सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम (Social Influence and Group Processes)
Class XII मनोविज्ञान (Psychology) 7. सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम (Social Influence and Group Processes) पाठ्यपुस्तक से अभ्यास प्रश्न प्रश्न 1. एक व्यक्ति की अनन्यता कैसे बनी है? अथवा, सामाजिक अनन्यता
की व्याख्या कीजिए। उत्तर:
सामाजिक अनन्यता हमारे अपने-संप्रत्यय का वह पक्ष है जो हमारी समूह सदस्यता पर आधारित
है। सामाजिक अनन्यता हमें स्थापित करती है, अर्थात् एक बड़े सामाजिक सदर्भ में हमें
यह बताती है कि हम क्या हैं और हमारी क्या स्थिति है तथा इस प्रकार समाज में हम कहाँ
हैं इसको जानने में सहायता करती है। अपने विद्यालय के एक विद्यार्थी के रूप में छात्र
की एक सामाजिक अनन्यता है। एकबार जब एक छात्र अपने विद्यालय के एक विद्यार्थी के रूप
में एक अनन्यता स्थापित कर लेता है तो वह उन मूल्यों को आत्मसात् कर लेते हैं जिन पर
उसके विद्यालय में बल दिया जाता है और उन मूल्यों को वह स्वयं बना लेते हैं। वह अपने
विद्यालय में वाक्यों का पालन करने का पूरा प्रयास करता है। सामाजिक
अनन्यता सदस्यों को स्वयं के तथा उनके सामाजिक जगत के विषय में एक जैसे मूल्यों, विश्वासों
तथा लक्ष्यों का एक संकलन (सेट) प्रदान करती है। एक बार जब कोई छात्र अपने विद्यालय
के मूल्यों को आत्मसात् कर लेता है तो यह उनकी अभिवृत्तियों एवं व्यवहार …