Class XII मनोविज्ञान (Psychology) 6. अभिवृत्ति एवं सामाजिक संज्ञान (Attitude and Social Cognition)
अभिवृत्ति एवं सामाजिक संज्ञान (Attitude and Social Cognition)
Class XII मनोविज्ञान (Psychology) 6. अभिवृत्ति एवं सामाजिक संज्ञान (Attitude and Social Cognition) पाठ्यपुस्तक से अभ्यास प्रश्न प्रश्न 1. अभिवृत्ति को परिभाषित कीजिए। अभिवृत्ति के घटकों की विवेचना
कीजिए। उत्तर:
सामाजिक प्रभाव के कारण लोक व्यक्ति के बारे में जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे
में एक दृष्टिकोण विकसित करते हैं जो उनके अंदर एक व्यवहारात्मक प्रवृत्ति के रूप में
विद्यमान करती है अभिवृत्ति कहलाती है। अभिवृत्ति
के तीन घटक होते हैं – भावात्मक,
संज्ञानात्मक एवं व्यवहारात्मक। सांवेगिक घटक को भावात्मक पक्ष के रूप में जाना जाता
है। विचारपरक घटक को संज्ञानात्मक पक्ष कहा जाता है। क्रिया करने की प्रवृत्ति को व्यवहारपरक
या क्रियात्मक घटक कहा जाता है। इन तीनों घटकों को अभिवृत्ति का ए. बी. सी. घटक कहा
जाता है। अभिवृत्ति स्वयं में व्यवहार नहीं है परंतु वह एक निश्चित प्रकार से व्यवहार
या क्रिया करने की प्रवृत्ति को प्रकट करती है। ये संज्ञान के अंग हैं जो सांवेगिक
घटक से युक्त होते तथा इनका बाहर से प्रेक्षण नहीं किया जा सकता है। प्रश्न 2. व्यक्ति को जानने की प्रक्रियाओं को समझाइए। छवि निर्माण
और गुणारोपण किससे प्रभावित होते हैं? उत्तर:
व्यक्ति को जानने या समझने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से …