Order issued to pay salary before Durga Puja .. where to pay from September 28

दुर्गापूजा से पहले वेतन देने का आदेश जारी..कहा 28 सितंबर से करें भुगतान

दुर्गापूजा से पहले वेतन देने का आदेश जारी..कहा 28 सितंबर से करें भुगतान

झारखंड के मुख्यमंत्री का कर्मचारियों के प्रति दरियादिली का एक और उदाहरण सामने आया, जिसमें त्योहारी सीजन को देखते हुए झारखंड के सरकारी कर्मचारी के लिए वेतन भुगतान संबंधी निर्गत आदेश है। हेमंत सरकार नवरात्रि से पहले ही कर्मचारियों के खाते में सितंबर महीने की सैलरी भुगतान का आदेश दिया है। नवरात्र पर्व अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है। सरकारी कर्मचारी के अकाउंट में 28 सितंबर से पैसे पहुंचने का काम शुरू हो जाएगा। वित्त विभाग के अवर सचिव राजकिशोर खाखा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

सीएम हेमंत सोरेन चाहते हैं कि कर्मचारियों को सैलरी जल्दी मिल जाए ताकि वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके। इसके पहले पड़ोसी राज्य बिहार ने 26 सितंबर से वेतन भुगतान का आदेश जारी किया था। 2 साल के बाद राज्य की जनता दुर्गा पूजा जैसे त्योहार को बिना पाबंदी के साथ मना सकेगी।

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी दुमका

NMOPS जिन्दाबाद जिन्दाबाद 💪

इस प्रकार के खबरों के लिए देखें: NMOPS JAC HRD NEWS

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare