1. मुद्रा की पूर्ति की निम्नलिखित प्रत्ययों (Concepts) में से
किसे भारत में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है?
(a)
M1
(b)
M2
(c)
M3
(d)
M4
उत्तर-(c)
2. उच्च शक्ति मुद्रा का परिमाण (Quantity of High Powered Money)
नहीं प्रभावित होता-
(a)
सरकार के बजट सम्बन्धी नीति
(b)
केन्द्रीय बैंक के पास विदेशी विनिमय परिमाण से
(c)
बैंकों द्वारा केन्द्रीय बैंक से लिए गए ऋण से
(d)
बैंकों में जनता की जमा से
उत्तर-
(a)
3. "मुद्रा एक परिसम्पत्ति (Asset) है इसकी मांग इसकी
परिसम्पतियों को मांग के साथ ही निर्धारित होती है।" यह विचार दिया।
(a)
टॉबिन ने
(b)
हिक्स ने
(c)
कीन्स ने
(d)
फ्रीडमैन ने
उत्तर-
(d)
4. निम्नलिखित सम्पत्तियों को तरलता के आधार पर अवरोही क्रम
(Descending order) में रखिए
1.
मांग जमां
2.
निगम प्रतिभूतियाँ
3.
चलन मुद्रा
4.
सावधि जमा
नीचे
दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a)
1,3,2,4
(b)
3,4,1,2
(c)
3,1,2,4
(d)
4,1,3,2
उत्तर-
(c)
5. रिजर्व मुद्रा (Reserve money) में सम्मिलित होते हैं
(a)
केवल बैंकों में सावधि जमा
(b)
जनता की चलन मुद्रा तथा बैंकों के पास नकदी
(c)
केवल बैंकों के पास नकदी
(d)
बैंकों के पास नकदी तथा डाकघर बचत-बैंक जमा
उत्तर-(b)
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साख नियंत्रण का उपाय नहीं है?
(a)
बैंक दर
(b)
साख जमा अनुपात
(c)
नकद कोष अनुपात
(d)
वैधानिक तरलता अनुपात
उत्तर-(b)
7. निम्नलिखित मंदों में कौन-सी एक मद M3 का भाग नहीं
है?
(a)
चलन में मुद्रा (currency)
(b)
बैंकों के पास मांग जमा (Demand deposits)
(c)
बैंको के पास सावधि जमा (Time deposits)
(d)
गैर-बैंकीय वित्तीय संस्थाओं के पास जमा
उत्तर-
(d)
8. आय स्फ्रीति (Income
Inflation)
(a)
समग्र मांग कम है समग्र पूति से
(b)
अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में कीमत वृद्धि से की
(c)
अर्थव्यवस्था में मौद्रिक आय में वृद्धि से
(d)
अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार के बाद कीमत बृद्धि से
उत्तर-
(c)
9. "मौद्रिक नीति का कार्यान्यवन निर्धारित नियम के अनुसार
होना चाहिए न कि विवेक के अनुसार" यह विचार दिया
(a)
जे. एम. कीन्स ने
(b)
एम. फ्रीडमैन ने
(c)
एच. जॉनसन ने
(d)
डॉन पटिन्किन ने
उत्तर-
(b)
10. अगर मुद्रा परिणाम सिद्धान्त के फिशर के समीकरण में मुद्रा की
पूर्ति को दुगुना कर। दिया जाए तो मूल्य स्तर होगा जाएगा
(a)
आधा
(b)
दुगुना
(c)
अपरिवर्तित
(d)
कुछ अधिक
उत्तर-
(b)
11. वास्तविक शेष प्रभाव प्रत्यय का कथन दिया था
(a)
ए. सी. पीगू
(b)
सी. मायर्स ने
(c)
ए. मार्शस ने
(d)
जे. रॉबिन ने
उत्तर-
(a)
12. निम्नलिखित में से कौन नजदीकी मुद्रा नहीं है?
(a)
बचत जमा
(b)
बचत व अधार हिस्सा पूंजी
(c)
ट्रेजरी
(d)
माँग जमा
उत्तर-
(d)
13. निम्नलिखित में से कौन एक सरकार की देयता नहीं है?
(a)
इन्दिरा विकास पत्र
(b)
किसान विकास पत्र
(c)
ट्रेजरी बिल
(d)
सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर
उत्तर-(d)
14. मुद्रा परिमाण सिद्धान्त एक
(a)
स्थैतिक सिद्धांत है
(b)
प्रावैगिक सिद्धान्त है
(c)
तुलनात्मक स्थैतिक सिद्धांत है
(d)
तथ्य का कथन है
उत्तर-
(d)
15. भारतीय रिजर्व बैंक नोट निर्गमन की निम्नलिखित प्रणाली अपनाता
है
(a)
निश्चित विश्वासाश्रित प्रणाली
(b)
अनुपातिक कोष प्रणाली
(c)
न्यूनतम कोष प्रणाली
(d)
विशेष आहरण अधिकार के कोटे के अनुपात में
उत्तर-(c)
16. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिमाणित मुद्रा की पूर्ति M4
में सम्मिलित होती है
(a)
जनता के पास करेन्सी
(b)
जनता के पास करेन्सी तथा बैंकों के पास माँग जमा
(c)
जनता के पास करेन्सी तथा बैंकों के पास सावधि जमा
(d)
जनता के पास करेन्सी तथा राष्ट्रीय बचत संगठन के पास जमा
उत्तर-(b)
17. "सामान्य व्यक्ति आय के एक निश्चित अंश को मुद्रा के रूप
में रखना चाहते हैं" यह कथन सम्बन्धित है
(a)
फिशर के समीकरण से
(b)
कैम्ब्रिज समीकरण से
(c)
मिल्टन फ्रीडमैन से
(d)
लार्ड कीन्स से
उत्तर-(b)
18. तरलता जाल की स्थिति को विकसित किया?
(a)
कीन्स
(b)
फ्रीडमैन
(c)
फिशर
(d)
पीगू
उत्तर-
(a)
19. ऋण संकुचन होगा, जब
(a)
बैंक दर घटा दी जाए
(b)
बैंक दर बढ़ा दी जाए
(c)
आरक्षण अपेक्षा अनुपात घटा दिया जाए
(d)
सरकारी बॉण्ड को खरीदने के लिए खुला बाजार सक्रिया नीति अपनाई जाए
उत्तर-(b)
20. अग्रणी बैंक की अभिकल्पना विकसित की गई है।
(a)
एक विशिष्ट जिले में एक बैंक द्वारा अधिक संवेदित प्रयास करने के लिए
(b)
गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए
(c)
एक विशिष्ट जिले में कमजोर वर्गों की सहायता के लिए
(d)
साख के उपयोग को नियमित करने के लिए
उत्तर-
(a)
21. निम्नलिखित में कौन-सा एक वाणिज्यक बैंकों की साख सृजन को
प्रभावित नहीं करती
(a)
पूंजी पर्याप्तता अनुपात
(b)
नकद आरक्षित अनुपात
(c)
वैधानिक तरलता अनुपात
(d)
नकद जमा अनुपात हा
उत्तर-
(a)
22. मुद्रा के निम्नलिखित मानों में से किसे 'आरक्षित मुद्रा' कहा
जाता है?
(a)
M0
(b)
M1
(c)
M2
(d)
M3
उत्तर-
(a)
23. भारतीय रिजर्व बैंक अल्पकाल में व्यापारिक बैंकों को जिस ब्याज
दर पर उधार देता है, उसे माना जाता है-
(a)
बैंक दर
(b)
रेपो दर
(c)
व्याज दर
(d)
रिजर्व रेपो दर
उत्तर-(b)
24. निम्नलिखित में से भारत में व्यापारिक बैंकों के दायित्व में
सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंश-कौन है?
(a)
माँग जमाएँ
(b)
सावधि जमाएँ
(c)
अन्तरबैंक देयताएँ
(d)
अन्य उधारियाँ
उत्तर-(c)
25. "बत्तख को इस प्रकार नोचो कि वह कम-से-कम विरोध के साथ चिल्लाए।"
यह कथन दिया गया था-
(a)
डाल्टन द्वारा
(b)
कॉबल्टर् द्वारा
(c)
एडम स्मिथ द्वारा
(d)
कॉल्डोर द्वारा
उत्तर-(c)
26. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय मुद्रा बाजार का एक उपकरण
नहीं है?
(a)
बैंक ड्राफ्ट
(b)
वाणिज्यिक पत्र
(c)
जमा प्रमाण पत्र
(d)
पुनक्रय नीलामी
उत्तर-(b)
27. जब केन्द्रीय बैंक खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचता है तो
इससे सम्भव है कि
(a)
अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़े और ब्याज दर भी बढ़े
(b)
अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़े और ब्याज दर घटे
(c)
अर्थशास्त्र में तरलता कम हो और ब्याज दर बढ़े
(d)
अर्थव्यवस्था में तरलता कम हो और ब्याज दर घटे
उत्तर-(c)
28. बैंक दर से अभिप्राय है
(a)
बैंक द्वारा प्राप्त जमा पर दिये जाने वाले ब्याज की दर
(b)
बैंकों द्वारा ऋणों पर लिया जाने वाला ब्याज की दर
(c)
केन्द्रीय बैंक द्वारा अन्य बैंकों को दिए गए ऋण पर लिए जाने वाले ब्याज की दर
(d)
सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज की दर
उत्तर-(c)
29. "मुद्रास्फीति अन्यायपूर्ण है तथा मुद्रा संकुचन
अनुपयुक्त, दोनों में संभवतः मुद्रा संकुचन अधिकारी है।" यह कथन निम्नलिखित
में से किसका है?
(a)
ए, मार्शल
(b)
डी. एच. रॉबर्टसन
(c)
जे. एम. कीन्स
(d)
लार्ड ग्रेशम
उत्तर-
(c)
30. निम्न कारणों में से किससे माँग प्रेरित स्क्रीति नहीं होती
है।
(a)
मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
(b)
सरकारी व्यय में वृद्धि
(c)
बजट घाटा
(d)
उच्चतर करारोपण
उत्तर-
(d)
31. कीन्स के ब्याज दर सिद्धान्त में, मुद्रा की मात्रा में वृद्धि
(a)
हमेशा ब्याज की दर को बढ़ायेगी।
(b)
हमेशा ब्याज की दर को गिरायेगी
(c)
कभी भी ब्याज दर को प्रभावित नहीं करेगी
(d)
कभी ब्याज दर को गिराएगी तथा कभी ब्याज दर को प्रभावित नहीं कर पायेगी
उत्तर-(d)
32. कीन्स के मुद्रा की माँग के बारे में विचार त्रुटिपूर्ण होने
का क्या कारण है?
(a)
उसने मुद्रा की मांग को दो अलग-अलग भागों में व्यक्त किया।
(b)
उसने मुद्रा की मांग की ब्याज लोच को असीमित बताया
(c)
उसने परिसम्पत्ति के रूप में मुद्रा को केवल एक ही विकल्प बाण्ड पर विचार किया
(d)
उपरोक्त सभी कारण
उत्तर-
(d)
33. मुद्रा की कौन-सी परिभाषा भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार M3
(विस्तृत मुद्रा) को बताती है?
(a)
करेन्सी + सिक्के + बैंकिंग निक्षेपण
(b)
करन्सी + बैंकिंग निक्षेप + अबैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के निक्षेप
(c)
करेन्सी + बैंकों की मांग निक्षेप + बैंकों की सावधि-निक्षेप
(d)
करेन्सी + बैंकों की सावधि निक्षेप + पोस्ट ऑफिस के सावधि निक्षेप
उत्तर-
(d)
34. वैधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि का परिणाम होता है
(a)
बैंकों के पास कम नकदी
(b)
सरकार को अधिक संसाधनों की प्राप्ति
(c)
बैंकों की लाभ दायकता में कमी
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d)
35. भारतीय रिजर्व बैंक के पास विदेशी पूंजी सम्पत्ति में वृद्धि
का अर्थ होगा
(a)
M1 में गिरावट
(b)
मुद्रा-गुणांक में कमी
(c)
ब्याज की दरों में वृद्धि
(d)
प्रवल शक्ति मुद्रा में वृद्धि
उत्तर-(d)
36. यदि अर्थव्यवस्था में वास्तविक राष्ट्रीय आय और मुद्रा का
परिमाण स्थिर है, कैम्ब्रिज समीकरण के K में वृद्धि का परिमाण होगा
(a)
निरपेक्ष मूल्य-स्तर में कमी
(b)
निरपेक्ष मूल्य-स्तर में वृद्धि
(c)
सापेक्ष मूल्य-स्तर में कमी
(d)
सापेक्ष मूल्य-स्तर में वृद्धि
उत्तर-
(d)
37. प्राचीन मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त जो MV = PT समीकरण से
व्यक्त किया जाता है, निम्न व्याख्या नहीं करता है-
(a)
मुद्रा की पूर्ति में परिवर्तन का उत्पादन पर प्रभाव
(b)
मुद्रा की पूर्ति में परिवर्तन का सापेक्ष मूल्यों पर प्रभाव
(c)
मुद्रा की पूर्ति में परिवर्तन का ब्याज दर पर प्रभाव
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
38. निम्नलिखित में से किससे यह सिद्धान्त संबंधित है जो यह बतलाता
है कि ब्याज की दर मुद्रा के लेने-देन माँग का भी एक कारक है
(a)
बोमल और टोबिन
(b)
पीगू
(c)
कीन्स
(d)
सैमुअल्सन
उत्तर-(c)
39. व्याज के ऋणयोग्य निधि सिद्धान्त के अंतर्गत, ऋणयोग्य निधि को
पूर्ति मे निम्नलिखित में से क्या-क्या शामिल है?
1.
सामयिक बचते
2.
कार्यशील पूंजी निकाय में निर्मुक्त निधियाँ
3.
बैंक ऋण
नीचे
दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a)
1 और 2
(b)
2 और 3
(c)
1 और 3
(d)
1, 2 और 3
उत्तर-
(d)
40. कीन्स के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा एक तरलता अधिमान का
अर्थ है
(a)
बचतों को न होने देना
(b)
नकदी को अपने पास रखने की इच्छा
(c)
परिसम्पत्तियों, जैसे बॉड और प्रतिभूतियों को, जो कि तरल है अपने पास का अधिमान
(d)
बहुमूल्य धातुओं के रूप में बचतों में वृद्धि
उत्तर-(b)
41. मुद्रा के परिमाण सिद्धान्त सबसे पहले प्रतिपादित किया था?
(a)
डेविड रिकार्डों ने
(b)
डेवनजट्टी ने
(c)
डेविड हूम ने
(d)
जेम्स मिल ने
उत्तर-
(b)
42. मुद्रा स्फीति तथा मौद्रिक ब्याज दर में सम्बन्ध को कहा जाता
है।
(a)
रिकार्डो प्रभाव
(b)
फिशर प्रभावी
(c)
तोबिन प्रभाव
(d)
गॉनसन प्रभाव
उत्तर-(b)
43. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का कार्य नहीं है?
(a)
मूल्य का संचय
(b)
मूल्य का मापन
(c)
भुगतानों की मान
(d)
क्रयशक्ति का हस्तान्तरण
उत्तर-
(d)
44. निम्न में से क्या वाणिज्यक बैंक की देयता नहीं है?
(a)
दूसरे बैंकों की जमा
(b)
रिजर्व बैंक के लिए ऋण
(c)
सावधि जमा
(d)
धारित प्रतिभूतियाँ
उत्तर-
(d)
45. मुद्रा के परिमाण सिद्धान्त का कैम्ब्रिज दृष्टिकोण मुद्रा के
निम्न कार्य पर अधिक बल देता है
(a)
मूल्य संग्रह
(b)
विनिमय का माध्यम
(c)
लेखा की इकाई
(d)
विलम्बित भुगतान का आधार
उतर-
(a)
46. "धुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा के चलन से बाहर कर देती
है" यह कथन निम्न में से किसका है
(a)
मार्शल
(b)
क्राऊथर
(c)
ऐली
(d)
ग्रेशम
उतर-
(d)
47. फ्रीडमैन के अनुसार, दीर्घकालीन फिलिप्य वक्र का स्वरूप होगा
(a)
बायें से दायें नीचे को गिरता हुआ
(b)
बायें से दायें को उठता हुआ
(c)
X अक्ष के लम्बवत्
(d)
Y अक्ष के लम्बवत्
उत्तर-
(d)
48. जब केन्द्रीय बैंक खुले बाजार में प्रतिभूतियों को बेचता है तो
इसमें सम्भव है कि
(a)
मुद्रा पूर्ति और ब्याज दर में वृद्धि दर में कमी हो
(b)
मुद्रा पूर्ति का विस्तार और व्याज दर में कमी हो
(c)
मुद्रा पूर्ति में संकुचन तथा ब्याज दर में वृद्धि हो
(d)
मुद्रा पूर्ति में संकुचन तथा ब्याज दर में कमी हो
उत्तर-
(c)
49. यदि अन्य बातें समान हो तो मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि का
परिणाम होगा-
(a)
आय का ऊँचा स्तर तथा ब्याज दर का उठता स्तर
(b)
आय की नीचा स्तर तथा ब्याज दर का नीच स्तर
(c)
आय का ऊँचा स्तर तथा व्याज दर नीचा स्तर
(d)
आय का नीचा स्तर तथा ब्याज दर का ऊँचा स्तर
उत्तर-(c)
50. यदि केन्द्र के तंत्र में सभी बातें समान रहे और केवल लेन-देन
हेतु मुद्रा माँग में वृद्धि हो तो ब्याज दर-
(a)
भी स्थिरत रहेगी
(b)
घटेगी
(c)
अनिर्धाय हो जायेगी
(d)
बढ़ेगी
उत्तर-
(d)
51. स्फीति अन्तराल प्रमाप करता है-
(a)
स्फ्रीति की प्रत्याशित तथा वास्तविक दर में अन्तर
(b)
धनी तथा गरीबो के बीच अन्तर
(c)
पूर्ण रोजगार स्तर पर उत्पादन के उपर समस्त माँग का आधिक्य
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-
(c)
52. रिजर्व मुद्रा में सम्मिलित है
(a)
बैंकों के पास सावधि जमा
(b)
जनता के पास करेन्सी तथा बैंकों के पास नकदी
(c)
बैंकों के पास नकदी
(d)
बैंकों के पास नकदी तथा डाकघर में बचत बैंक जमा
उत्तर-(b)
53. ब्याज का समय अधिमान सिद्धान्त किसने विकसित किया?
(a)
इरिवंग फिशर
(b)
एन. सीनियन
(c)
जे. आर. हिक्स
(d)
जे. एम. कीन्समा
उत्तर-
(a)
54. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? जे. एम. कीन्स ने
माना कि मुद्रा पूर्ति ब्याज की दर के फलन के रूप में
(a)
पूर्णतः लोचदार
(b)
अत्यन्त लोचदार
(c)
एकिक लोचदार
(d)
पूर्णतः बेलोचदार
उत्तर-(a)
55. मुद्रा की अपेक्षा माँग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक
सर्वाधिक महत्वपूर्ण निर्धारक है?
(a)
आय
(b)
व्याज दर
(c)
लाभ
(d)
कीमतें
उत्तर-
(b)
56. कब मुद्रा पूर्ति में एक वृद्धि नामपत्र के सकल घरेलू उत्पाद
पर अल्प प्रभाव रखती है।
(a)
यदि वेग घट रहा है
(b)
यदि वेग अपरिवर्तित है
(c)
यदि वेग बढ़ रहा है
(d)
यदि सरकारी व्यय भी बढ़ रहे है
उत्तर-
(d)
57. कीन्स के अनुसार, निवेशकर्ता बाण्डो की अपेक्षा मुद्रा को अपने
पास रखना। पसन्द करेंगे जब वे आशा करते हैं कि
(a)
ब्याज दर गिरने वाली है
(b)
बाण्डो की कीमते बढ़ने वाली है
(c)
ब्याज दर बढ़ने वाली है
(d)
ब्याज दर स्थिर रहने वाली है
उत्तर-(a)
58. निम्न में से किसका मत था कि "बचत तथा निवेश सदैव बराबर
होते हैं, परन्तु वे सदैव सन्तुलन में होते है?
(a)
जे. एम. कीन्स
(b)
ए. मार्शल
(c)
के विकसेल
(d)
डी. रॉबर्टसन
उत्तर-(a)
(a)
पौगू
(b)
कीन्स
(c)
फिशर
(d)
रॉबर्टसन
उत्तर-
(a)
60. कीन्स के अनुसार निवेश निर्भर करता है
(a)
आय का स्तर तथा उपभोग प्रकृति पर
(b)
पूंजी की सीमान्त क्षमता तथा आय के आकार पर
(c)
पूंजी क सीमान्त क्षमता तथा ब्याज की दर पर
(d)
उपभोग प्रवृति तथा व्याज दर पर
उत्तर-(c)
61. अर्थशास्त्रियों के किस युग्म (जोड़ी) ने नकद समीकरण को देने
में P का कीमत स्तर के रूप में विचार किया है?
(a)
पीगू तथा रॉबर्टसन
(b)
मार्शल तथा राबर्टसन
(c)
मार्शल तथा पीगू
(d)
पीगू तथा कीन्स
उत्तर-(b)
62. किसकी संस्तुति पर एस. बी. आई. की स्थापना हुई थी।
(a)
गोरवाला समिति
(b)
नियोगी समिति
(c)
लकड़वाला समिति
(d)
वी. के. आर. वी. राव. समिति ।
उत्तर-
(a)
63. 'तरलता जाल' दर्शाता है कि
(a)
व्याज दर और और गिरेगी
(b)
व्याज-दर और नहीं गिर सकती है
(c)
व्याज दर में वृद्धि होनी चाहिए तथा ऋणपत्रों के मूल्यों में कमी
(d)
व्याज-दर में गिरावट होनी चाहिए तथा ऋणपत्रों के मूल्यों में वृद्धि
उत्तर-(b)
64. अनुसूचित बैंक वह बैंक होता है जो
(a)
राष्ट्रीयकृत हो
(b)
अराष्ट्रीयकृत हो
(c)
विदेश में हो
(d)
आर. वी. आई. की द्वितीय अनुसूची में सम्मिलित हो
उत्तर-
(d)
65. डान पैटिन्किन ने अनुपातिकता नियम में निम्न में किस प्रभाव के
सहारे सिद्ध किया है।
(a)
कीमत प्रभाव
(b)
आय प्रभाव
(c)
प्रतिस्थापन प्रभाव
(d)
वास्तविक शेष
उत्तर-
(d)
66. कीन्स चार प्रकार के बाजारों का विश्लेषण करता है, किन्तु एक
प्रकार के बाजार को कार्यप्रणाली की व्याख्या नहीं करता, वह बाजार कौन-सा है?
(a)
मुद्रा बाजार
(b)
बॉण्ड बाजार
(c)
श्रम बाजार
(d)
वस्तु बाजार
उत्तर-
(a)
67. कैम्ब्रिज समीकरण M=KPY, में K का तात्पर्य है
(a)
मुद्रा के परिचालन वेग से
(b)
मुद्रा के परिचालन वेग के विलोन से
(c)
मुद्रा के आय वेग से
(d)
समय की इकाई से जिसके लिए मुद्रा-शेषों की हो रही है
उत्तर-(b)
68. मिल्टन फ्रीडमैन ने अपने मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त को
निम्नलिखित की व्याख्या किया है?
(a)
उत्पादन एवं आय
(b)
मूल्य स्तर
(c)
मुद्रा की पूर्ति
(d)
मुद्रा की मांग
उत्तर-
(d)
69. मांग प्रेरित स्फीति हो सकती है
(a)
कच्चे माल के मूल्य में वृद्धि के कारण
(b)
बेरोजगारी में तीव्र वृद्धि के कारण
(c)
प्रत्यक्ष करारोपण में अधिक गिरावट के कारण
(d)
उपभोग व्यय में वृद्धि के कारण
उत्तर-(d)
70. मुद्रा बाजार का कार्यक्षेत्र है
(a)
अल्पकालीन ऋण
(b)
दीर्घकालीन ऋण -
(c)
मध्यकालीन ऋण
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a)
71. स्फीतिक दबाव के अन्तर्गत घरेलू बचत
(a)
पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(b)
घटती है
(c)
बढ़ती है
(d)
उत्पादनयुक्त निवेश में परिवर्तित होती है
उत्तर-(b)
72. निम्नलिखित में से मौलिक रूप से, कौन केन्द्रीय बैंकिंग कार्य
नहीं है?
(a)
नोट जारी करने वाला प्राधिकरण
(b)
बैंकों का बैंक
(c)
सरकार का बैंक
(d)
औद्योगिक विकास का उन्नतिकर्ता
उत्तर-(d)
73. यदि अर्थव्यवस्था के समस्त बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर एक
एकाधिकारी बैंक के रूप में परिवर्तित कर दिया जाय तो कुल जमा प्रतिपादन
(a)
घट जायेगा
(b)
बढ़ जायेगा
(c)
न बढ़ेगा न घटेगा।
(4)
एकाधिकारिक बैंक निक्षेप समाप्त हो जायेगा
उत्तर-(c)
74. इरविंग फिशर के अनुसार मुद्रा की पूर्ति क्या है?
(a)
MV + MIVI
(b)
MVI + MIVI
(c)
MVI +MIVIT
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
75. मुदा की वस्तु के लिए
अधिक माँग सीमित पूर्ति रहने पर सृजित करती है
(a)
लागत-प्रेरित मुद्रास्फीति
(b)
माँग-प्रेरित मुद्रास्फीति
(c)
पूर्ति में कमी
(d)
सकल राष्ट्रीय उत्पाद में कमी
उत्तर-(b)
76. भारतीय मौद्रिक
प्राधिकरण का मतलब है
(a)
वित्त मंत्रालय
(b)
योजना आयोग
(c)
भारतीय रिजर्व बैंक
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
77. भारत में कालाधन
(a)
केवल मूल्यों को बढ़ाता है
(b)
तीव्रता में केवल विलासिता उपभोग बढ़ाता हे
(c)
केवल सरकार की आय की हानि करता है
(d)
उपरोक्त तीनो को प्रमाणित करता है
उत्तर-
(d)
78. निम्नलिखित में से किस
अर्थशास्त्री को मद्रावादी अर्थशास्त्री के रूप में सम्बोधित किया जाता है?
(a)
जे. एम. किन्स
(b)
ए. सी. पीगू
(c)
ए एच. हैन्सन
(d)
एम. फ्रीडमैन
उत्तर-(d)
79. लीड बैंक योजना प्रारम्भ की गयी थी
(a)
सन् 1956 में
(b)
सन् 1969 में
(c)
सन् 1974 में
(d)
सन् 1979 में
उत्तर-(b)
80. विस्क्रीति (stagflation) उस स्थिति को कहते हैं जिसमें
निम्नलिखित दोनों पाए जाते हैं।
(a)
बेरोजगारी तथा मुद्रा संकुचन
(b)
बेरोजगारी तथा पुनर्प्रसार
(c)
विकसित अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी
(d)
बेरोजगारी तथा मुद्रा प्रसार
उत्तर-(d)
81. खुले बाजार कि
क्रियाओं से अभिप्राय है
(a)
अनुसूचित बैंकों द्वारा आर, बी. आई. से ऋणलेना
(b)
वाणिज्यक बैंकों द्वारा उद्योग एवं व्यापार क्षेत्रों को ऋण देना
(c)
आर. बी. आई. द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय एवं विक्रय
(d)
जमा संग्रहण
उत्तर-(c)
82. 'धन प्रभाव' (Wealth Effect) को कहते हैं
(a)
प्रदर्शन प्रभाव
(d)
कीन्स प्रभाव
(c)
पीगू प्रभाव
(d)
मार्क्स प्रभाव
उत्तर-(c)
83. 'सम्पत्ति की अवधारणा' में 'मानवीय सम्पत्ति' को सम्मिलित किया
था
(a)
टॉबिन ने
(b)
फ्रीडमैन ने
(c)
ए. के. सेन
(d)
कीन्स ने
उत्तर-(b)
84. पूर्ण रोजगार के अंतर्गत मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से होगा
(a)
मुद्रा की मांग में वृद्धि
(b)
कीमत स्तर में वृद्धि
(c)
ब्याज दर में वृद्धि
(d)
ब्याज दर में गिरावट
उत्तर-(b)
85. कौन मुद्रा की पूर्ति का भाग नहीं है?
