How to set password on blogger post?

ब्लॉगर पोस्ट पर पासवर्ड कैसे लगाएं ?

               ब्लॉगर पोस्ट पर पासवर्ड कैसे लगाएं ?

तो सबसे पहले आप लोगों को ब्लॉगर पोस्ट पर पासवर्ड लगाने के लिए आप लोगों को इस पोस्ट के बीच में एक कोड मिलेगा। वह कोड कॉपी करना है

कॉपी करने के बाद वह कोड आपको सबसे पहले अपनी नोटपैड के अंदर पेस्ट करना है इस नोटपैड के अंदर पेस्ट करने के बाद सबसे पहले आप लोगों को वहां पर कुछ एडिट करना होगा।

सबसे पहले आपको इस कोड में जहां मेरी वेबसाइट का लिंक है https://drgp82.blogspot.com इस वेबसाइट को आप को रिप्लेस करना है आपकी वेबसाइट के लिंक से क्योंकि जब आप इस पासवर्ड स्क्रिप्ट को अपनी ब्लॉगर पोस्ट के अंदर डालोगे तब अगर किसी यूज़र ने गलत पासवर्ड डाल दिया तो ऑटोमेटेकली वह आपके पोस्ट के होम पेज पर री डायरेक्ट हो जाएगा.

<SCRIPT LANGUAGE="JavaScript">

<!-- Begin

var password = 'password'

password=prompt('Please enter the password to enter this post:','');

if (password != 'password') {

location.href='https://drgp82.blogspot.com/';

}

// End -->

</SCRIPT>

 ब्लॉगर पोस्ट में पासवर्ड कैसे बदले ?

आपने जो स्क्रिप्ट पेस्ट की है उस स्क्रिप्ट में आपने आपकी वेबसाइट का नाम बदलने के बाद आपको उस स्क्रिप्ट में जहां password लिखा है वहां आपको अपना पासवर्ड डालना है।

तो आपको यहां पर यह पासवर्ड दो बार दिखाई देगा तो यहां पर जो भी आप पासवर्ड अपने पोस्ट में लगाना चाहते हैं वह पासवर्ड यहां पर आपको रिप्लेस करना है और यह आपको दोनों ही जगह एक ही पासवर्ड डालना है.

ताकि आप की स्क्रिप्ट बराबर काम करें और इसके बाद आपको यहां पर जो पासवर्ड का टाइमर है वह भी आप बदल सकते हैं आप नीचे पड़ सकते हैं.

 ब्लॉगर पोस्ट में पासवर्ड लगाने के क्या फायदे है ?

ब्लॉगर पोस्ट में पासवर्ड लगाने के दोस्तों बहुत सारे फायदे हैं पर उनमें से कुछ मैं आपको बहुत बढ़िया वाले फायदे बताने वाला हूं जिससे आपकी वेबसाइट को बहुत ज्यादा बेनिफिट होता है.

तो सबसे पहले आप लोगों को अपनी पोस्ट में पासवर्ड लगाने के बाद जब भी आप अपनी पोस्ट ओपन करोगे तब आपको एक पासवर्ड पूछेगा तो इसके वजह से आपका जो यूट्यूब पर वीडियो होगा.

उस वीडियो पर लोग पासवर्ड के लिए आप का वीडियो पूरा देखेंगे इसी वजह से आपकी वीडियो यूट्यूब में और भी ज्यादा view बढेगा साथ ही आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे इसी वजह से पासवर्ड आपकी यूट्यूब चैनल के लिए बहुत फायदेमंद रहता है.

और अगर आप अपनी वेबसाइट पर 2 पेज कंटेंट देते मतलब एक पेज पर आपकी वेबसाइट का सारा डिटेल्स और दूसरी पेज पर जो आपके सारे मटेरियल है वह मटेरियल और उस मटेरियल की पेज के लिए आपकी मेन वेबसाइट पर देते हैं.

तो आप अपनी मेन वेबसाइट पर ही एक  यूट्यूब वीडियो लगा सकते इस वीडियो में आप अपना पासवर्ड दे सकते हैं इसी वजह से जो भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आएगा उसे मटेरियल एक्सेस या कोड एक्सेस करने के लिए उसको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

उस पासवर्ड को ढूंढने के लिए वह यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बताएगा इसी वजह से आपकी वेबसाइट का एवरेज वाइब्रेशन बढ़ जाएगा और गूगल के नजरों में आपकी साइड एक पॉजिटिव नजर से देखी जाएगी

इसी वजह से आपकी गूगल में रैंकिंग भी ऊपर आ जाए और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा इसलिए आप पासवर्ड अपनी पोस्ट को अपने हिसाब से जरूर लगाएं और दोस्तों यह पासवर्ड लगा के वक्त अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके बता सकते हैं या आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके भी बता सकते हैं मैं आपका प्रॉब्लम का सॉल्यूशन जरूर दूंगा

आशा करता हूं यह पोस्ट पढ़कर आपको ब्लॉगर पोस्ट के अंदर पासवर्ड कैसे लगाए यह पता चला होगा और इसके साथ-साथ अगर आपको ब्लॉक और पोस्ट के अंदर टाइमर लगाना है तो आप यह नीचे की पोस्ट पढ़ सकते हैं.

इस पोस्ट में मैंने आपको विस्तार से बताया है कि आप अपने ब्लॉगर पोस्ट में कैसे टाइमर लगा सकते हैं और इसके साथ-साथ अगर आपको ऐसे ही प्रॉब्लम के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट पर और भी ज्यादा जानकारी पढ़ सकते हैं.

इसके साथ-साथ आप हमें यूट्यूब चैनल पर जाकर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं वहां पर मैंने वीडियो के फॉर्मेट में आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानकारी दी हुई है पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare