ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन (Change and Development in Rural Society)
Class XII (Sociology) 4. ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन (Change and Development in Rural Society) पाठ्यपुस्तक
से हल प्रश्न प्र० 1. नीचे लिखे गद्यांश को पढ़े तथा प्रश्नों के उत्तर दें- अघनबीघा में मजदूरों की कठिन कार्य-दशी, मालिकों के एक वर्ग के रूप
में आर्थिक शक्ति तथा प्रबल जाति के सदस्य के रूप में अपरिमित शक्ति के संयुक्त प्रभाव
का परिणाम थी। मालिकों की सामाजिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण पक्ष, राज्य में विभिन्न
अंगों का अपने हितों के पक्ष में करवा सकने की क्षमता थी। इस प्रकार प्रबल तथा निम्न
वर्ग के मध्य खाई को चौड़ा करने में राजनीतिक कारकों का निर्णयात्मक योगदान रहा है। (i) मालिक राज्य की शक्ति को अपने हितों के लिए कैसे प्रयोग कर सके,
इस बारे में आप क्या सोचते हैं? (ii) मजदूरों की कार्य दशा कठिन क्यों थी? उत्तर- (i)
एक प्रबल जाति के होने के कारण मालिक लोग राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक रूप से बेहद
शक्तिशाली थे। शक्ति-संपन्न होने के कारण वे अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति हेतु राज्य
की शक्तियों का प्रयोग करते थे। वे अपने लाभ के लिए बड़ी ही कुशलता से राज्य की विभिन्न
संस्थाओं का उपयोग करते थे। (ii)
श्रमिक बड़ी ही विषम परिस्थितियों में काम करते थे। दलित होने के कारण वे अपनी भूमि
नहीं खरीद सकते …