Class XII (Political Science) 7.समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World) 7.
समकालीन विश्व में सुरक्षा प्रश्न 1. निम्नलिखित पदों को उनके अर्थ से मिलाएँ। (1) विश्वास बहाली के उपाय ( कॉन्फिडेंस बिल्लिडग मेजर्स - CBMs) ( क ) कुछ खास हधियारों के इस्तेमाल से परहेज। (2) अरन्र नियन्त्रण। ( ख ) राष्ट्रों के बीच सुरक्षा मामलों पर सूचनाओं के आदान - प्रदान की नियमित प्रक्रिया। (3) गठबन्धन ( ग ) सैन्य हमले की स्थिति से निबटने अथवा उसके अपरोध के लिए कुछ राष्ट्रों का आपस में मेल करना।