Class XII (Sociology) 2. सांस्कृतिक परिवर्तन (Cultural Change)

2. सांस्कृतिक परिवर्तन (Cultural Change)
Class XII (Sociology) 2. सांस्कृतिक परिवर्तन (Cultural Change)
पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न प्रश्न 1. संस्कृतीकरण पर एक आलोचनात्मक लेख लिखें। > अथवा संस्कृतीकरण को परिभाषित कीजिए। विभिन्न स्तरों पर इसकी आलोचना क्यों हुई ? > अथवा एक संप्रत्यय के रूप में संस्कतीकरण की आलोचना कैसे हई? उत्तर: संस्कृतीकरण का अर्थ एवं परिभाषाएँ-संस्कृतीकरण की अवधारणा एम.एन. श्रीनिवास ने दी। संस्कृतीकरण का अभिप्राय उस प्रक्रिया से है जिसमें निम्न जाति, जनजाति या अन्य समूह उच्च जातियों विशेषकर, द्विज जाति की जीवन पद्धति, अनुष्ठान, मूल्य, आदर्श, विचारधाराओं का अनुकरण करते हैं और कालान्तर में अपनी प्रस्थिति को जातीय संस्तरण में ऊँचा उठाने में सफल होते हैं। संस्कृतीकरण की आलोचना : (1) दलितों के ऊर्ध्वगामी परिवर्तन को बढ़ा - चढ़ा कर बताना-संस्कृतीकरण की अवधारणा में सामाजिक गतिशीलता, दलितों के सामाजिक स्तरीकरण में ऊर्ध्वगामी परिवर्तन करती है, को बढ़ा - चढ़ा कर बताया गया है। कुछ व्यक्ति असमानता पर आधारित सामाजिक संरचना में अपनी स्थिति में तो सुधार कर लेते हैं लेकिन इससे समाज में व्याप्त असमानता व भेदभाव समाप्त नहीं हो पाते। (2) संस्कृतीकरण केवल उच्च जाति की जीवन - शैली को उपयुक्त म…