी कम नहीं हो सकती
(a) सदा सत्य
(b) प्रायः
सत्य
(c) कभी-कभी
सत्य
(d) कभी भी
सत्य नहीं
उत्तर. (a)
214.
X वस्तु के लिए संतृप्त बिन्दु पर X का सीमान्त तुष्टिगुण होता है
(a) घनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (c)
215.
अल्पकाल में एकाधिकारी
(a) लागतों
के बराबर ही आय प्राप्त करता है
(b) हानियाँ
सहन कर सकता है
(c) लाभ
प्राप्त करता है
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (d)
216.
पूर्ण प्रतियोगिता हमें महातुष्टि सम्भावना वक्र पर किसी बिन्दु पर ले आती है
(a) हमेशा
(b) कभी नहीं
(c) कभी- कभी
(d) हम कह
नहीं सकते
उत्तर. (a)
217.
यदि साधन कीमतें तथा साधन मात्रा एक ही दिशा में परिवर्तित हो तो हम देखते हैं
(a) स्थिर
लागत उद्योग
(b) बढ़ती
लागत के उद्योग
(c) घटती
लागत के उद्योग
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (c)
218.
किसी माँग वक्र के बिन्दु पर यदि कीमत 10 रू० हो जहाँ की सापेक्षता 0.5 है तो
सीमान्त आय है
(a) 5 रू०
(b) शून्य
(c) (-) एक
रू.
(d) (-10)
रू.
उत्तर. (c)
219. जब सीमान्त उत्पादन का मूल्य 7 सीमान्त आय उत्पादकता 7 कीमत किसी फर्म के लिए हो तो हम पाते हैं –
(a)
एकाधिकारी शोषण
(b)
क्रेताधिकारी शोषण
(c) दोनों
एकाधिकारी एवं क्रेताधिकारी शोषण
(d) किसी भी
तरह का शोषण नहीं
उत्तर. (a)
220.
उत्पादन रोकने के बिन्दु पर
(a) कीमत =
ओसत परिवर्तनशील लागत
(b) कुल आय =
कुल परिवर्तनशील लागत
(c) फर्म की
कुल हानियां
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (c)
221.
मांग की लोच प्रदर्शित करती है।
(a) माँगी
गयी मात्रा में परिवर्तन
(b) माँगी
गयी मात्रा में परिवर्तन की दर
(c) कीमत में
परिवर्तन
(d) आय में
परिवर्तन
उत्तर. (b)
222.
जब मांग की लोचशील हो तो सीमान्त आगम होगी जा
(a) अनन्त
(b) शून्य
(c) घनात्मक
(d) ऋणात्मक
उत्तर. (c)
223.
पेट्रोल तथा मोटर वाहन के मध्य माँग की लोच होती है
(a) ऋणात्मक
(b) शून्य
(c) उच्च
(d) अनन्त
उत्तर. (a)
224.
गिफिन वस्तु की कीमत में कमी से
(a) माँग
स्थिर रहती है
(b) माँग में
भी कमी आ जाती है
(c) माँग में
वृद्धि हो जाती है
(d) माँग में
असमान्य रूप से परिवर्तन आ जाता है
उत्तर. (b)
225.
स्थिर लागत को निम्न नाम से भी जाना जाता है
(a) विशेष
लागत
(b)
प्रत्यक्ष लागत
(c) प्रमुख
लागत
(d) उपरिव्यय
लागत
उत्तर. (d)
226.
पूँजी-उत्पाद अनुपात को प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त किया जा सकता है
(a) M=K/O
(b) M=O/K
(c) M=K/ΔO
(d) M=O/ΔK
उत्तर. (a)
227.
उपभोक्ता की बचत को इस नाम से भी जाना जाता है
(a) माँग की
सापेक्षता
(b)
विभेदात्मक अधिक्य
(c) क्रेता
का अधिक्य
(d) तटस्थता
अधिक्य
उत्तर. (c)
228.
'मजदूरी कोष सिद्धान्त' के रचयिता थे
(a)
प्रकृतिवादी
(b) जे.एस.
मिल
(c) वॉकर
(d) मार्शल
उत्तर. (b)
229.
आय प्रभाव का विश्लेषण करते समय क्या स्थिर माना जाता है?
(a) उपभोक्ता
की मौद्रिक लागत
(b) उपभोक्ता
की वास्तविक आय
(c) वस्तुओं
की कीमते
(d) उपभोक्ता
की मौद्रिक व वास्तविक आय
उत्तर. (c)
230.
आधुनिक लगान सिद्धन्त के अनुसार लगान मिलता है।
(a) मात्र
श्रम पर
(b) मात्र
भूमि पर
(c) मात्र
पूँजी पर
(d) सभी
कारकों पर
उत्तर. (d)
231.
एक श्रमिक की वास्तविक मजदरी होती है
(a) उसकी
सीमान्त उत्पादकता
(b) मौद्रिक
आय
(c) मौद्रिक
आय की क्रय शक्ति
(d) ये सभी
उत्तर. (c)
232.
उत्पादन कारक की स्थिर पूर्ति पर मिलने वाले अल्पकालीन प्रतिफल को कहते हैं
(a) क्षमता
का लगान
(b) शुद्ध
लगान
(c) अर्द्धलगान
(d) भेदात्मक
लगान
उत्तर. (c)
233.
उत्पादनकर्ता के आधिक्य किसके अन्तर के बराबर है?
(a) कीमत और
औसत लागत के
(b) कीमत और
सीमान्त लागत
(c) सीमान्त
लागत और औसत लागत
(d) सीमान्त
लागत एवं सीमान्त आय
उत्तर. (a)
234.
उपभोक्ता सन्तुलन में होता है जब
(a)
MRSx,y=Px/Py
(b)
MRSx,y>Px/Py .
(c)
MRSx,y<Px/Py
(d)
MRSx,y=Py/Px
उत्तर. (a)
235.
यदि किसी वस्तु की कीमत बदलने पर उसकी माँग स्थिर रहती है तो मांग की कीमत लोच
पृथक है
(a) एक से
अधिक
(b) एक के
बराबर
(c) एक से कम
(d) शून्य
उत्तर. (d)
236.
आवश्यकता का क्या अर्थ होता है?
(a) वस्तु को
प्राप्त करने की इच्छा
(b) साधनों
का होना
(c) व्यय
करने की तत्परता होना
(d) ये सभी
उत्तर. (d)
237.
उपभोक्ता की बचत निम्न की सहायता से मापी जाती है
(a) कुल
उपयोगिता वक्र
(b) सीमान्त
उपयोगिता वक्र
(c) पूर्ति
वक्र
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (b)
238.
'एक मूर्ख के अतिरिक्त प्रत्येक जानता है कि निम्न वर्ग को गरीब रखना आवश्यक है
वरना वे कभी मेहनती नहीं रहेंगे।' यह वाक्य किसने लिखा हैं?
(a) आर्थर
यंग
(b) कार्ल
मार्क्स
(c) माल्थस
(d)
सी.एच.विल्सन
239.
मांग के विस्तार एवं संकुचन का अर्थ है
(a) नीचे
कीमत पर अधिक खरीदी
(b) ऊँच कीमत
पर कम खरीद
(c) उसी कीमत
पर अधिक अथवा, कम खरीद
(d) a, b
दोनों
उत्तर. (d)
240.
'हीरा पानी विवाद' किसके द्वारा सुलझा गया?
(a) कुल
उपयोगिता
(b) सीमान्त
उपयोगिता
(c) पूर्ति
(d) औसत
उपयोगिता
उत्तर. (b)
241.
शुम्पीटर के अनुसार उद्यमका आर्थिक लाभ इसलिए कमाता है क्योंकि
(a) वह नव
प्रवर्तक होता है
(b) उसके सभी
जोखिम बीमा योग्य होते है
(c)
अनिश्चितता कम हो गई है )
(d) उसके
बहुत से निर्णय अनियन्त्रित होते है
उत्तर. (a)
242.
अर्थशास्त्र में प्रतिस्थापित की लोच' की अवधारणा व्यक्त की
(a) मार्शल
ने
(b) कीन्स ने
(c) हिक्स ने
(d)
सैम्युल्सन ने
उत्तर. (c)
243.
दीर्घकाल में सभी लगते
(a)
परिवर्तनशील होती है
(b) स्थिर
होती है
(c) स्थिर
एवं परिवर्तनशील दोनों
(d) न्यूनतम
उत्तर. (a)
244.
उत्पादन सिद्धान्त में प्रसार पथ अनुरूप है
(a) एंजिल
वक्र के
(b) कीमत
उपभोग वक्र के
(c) आय उपभोग
वक्र के
(d) बजट
प्रतिबन्ध के
उत्तर. (c)
245.
जिन लोगों ने अर्थशास्त्र का अध्ययन नहीं किया है वे
(a) अच्छे
उत्पादकर्ता नही हो सकते
(b)
समसीमान्त सैद्धान्तिक ज्ञान से वंचित रहते हैं
(c) अर्थशास
के सैद्धान्तिक ज्ञान से वंचित रहते हैं
(d) आर्थिक
क्षेत्र में कुशलता प्राप्त नहीं करते हैं
उत्तर. (c)
246.
निम्न में से कौन-सा विशुद्ध सार्वजनिक माल के निकटस्थ है
(a) रक्षा
(b) शिक्षा
समाज
(c) पानी की
पूर्ति
(d)
स्वास्थ्य सेवाएँ
उत्तर. (a)
247.
एक उपभोक्ता के रूप में आप
(a) ज्यादा
से ज्यादा वस्तुएँ खरीदेगी
(b) उत्पादन
लागते कम कर देगी।
(c) अधिक से
अधिक वस्तुएँ खरीदेगी
(d) उपयोगिता
को अधिकतम करेगी
उत्तर. (d)
248.
क्रेता बाजार की वह स्थिति है जिसमें
(a) मांग से
पूर्ति अधिक हो
(b) मांग एवं
पूर्ति बराबर हो
(c) वस्तुएँ
प्रतियोगी कीमतों पर उपलब्ध हो
(d) पूर्ति
से माँग अधिक हो
उत्तर. (d)
249.
सूची-I का सूची-II के साथ सुमेल कीजिए तथा कूट का प्रयोग करते हुए सही चयन कीजिए
सूची - I |
सूची - II |
A. गोसेन का नियम |
1. मांग तथा पूर्ति |
B. ग्रेशम का नियम |
2. मुद्रा का चलन |
C. से का नियम |
3. सार्वजनिक व्यय |
D. बैगनर का नियम
|
4. सीमान्त उपयोगिता
|
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
4 |
2 |
3 |
1 |
(b) |
2 |
4 |
3 |
1 |
(c) |
2 |
4 |
1 |
3 |
(d) |
4 |
2 |
1 |
3 |
उत्तर. (d)
250.
समोत्पाद वक्र का ढाल मापता है
(a)
प्रतिस्थापन की सीमान्त दर
(b) पैमाने
के प्रतिफल
(c) घटते
सीमान्त प्रतिफल
(d) सीमान्त
उत्पादन का अनुपात
उत्तर. (a)
251.
उत्पादन की कुल लागत बराबर है
(a) स्थिर
लागत + परिवर्तनशील लागत
(b) औसत लागत
+ सीमान्त लागत
(c) कच्चे
माल की लागत + श्रम की लागत
(d) यातायात
लागत + प्रतिष्ठान लागत
उत्तर. (a)
252. सीमान्त लागत निकालने का सूत्र है
उत्तर. (c)
253.
एकाधिकारी के दीर्धकाल में सन्तुलन के लिए निम्न में से कौन-सी दशा उपयुक्त है?
(a) MC =
MR<AR
(b) MC = MR
तथा P>, AC
(c)
MC=MR=P>AR
(d) MC
==MR<AC
उत्तर. (b)
254.
एक सीधी रेखा वाले मांग वक्र के मध्य मांग की लोच बराबर है
(a) 2
(b) ½
(c) 1
(d) 4
उत्तर. (c)
255.
यदि उत्पादन फलन की कोटी समजातीय है तो निन्म में से क्या सत्य है?
(a) पैमाने
के प्रतिफल स्थिर है
(b) पैमाने
के प्रतिफल घटते है
(c) आदानों
को निश्चित अनुपात में काम लेना चाहिए।
(d) फर्म
लाभों को अधिकतम नहीं कर सकती।
उत्तर. (a)
256.
उत्पादन का वह स्तर जहाँ एक एकाधिकारी अपने लाभ को अधिकतम कर सकेगा
(a)
व्युत्पन्न मांग
(b) इसकी
सीमान्त उत्पादकता पर निर्भर करती है
(c) कुल आगम
अधिकतम न हो
(d) कुल लागत
व कुल आगम काअन्तर अधिकतम हो
उत्तर. (d)
257.
सीमितता जो अर्थशास्त्र की केन्द्रीय समस्या है, का तात्पर्य है
(a) किसी
वस्तु की कम मात्रा उपलब्ध है
(b) किसी
वस्तु की कीमत मात्रा बढ़ने वाली है
(c) वस्तु की
पूर्ति वक्र बायीं ओर खिसक गया है
(d)
आवश्यकताओं के मुकाबले साधन सीमित है
उत्तर. (d)
258.
उत्पादन के साधन की माँग
(a) इसकी
सीमान्त उत्पादकता पर निर्भर करती है
(b) अन्य
आदानों की मात्रा पर निर्भर करती है
(c) अन्य
आदानों की मात्रा पर निर्भर करती है
(d) उपरोक्त
सभी
उत्तर. (d)
259.
आयताकार अपरवलय वक्र की लोच कराबर है
(a) इकाई के
(b) इकाई से
कम
(c) इकाई से
ज्यादा
(d) ज्ञात
नहीं
उत्तर. (d)
260.
उत्पादनकर्ता का आधिक्य बराबर है निम्न अन्तर के
(a) कीमत और
औसत व्यय
(b) कीमत एवं
सीमान्त अन्तर के
(c) सीमान्त
लागत एवं औसत लागत
(d) सीमान्त
लागत एवं सीमान्त आय
उत्तर. (d)
261.
ट्रेड ऑफ परिभाषित करता है
(a) दो देशों
के बीच व्यापार न होना
(b) वस्तुओं
की बहुछा व्यापार न होना
(c) x के लिए
y की प्रतिस्थापित दर
(d) सरकार
द्वारा व्यापार पर प्रतिबंध
उत्तर. (d)
262.
उत्पादन के साधन का क्रय करने के लिए एक फर्म जो लागत वहन करती है, उसे कहते है
(a) स्पष्ट
लागत सग
(b) अस्पष्ट
लागत
(c) आय बढ़ती
है
(d) धन बढ़ता
है
उत्तर. (a)
263.
आय मांग वक्र प्रदर्शित करता है
(a) आय-व्यय
सम्बन्ध
(b) आय-मूल्य
सम्बन्ध
(c) आय-लागत
सम्बन्ध
(d)
आय-मांग-सम्बन्ध
उत्तर. (d)
264.
सामान्यतया सीमान्त उपयोगिता अतिरिक्त उपयोग के साथ
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) समान
रहती है
(d)
अपरिवर्तित है
उत्तर. (b)
265.
आवश्यकता का अर्थ है
(a) वस्तु की
प्राप्ति की इच्छा का होना
(b) साधनों
का होना
(c) व्यय
करने की तत्परता को होना
(d) उपरोक्त
में से सभी
उत्तर. (d)
266.
माँग में विस्तार एवं संकुचन निम्न के परिणाम है
(a) उपभोक्ता
की आय में परिवर्तन
(b) उपभोक्ता
की रूचियों में परिर्वतन
(c) मूल्य
में परिवर्तन
(d) उपरोक्त
में से कोई नहीं
उत्तर. (c)
267.
चाप लोच के लिए सही सूत्र लिखिएका
`(a)\frac{q+q_1}{q-q_1}\times\frac{p+p_1}{p-p_1}`
`(b)\frac{q+q_1}{p-p_1}\times\frac{q-q_1}{p+p_1}`
`(c)\frac{q-q_1}{q+q_1}\times\frac{p+p_1}{p-p_1}`
`(a)\frac{q_1-q}{q-q_1}\times\frac{p-p_1}{p+p_1}`
उत्तर. (c)
268.
कुल उपयोगिता वक्र
(a) हमेशा
उपर उठता है
(b) हमेशा
नीचे गीरता है
(c) पहले
गिरता है और तब उठता है
(d) पहले
उठता है तब गिरता है
उत्तर. (d)
269.
वह कौन-सा अर्थशास्त्री है जिसने उदासीनता वक्र विश्लेषण की प्रसिद्धी दी?
(a) अल्फ्रेड
मार्शल
(b) पॉल
सैम्युल्सन
(c) जे.आर.
हिक्स
(d) साइमन
कुजनेट्स
उत्तर. (c)
270.
आय प्रभाव का अध्ययन करते समय क्या स्थिर माना जाता है?
(a) उपभोक्ता
की मौद्रिक आय
(b) उपभोक्ता
की वास्तविक आय
(c) वस्तुओं
की कीमते
(d) उपभोक्ता
की मौद्रिक व वास्तविक आय
उत्तर. (c)
271.
उत्पत्ति ह्रास नियम निम्न पर लागू होता है
(a) उत्पादन
(b) उत्पादन
के सभी क्षेत्र
(c) कृषि
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (b)
272.
यदि अन्य बातें समान रहे पूर्ति मात्रा में कमी बाजार में निम्न का संचालित करती
है
(a) ऊँचा
मूल्य
(b) नीचा
मूल्य
(c) माँग का
संकुचन
(d) माँग का
विस्तार
उत्तर. (a)
273.
एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में निम्न स्थिति पायी जाती है
(a) सीमान्त
लागत > मुल्य
(b) सीमान्त
लागत < मूल्य
(c) सीमान्त
लागत = मूल्य
(d) ये सभी
उत्तर. (b)
274.
जब किसी एक फर्म का उत्पादन बढ़ रहा होता है तब इसकी औसत स्थिर लागत
(a) लगातार
घटती है
(b) समान
रहती है
(c) लगातार
बढ़ती है
(d) घटती और
बढ़ती है
उत्तर. (a)
275.
यदि पूर्ति एवं मांग बराबर से बढ़ती है, तो कीमत निम्न होगी
(a) कीमत
बढ़ेगी
(b) कीमत
गिरेगी
(c) कीमत
अपरिवर्तित होगी।
(d)
सन्दर्भित लोधों के आधार पर कीमत परिवर्तित होगी
उत्तर. (c)
276.
मजदूरी के जीवन निर्वाह सिद्धान्त को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(a) मजदूरी
कोष सिद्धान्त
(b) मजदूरी
का लौह नियम
(c) मजदूरी
का सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त
(d) मजदूरी
का जीवन स्तर सिद्धान्त
उत्तर. (d)
277.
ब्याज के ऋण देय कोष का प्रतिपादन किसने किया?
(a)
जे.एस.मिल
(b) जे.एम.
केन्स
(c) नट
विकसेल
(d) एल्फ्रेड
मर्शल
उत्तर. (c)
278.
उत्पति वृद्धि नियम में कौन-सी लागते घटती है?
(a) अवसर
लागते
(b) स्थिर
लागतें
(c)
परिवर्तनशील लागते
(d) मौद्रिक
लागते
उत्तर. (c)
279.
एक उत्पादक की स्वयं की पूँजी का ब्याज है
(a) अवसर
लागत
(b) समय लागत
(c) स्थिर
लागत
(d) अव्यक्त
लागत
उत्तर. (d)
280.
"सामान्य लाभ, लाभ का वह स्तर है जिस पर कि व्यवसाय में नयी फर्मों के प्रवेश
करने तथा पुरानी फर्मों के निकल जाने की प्रवृति नहीं होती है।" यह किसने
वर्णित किया?
(a) मार्शल
(b) नाईट
(c) वाकर
(d) श्रीमती
जॉन रॉबिन्सन
उत्तर. (d)
281.
वितरण की व्याख्या के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण सिद्धान्त कौन-सा है?
(a) सीमान्त
उत्पादकता सिद्धान्त
(b) मांग व
पूर्ति सिद्धान्त
(c)
प्रतिष्ठित सिद्धान्त
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (a)
282. निम्न चित्र के सन्दर्भ के क्या सही है?
(a) Q बिन्दु
उद्योग का अल्पकालीन सन्तुलन बिन्दु है
(b) Q बिन्दु
उद्योग का सन्तुलन बिन्दु है, किन्तु फर्म का नहीं है
(c) Q बिन्दु
उद्योग एवं फर्म का अल्पकालीन सन्तुलन बिन्दु है
(d) Q बिन्दु
फर्म का दिर्घकालीन सन्तुलन बिन्दु है
उत्तर. (d)
283.
किस उद्देश्य के लिए तख्तता पसन्दगी है?
(a) लेनदेन
उद्देश्य
(b) सतर्कता
उद्देश्य
(c) सट्टा
उद्देश्य म
(d) ये सभी
उत्तर. (d)
284.
निम्न में से किस सूत्र का श्रीमती जॉन रॉबिन्सन ने एकाधिकार के सन्दर्भ में
योगदान दिया?
(a) K=1
(b) e=A
(c)
AR=MR=AC=MC
(d) ep=La-Dp
उत्तर. (c)
285.
तटस्थता वक्र होती है
(a) मूल
बिन्दु के प्रति उन्नतोदर
(b) मूल
बिन्दु के प्रति नतोदर
(c) मूल्य
बिन्दु के समानान्तर
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (a)
286.
उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a)
सैम्युल्सन
(b) रॉबर्टसन
की
(c) शुम्पीटर
(d) सिंगर
उत्तर. (a).
287.
किन वस्तुओं पर उपभोक्ता की बचत अधिक होगी?
(a) निकट
वस्तुएँ।
(b) विलासित
वस्तुएँ
(c) आवश्यक
वस्तुएँ
(d) सुखकर
वस्तुएँ
उत्तर. (c)
288.
कुल स्थिर लागत तथा कुल परिवर्तनशील लागत को जोड़ने पर निम्न में से क्या होगा?
(a) कुल लागत
(b) सीमान्त
लागत
(c) औसत लागत
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (a)
289.
आय प्रभाव का अध्ययन करते समय क्या स्थिर माना जाता है?
(a) उपभोक्ता
की मौद्रिक आय
(b) उपभोक्ता
की वास्तविक आय
(c) वस्तुओं
की कीमतें
(d) ये सभी
उत्तर. (d)
290.
उत्पादन सम्भावना वक्र का ढ़ाल है।
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c)
परिवर्तनशील
(d) स्थिर
उत्तर. (a)
291.
सामान्य पदार्थों के सम्बन्ध में माँग की आय लोच है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनन्त
उत्तर. (a)
292.
सूची - I (अवधारणा) को सूची - II (लक्षण) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे
दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची - I (अवधारणा) |
सूची - II (लक्षण) |
(A) दीर्घकालीन औसत लागत वक्र |
1. स्थिर लागतों को शामिल नहीं करता है। |
(B) समोत्पाद वक्र |
2. अचर लागतों से संबन्धित है |
(C) सीमान्त लागत वक्र |
3. वक्रों की एक श्रृंखला को आवृत करता है |
(D) क्षेतिज पूर्ति वक्र |
4. मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर |
|
5. कुल लागत से सम्बन्धि है |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
3 |
4 |
1 |
2 |
(b) |
2 |
1 |
5 |
3 |
(c) |
3 |
1 |
5 |
2 |
(d) |
2 |
4 |
1 |
3 |
उत्तर. (a)
293.
पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत एक फर्म का माँग वक्र होता है
(a) नीचे की
ओर गिरता हुआ
(b) आयताकार
हाइपरबोला
(c) X- अक्ष
के समानान्तर
(d) Y- अक्ष
के समानान्तर
उत्तर. (c)
294.
एकाधिकार आधारित है
(a) माँग के
नियंत्रण पर
(b) पूर्ति
के नियंत्रण पर
(c) जनसंख्या
के नियन्त्रण पर
(d) मूल्य
स्तर के नियंत्रण पर
उत्तर. (b)
295.
एक एकाधिकार का नहीं होता है
(a) माँग
वक्र
(b) पूर्ति
वक्र
(c) तटस्थता
वक्र
(d) समउत्पाद
वक्र
उत्तर. (b)
296.
'मूल्य एवं पूँजी' नामक पुस्तक के लेखक थे
(a)
आर.जी.डी. एलेन
(b) इडविन
कैनन
(c) इरविंग
फिशर
(d) जे.आर.
हिक्स
उत्तर. (d)
297.
एक सरल कुर्नो द्वयाधिकार मॉडल के अन्तर्गत प्रत्येक द्वयाधिकारों उत्पन्न करेगा
(a) आधा
उत्पादन
(b) एक-चौथाई
उत्पादन
(c) एक-तिहाई
उत्पादन
(d) उत्पादन
का पाँचवा भाग
उत्तर. (c)
298.
अल्पकाल में एक फर्म की अधिकतम हानि हो सकती है?
(a)
परिवर्तनशील लागत के बराबर
(b) स्थिर
लागत के बराबर
(c) शून्य
(d) औसत लागत
के बराबर
उत्तर. (a)
299.
एक देश द्वारा आयात कर लगाने से उपभोक्ता की बचत पर क्या प्रभाव होता है
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c)
अपरिवर्तित रहती है।
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (b)
300.
'विक्रय लागत' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने किया
(a) पी.ए.
सैल्युल्सन
(b) ए०
मार्शल
(c) ई०
चैम्बरलिन
(d) जॉन
रॉबिन्सन
उत्तर. (c)
301.
आर्थिक मॉडल के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसमें
परिकल्पनाएँ सम्मिलित होती है
(b) ये हमेशा
सिद्धान्ततः होते है
(c) ये
अमूर्त होते हैं
(d) इनमें
रेखाचित्र सम्मिलित होते हैं
उत्तर. (c)
302.
उस वस्तु की जिससे अधिक उपभोक्ता की बचत मिलती है, माँग होगी
(a) कम
लोचदार
(b) इकाई
लोचदर
(c) अधिक
लोचदार
(d) पूर्णतया
लोचदार
उत्तर. (c)
303.
यदि किसी फर्म मांग वक्र बाजार माँग वक्र से मेल खाता है, तब
(a) फर्म
कीमत अधिग्राही है
(b) फर्म
एकाधिकारी है
(c) फर्म
बिना किसी सीमा के कोई भी कीमत निश्चित कर सकती है
(d) सीमान्त
आगम औसत आगम के बराबर है
उत्तर. (b)
304.
कुल लागत सारणी निम्न सूचना से तैयार की जा सकती है
(a) एन्जिल
वक्र द्वारा
(b) कीमत
उपभोग वक्र द्वारा
(c) एक
विस्तार पथ द्वारा
(d) समान
लागत वक्र द्वारा
उत्तर. (c)
305.
अतिरेक क्षमता रहते हुए भी साम्य होता है
(a) पूर्ण
प्रतियोगिता में
(b) गलाकार
प्रतियोगिता में
(c) एकाधिकार
में
(d) क्रेता
एकाधिकार में
उत्तर. (c)
306.
सामान्य लाभ का अर्थ है
(a) लाभ जो
साहसी को उसी उद्योग में बने रहने का बाध्य करते है
(b) लाभ जो
कार्यशील पूंजी के 10% से कम न ज्यादा हो
(c) लाभ जो
सकल पूंजी के 10% से कम न ज्यादा हो
(d) लाभ जो
सरकार के द्वारा निर्धारित हो
उत्तर. (a)
307.
ब्याज की नीची दर
(a) मजदूरी
गिरती है
(b) मजदूरी
बढ़ाती है
(c) अपने आय
में निवेश बढ़ाने के लिए अपर्याप्त है
(d) सदैव
केन्द्रीय बैंक द्वारा मुद्रा बाजार को दिये गए आदेशों से होती है
उत्तर. (b)
308.
उत्पादन में अविभाजनशीलताओं से उत्पादन फलन की प्रकृति होती है
(a) वृद्धि
नियम की
(b) ह्रास
नियम की
(c) स्थिर
नियम की
(d)
नकारात्मक उत्पादन नियम की
उत्तर. (a)
309.
मार्शल द्वारा उपयोगिता माप का विश्लेषण
(a)
उपयोगिताओं को बड़े सुनिश्चित तरीके से मापता है, यद्यपि वे अपर्याप्त है
(b) उपयोगिता
के स्तर का ही सापेक्षित माप करता है
(c) रिवील्ड
प्रीफरेन्स वक्र का आधार है
(d) तटस्थता
वक्र विश्लेषण का आधार है उ
त्तर. (a)
310.
कीमत परिवर्तन का प्रतियोगी वस्तु की माँग पर साधारणतया प्रतिस्थापन प्रभाव होता
है
(a) इकाई के
बराबर मा
(b) शून्य
काल
(c) उल्टी
दिशा में
(d) सीधी
दिशा में
उत्तर. (d)
311.
मांग का नियम बतलाता है
(a) किसी
वस्तु की कीमत एवं उसकी माँग के बारे में
(b) उपभोक्ता
की आय एवं वस्तु की मांग के बारे में
(c) किसी
वस्तु की कीमत एवं उससे सम्बन्धित वस्तु की कीमत के बारे में
(d) दो
वस्तुओं की कीमत के बारे में सम्बन्ध
उत्तर. (a)
312.
कुल लाभ अधिकतम होगा जबकि
(a) TR समान
TC के
(b) TR तथा
TC वक्र समानान्तर हो
(c) TR तथा
TC वक्र समानान्तर हो तथा TC अधिक हो TR से
(d) TR तथा
TC वक्र समानान्तर हो तथा TR अधिक हो TC से
उत्तर. (d)
313.
एक उदासीनता वक्र दांयी ओर नीचे ढलुआ होता है, क्योंकि एक वस्तु की अधिक मात्रा तथा
दूसरी वस्तु की कम मात्रा देती है
(a) वही
सन्तुष्टि
(b) अधिकतम
सन्तुष्टि
(c) घटता हुआ
व्यय
(d)
अपेक्षाकृत अधिक सन्तुष्टि
उत्तर. (a)
314.
एक फर्म का औसत आगत 20 रू० है तथा सीमांत लागत 16 रू० है, फर्म को प्राप्त होता है
(a) सामान्य
लाभ
(b) शुद्ध
लाभ
(c) सकल लाभ
(d)
अधिसीमान्त लाभ
उत्तर. (b)
315.
तिरछी मांग से अभिप्राय एक वस्तु की मांग में परिवर्तन निम्न कारण होने से
(a) दूसरी
वस्तु की उपयोगिता में अन्तर
(b) दूसरी
वस्तु की कीमत में अन्तर
(c) दूसरी
वस्तु के स्वभाव में अन्तर
(d) दूसरी
वस्तु के स्वाभाव में परिवर्तन
उत्तर. (b)
316.
लैमन का दूसरा गिलास एक प्यासे लड़के को अपेक्षाकृत कम सन्तुष्टि प्रदान कर है, यह
एक स्पष्ट एवं निश्चित विचार है
(a) मांग के
नियम का
(b) घटती
प्रत्यय के नियम का
(c) घटती
उपयोगिता के नियम का
(d) पूर्ति
के नियम का
उत्तर. (c)
317.
अल्पकाल में कुल लागत स्थायी लागत तथा परिवर्तन लागत में बाँटी जाती है। निम में
से कौन सी परिवर्तनशील लागत है-
(a) कच्चे
माल की लागत
(b) उपकरणों
की लागत
(c) पिछले
ऋणों पर देय ब्याज
(d) भवन के
किराये का भुगतान
उत्तर. (a)
318.
अल्पकाल में जब किसी फर्म का उत्पादन बढ़ता है तो उसकी औसत स्थिर लागत
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) स्थिर
रहती है
(d) पहले
गिरती है, फिर बढ़ती है
उत्तर. (a)
319.
औसत आगम वक्र के लिए कौन-सा दूसरा नाम दिया जाता है
(a) लाभ वक्र
(b) मांग
वक्र कार
(c) औसत लागत
वक्र
(d) उदासीनता
वक्त मार
उत्तर. (b)
320.
आय वितरण मापा जाता है निम्न वक्र की सहायता से
(a) फिलिप्स
वन
(b) लॉरेन्स
वक्त्र
(c) मार्शल
वक्र
(d) लाफर
वक्र
उत्तर. (b)
321.
एक निकृष्ट वस्तु वह है
(a) जिसका
मांग वक्र बेलोचदार हो
(b) उपभोक्ता
की वास्तविक आय में वृद्धि से इसकी मांग कम हो जाती है
(c) जिसका
निर्माण उत्पादन के निकृष्ट साधनों द्वारा किया गया हो -
(d) जिसका
निर्माण उत्पादन के ह्रास नियम के अन्तर्गत किया गया हो
उत्तर. (b)
322.
एक माँग वक्र का सम्बन्ध किससे नहीं है
(a) वस्तु की
कीमत
(b) समय
अन्तराल
(c)
प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत
(d) दिया हुआ बाजार
उत्तर. (b)
323.
अर्थशास्त्र के अध्ययन का प्रारम्भिक बिन्दु है
(a) उत्पादन
(b) उपभोग
(c) सीमितता
(d) वितरण
उत्तर. (d)
324.
निम्नलिखित बाजारों को, उनमें प्रवेश हेतु रोक की बढ़ती तीव्रता के आधार पर
क्रमवार लगाइए
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण
प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
प्रतियोगिता
(d)
अल्पाधिकार
नीचे दिये गए
कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 2,2,3,4
(b) 2,4,3, 1
(c) 2,3,4,1
(d) 3,2,4,1
उत्तर. (c)
325.
यदि बचत की सीमान्त प्रवृति 0.20 एवं आयात की सीमान्त प्रवृति 0.05 हो तो निर्यात में
100 मिलियन रूपए की वृद्धि से राष्ट्रीय आय में प्रभाव होगा
(a) 450
मिलियन रूपए
(b). 300
मिलियन रूपए
(c) 250
मिलियन रूपए
(d) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर. (b)
326.
आदर्श उत्पादन की धारणा को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है
(a) हिक्स
(b) कॉल्डोर
(c) पैरोटो
(d) पीगू
उत्तर. (c)
327.
एजवर्थ बॉक्स मानचित्र में, दो उपभोक्ताओं के सन्तुलन को दर्शाने वाले वक्र को
कहते हैं
(a) रिज
रेखाएँ
(b) प्रसार
पथ
(c) संविदा
वक्र
(d) आय-उपभोग
वक्र
उत्तर. (c)
328.
सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही
उत्तर चुनिए
सूची-I |
सूची-II |
A. बाजार विफलता |
1. कुल अधिशेष का युद्ध |
B. बाह्यताएँ |
2. कुल उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष का अधिकतमीकरण |
C. आर्थिक दक्षता
|
3. एक व्यक्ति के कार्यो का दूसरे व्यक्तियों के कल्याण पर प्रभाव |
D. कुल भार हानि |
4. जब कीमतें उपभोक्ताओं और उत्पादकों को उपयुक्त संकेत दे पाने में असफल रहती है |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
4 |
3 |
2 |
1 |
(b) |
4 |
2 |
3 |
1 |
(c) |
1 |
2 |
4 |
3 |
(d) |
1 |
4 |
2 |
3 |
उत्तर. (a)
329.
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर
सही उत्तर चुनिए
सूची-I (MRSxy की प्रकृति) |
सूची-II (उदासीनता वक्र का आकार) |
A. MRSxy शून्य के बराबर |
1. मूल के प्रति उत्तल |
B. MRSxy स्थिर है |
2. मूल के प्रति अवतल |
C. MRSxy धनात्मक |
3. L आकार (समकोण) |
D. MRSxy ऋणात्मक |
4. ऋणात्मक ढ़लान वाली सरल |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
1 |
2 |
3 |
4 |
(b) |
1 |
3 |
2 |
4 |
(c) |
4 |
2 |
3 |
1 |
(d) |
3 |
4 |
2 |
1 |
उत्तर. (d)
330.
स्थानापत्ति लोच रैखिक - सजातीय उत्पादन फलन की स्थिति में
(a) इकाई
होगी
(b) इकाई से
अधिक होगी
(c) इकाई से
कम होगी
(d) शून्य
होगी
उत्तर. (c)
331.
एकाधिकारी निश्चित कर सकता है -
(a) केवल
मूल्य उत्पादन नहीं
(b) मूल्य
एवं उत्पादन दोनों ही
(c) या तो
मूल्य या उत्पादन
(d) न तो
मूल्य और न उत्पादन
उत्तर. (c)
332. एकाधिकारी फर्म के सामान्य आय तथा लागत वक्र नीचे आरेख में दिये हुए है, फर्म का सन्तुलन किस बिन्दु पर होगी?
(a) बिन्दु A
(b) बिन्दु B
(c) बिन्दु C
(d) बिन्दु D
उत्तर. (a)
333.
सूची । को सूची || में सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रय कर
सही उत्तर चुनिए
सूची-I |
सूची-II |
A. मार्शल |
1. समय अधिमान |
B. फिशर |
2. व्यापार वक्र |
C. सैमुएल्सन |
3. आंशिक सन्तुलन |
D. जेवेन्स |
4. सीमान्त उपयोगिता |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
3 |
1 |
2 |
4 |
(b) |
3 |
2 |
4 |
1 |
(c) |
1 |
2 |
3 |
4 |
(d) |
4 |
2 |
1 |
3 |
उत्तर. (a)
334.
पूर्ण स्पर्धा में फर्म मजदूरी बराबर होती है
(a) सीमान्त
आय उत्पादन के (MRP)
(b) सीमान्त
उत्पादन मूल्य के (VMP) तथा सीमान्त आय उत्पादन (MRP) के
(c) सेवा
लागत के
(d)
जीविकोपार्जन स्तर के
उत्तर. (b)
335.
निमनलिखित वस्तुओं में जिसकी मांग की मूल्य लोच न्यूनतम होगी?
(a) कार
(b) आलू
(c) नमक
(d) हीरा
उत्तर. (c)
336.
माँग की मूल्य लोच कैसे मापी जा सकती है?
उत्तर. (d)
339.
जब एकाधिकारी कीमत - विभेद द्वारा उपभोक्ता को सम्पूर्ण बचत लेने में समर्थ हो
जाता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) प्रथम
अंश का कीमत विभेदीकरण
(b) द्वितीय
अंश का कीमत विभेदीकरण
(c) तृतीय
अंश का कीमत विभदीकरण
(d) चतुर्थ
अंश का कीमत विभेदीकरण
उत्तर. (a)
340.
कौन सा पूर्ति वक्र एक बिन्दु के पहचान पीछे मुड़ता हुआ होता है
(a) पूँजी का
माँग वक्र
(b) पूँजी का
पूर्ति वक्र
(c) श्रम का
मांग वक्र
(d) श्रम का
पूर्ति वक्र
उत्तर. (d)
341.
श्रमिकों का आर्थिक शोषण निम्न में अधिकतम होता है
(a) एकाधिकार
(b) द्विपक्षीय
एकाधिकार
(c)
अल्पविक्रेताधिकार
(d)
क्रेता-एकाधिकार
उत्तर. (d)
342.
तटस्थता वक्र मूल्य बिन्दु के प्रति उन्नोतदर होता है क्योंकि
(a) दो
वस्तुएँ प्रतिस्पर्धी है
(b) दो
वस्तुए पूरक है
(c)
जैसे-जैसे तटस्थ वक्र पर नीचे चलते है, सीमान्त प्रतिस्थापन दर बढ़ती जाती है
(d)
जैसे-जैसे तटस्थ वक्र पर नीचे चलते है, सीमान्त प्रतिस्थापन दर घटती जाती है।
उत्तर. (d)
343.
सूची-। (बाजार प्रकार) को सूची ।। (प्रभाव) के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों
के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (बाजार प्रकार) |
सूची-II (प्रभाव) |
A. पूर्ण प्रतियोगिता |
1. फर्मों की सांठ-गांठ |
B. एकाधिकार |
2. अधिक क्षमता |
C. एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा |
3. एकरूप कीमत |
D. अल्पाधिकार |
4. बाधित प्रवेश |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
2 |
4 |
3 |
1 |
(b) |
3 |
1 |
2 |
4 |
(c) |
2 |
1 |
3 |
4 |
(d) |
3 |
4 |
2 |
1 |
उत्तर. (d)
344.
