समष्टि अर्थशास्त्र में समग्र मांग और समग्र पूर्ति (Aggregate Demand and Aggregate Supply in Macroeconomics)
Class XII 4.समष्टि अर्थशास्त्र में समग्र मांग और समग्र पूर्ति (Aggregate Demand and Aggregate Supply in Macroeconomics)
प्रश्न :- कुल मांग की परिभाषा
दें । इसके प्रमुख तत्त्व क्या है ? > एक रेखा चित्र की सहायता से कुल मांग की अवधारणा की
व्याख्या करें ? > संपूर्ण मांग से आप क्या समझते हैं ? संपूर्ण मांग
के घटकों का संक्षेप में वर्णन करें उत्तर :- कुल ( समग्र) मांग ,
वह कुल व्यय है जो लोग एक वित्तीय वर्ष की अवधि के दौरान वस्तुओं
और सेवाओं के खरीदने पर खर्च करने की योजना बनाते हैं। ध्यान देने वाली बात
यह है कि समग्र मांग (AD) को मापन े समय हम सदा लोगों द्वारा
किए जाने वाले आयोजित व ्यय या प्रत्याशित व्यय के संदर्भ
में बात करते हैं । कुल मांग के प्रमुख घटक निम्नलिखित हैं
- 1. निजी उपभोग व्यय (C) :- इसमें देश के गृ हस्थो / परिवारो द्वारा एक लेखा वर्ष में,
सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के लिए की गई मांग को शामिल किया जाता है । 2. निजी निवेश मांग (I) :- इससे अभिप्राय निजी निवेश कर्ताओं द्वारा
पूंजी पदार्थों की खरीद पर करने वाले व्यय से है । 3 सरकारी व्यय (G) :- इसमें सरकारी उपभोग
में व ्यय तथा सरकारी निवेश व ्यय दोनों
शामिल होते हैं । सरकारी उ पभोग व्यय से अभिप्राय
है सैन्य / सुरक्षा प्रयोग के लिए वस्तुओं
के उपभोग की खरीद पर खर्च / सरका…