Class XII 3.लेखांकन : अवधारणाएं और मापन(Accounting: Concepts and Measurements)

लेखांकन : अवधारणाएं और मापन(Accounting: Concepts and Measurements)
Class XII 3.लेखांकन : अवधारणाएं और मापन(Accounting: Concepts and Measurements)
प्रश्न :- राष्ट्रीय आय से आप  क्या  समझते हैं ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय का अर्थ है एक देश के सभी निवासियों द्वारा एक वर्ष की अवधि में अर्जित कुल साधन ( कारक ) आय का जोड़। `NY=\sum_{i=1}^nFY_i` यहां NY = राष्ट्रीय आय , ∑ = कुल जोड़ , FY = कारक आय ( मजदूरी , लगान , व्याज , लाभ ) , n = एक देश के सभी सामान्य निवासी। प्रश्न :- प्राथमिक एवं द्वितीयक केन्द्र ( क्षेत्र ) के बीच अन्तर स्पष्ट करें ? उत्तर :- प्राथमिक क्षेत्र :- इस क्षेत्र में मोटे तौर पर उन गतिविधियों को शामिल किया जाता है जो प्राकृतिक संसाधनों को विदोहन करती है जैसे - (1) कृषि एवं संबंधित क्रिया - कलाप (2) वन एवं लट्टे बनाना (3) मछली पालन (4) खनन एवं उत्खनन द्वितीयक क्षेत्र :- इस क्षेत्र में उन गतिविधियों को शामिल किया जाता है जो प्राथमिक क्षेत्र से प्राप्त कच्चे माल की सहायता से दूसरी वस्तुएं तैयार करते हैं, जैसे (1) विनिर्माण (2) जल विद्युत एवं गैस आपूर्ति (3) निर्माण प्रश्न  :-  मध्यवर्ती वस्तु क्या है  ? उत्तर : अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन में उत्पादक द्वारा प्रयोग किये जाने वाला कच्चा माल, बिजली, ईंधन आदि को मध्यवर्ती वस्तुएं कहते ह…