सूची-I (अर्थशास्त्री) को सूची II (संकल्पना) के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों
के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (अर्थशास्त्री) |
सूची-II (संकल्पना) |
A. पैरोटो |
1. क्षतिपूर्ति सिद्धान्त |
B. हिक्स-कैल्डोर |
2. सामाजिक कल्याण कार्य |
C. बर्गसन |
3. सामाजिक इष्टतम |
D. सिटोवोस्की |
4. दोहरी कसौटी क्षतिपूर्ति |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a) |
3 |
1 |
2 |
4 |
(b) |
2 |
4 |
3 |
1 |
(c) |
3 |
4 |
2 |
1 |
(d) |
2 |
1 |
3 |
4 |
उत्तर. (a)
345.
यदि दो उत्पादन के साधनों को स्थिर अनुपात में ही प्रयोग किया जा सकता है तो
समोत्पाद वक्र होगा
(a) एक
बिन्दु
(b) सीधी
रेखा
(c) अति
परवलयाकार
(d) ऐसा वक्र
जो मूल बिन्दु के लिए नतोदर हो
उत्तर. (a)
346.
लगान के वृद्धि नियम के अन्तर्गत परिवर्तनशील साधन का सीमान्त उत्पाद
(a) घटता है
(b) स्थिर
रहता है
(c) बढ़ता है
(d) पहले
घटता है और फिर बढ़ता है
उत्तर. (a)
347.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है
(a) प्रस्ताव
वक्र - व्यापार शर्त
(b) अधिकतम
लाभ - कीमत नेता
(c) विकुचित
माँग - विवेचनात्मक एकाधिकार
(c) खाद्य
सामग्री का उपभोग - एंजिल नियम
उत्तर. (c)
348.
पूर्ण प्रतियोगिता में मजदूरी बराबर होती है
(a) सीमान्त
आगम के
(b) औसत
भौतिक उत्पादकता के
(c) सीमान्त
उत्पादकता के मूल्य के
(d)
जीविकोपार्जन स्तर के
उत्तर. (c)
349.
उपभोक्ता की बजट रेखा है
2x+5y=50
जहाँ
x तथा y अस्तुओं की उपभोग मात्रा है तथा उपभोगता की आय है 50 इस बजट रेखा का ढाल
होगा
(a) -2/5
(b) +2/5
(c) बढ़ता
है-5/2
(d) 5
उत्तर. (a)
350.
एक समोत्पाद L - आकार का कब होता है?
(a) जब दोनों
उपादान पूरक है
(b) जब दोनों
उपादान पूर्ण प्रतिस्थापक है
(c) जब दोनों
उपादानों का नियत अनुपातों में प्रयोग होता है
(d) जब दोनों
उपादान अपूर्ण प्रतिस्थापक है
उत्तर. (c)
351.
वितरण और कल्याण के बीच असन्तुलन को समंजित करने के लिए किस सिद्धान्त का प्रयोग
किया जाता है?
(a) कराधान
सिद्धान्त
(b)
प्रतिपूर्ति सिद्धान्त
(c) प्रभावी
मांग का सिद्धान्त
(d) आपूर्ति
का सिद्धांत
उत्तर. (c)
352.
निम्नलिखित में से किस कसौटी की असंगति को स्किरोस्की विरोधामा का नाम दिया गया
है?
(a) लिटिल
कसौटी
(b) पैरोटो
कसौटी
(c) बर्गसन
कसौटी
(d) कैल्डोर
- हिक्स कसौटी
उत्तर. (d)
353.
दो वस्तुओं के बीच में तिर्यक मांग लोच के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही
है?
(a) जब दो
वस्तुएँ पूर्ण - स्थानापन्न है, मांग की तिर्यक लोच शून्य है
(b) जब दो
वस्तुए एक-दूसरे से पूर्णतः स्वतन्त्र है, मांग की तिर्यक लोच अनन्त है
(c) जब दो
वस्तुएँ पूरक है, माँग की तिर्यक लोच धनात्मक है
(d) जब दो
वस्तुएँ संयुक्त रूप से मांगी जाती है, मांग की तिर्यक लोच ऋणात्मक है
उत्तर. (d)
354.
ऐकिक लोच मांग वक्र वाली वस्तु की कीमत में वृद्धि होने पर उपभोक्ता का इस वस्तु
के लिए कुल व्यय
(a) बढ़ जाता
है
(b) घट जाता
है
(c) स्थिरर
बना रहता है
(d) या तो
बढ़ जाता है या घट जाता है
उत्तर. (c)
355.
जन उपयोगी सेवाओं में उचित - प्रतिफल कीमत - निर्धारण का तात्पर्य है
(a) विभेदित
कीमत निर्धारण
(b)
लागतोंपरि कीमत - निर्धारण
(c) औसत लागत
कीमत निर्धारण
(d) अनुकूलतम
उत्पाद कीमत निर्धारण
उत्तर. (c)
356. प्रो.ए. सी पीगू का
विश्वास था कि निजी उत्पाद तथा सामाजिक उत्पाद में भिन्नता जोकि निजी एवं सामाजिक
लागतों एवं लाभों में भिन्नता उत्पन्न करती है, को घटाया जा सकता है
(a) अपने आप
एक मुक्त उद्यम अर्थव्यवस्था में
(b) बाजार
तन्त्र के द्वारा जो क्रियाशील होता है
(c) सम्पति
अधिकारों के उचित आवंटन द्वारा ।।
(d) राज्य के
हस्तक्षेप द्वारा
उत्तर. (b)
Read Know : आर्थिक विकास (DEVELOPMENT)
Deepak Kumar
P.G.T (Economics)
+2 H/S Gopikandar,Dumka