(a)
बचत
(b)
निश्चित समय में व्यय योग्य स्टॉक
(c)
मुद्रा का चलन वेग
(d)
साख
उत्तर-
(a)
86. भारत में बैंक दर निर्धारित करती है
(a)
वाणिज्यक बैंक
(b)
सहकारी बैंक
(c)
नावार्ड
(d)
भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर-
(d)
87. अवमूल्यन (Devaluation) का अर्थ है
(a)
मुद्रा की क्रय शक्ति (Purchasing power money) में कमी
(b)
मुद्रा के मूल्य में विदेशी मुद्रा के सन्दर्भ में कमी
(c)
सामान्य कीमत स्तर
(d)
वस्तुओं की अपेक्षाकृत मुद्रा की अधिक मात्रा
उत्तर-(b)
88. मौद्रिक गुणक अनुपात है
(a)
अर्थव्यवस्था में मुद्रा की मात्रा एक मुद्रा का आधार
(b)
मुद्रा की मात्रा एवं कुल मात्रा का
(c)
मुद्रा की मात्रा एवं प्रारम्भिक जमा का
(d)
मुद्रा की मात्रा एवं बैंक कोष का
उत्तर-(d)
89. निम्नलिखित में से कौन-सा रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है।
(a)
व्यापारिक बैंक के कार्य
(b)
साख नियंत्रण
(c)
सरकार का बैंक
(d)
मौद्रिक नीति का निर्धारण
उत्तर-
(a)
90. स्क्रीति (Inflation) के प्रकार है
(a)
रेंगती स्फ्रीति (Creeping inflation)
(b)
चलती स्क्रीति (Walking Inflation)
(c)
दौड़ती स्क्रीति (Running Inflation)
(d)
उपरोक्त सभी जारी
उत्तर-(d)
91. भारत में बैंकों का बैंक है
(a)
मुद्रा कोष- (Monety Fund)
(b)
विश्व बैंक-(World Bank)
(c)
रिजर्व बैंक- (Reserve Bank)
(d)
औद्योगिक वित्त- (Industrial Bank)"
उत्तर-(c)
92. भारत में मुद्रा स्क्रीति निम्नलिखित में परिवर्तन में मापी
जाती है
(a)
जीवन-निर्वाह सूचकांक (Cost of living index)
(b)
M-3
(c)
M-1
(d)
थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale price index)
उत्तर-(d)
93. मुद्रा पूर्ति की स्थिर विकास दर इंगित करती है
(a)
मुद्रा की पूर्ति में स्थिर दर में वृद्धि
(b)
मुद्रा की मात्रा को स्थिर रखना
(c)
मुद्रा की पूर्ति में जबरदस्त वृद्धि करना
(d)
मुद्रा की पूर्ति में शुन्य दर में वृद्धि करना
उत्तर-
(a)
94. बेरोजगारी (unemployment) एवं मुद्रा प्रसार (Inflation) का
सम्बन्ध मापा जाता है
(a)
फिलिप्स वक्र से
(b)
मार्शल वक्र से
(c)
लॉरेंज वक्र से
(d)
लाफर वक्र से
उत्तर-
(a)
95. मुद्रा की निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य उसे वर्तमान तथा
भविष्य के बीच की कड़ी बनाने में सहायक होता है?
(a)
मूल्य की माप (Measure of value)
(b)
मूल्य का संचय (Store of value)
(c)
विनिमय का माध्यम (Medium of exchange)
(d)
मूल्य का अन्तरण (Transter of value)
उत्तर-
(c)
96. बहु-बैंक सिस्टम (Multi-Bank System) में
(a)
मात्र एक बैंक साख विस्तार (extension of credit) करता है
(b)
कुछ बैंक निक्षेप विस्तार (Deposit extension) करते हैं
(c)
सभी बैंक मिलकर-निक्षेप विस्तार करते है
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
97. निम्नलिखित में से नजदीकी मुद्रा (Near-Money) का उदाहरण
कौन-सा है?
(a)
सिके (Coins)
(b)
माँग-जमाएँ (Demand Deposits)
(c)
विनिमय-बिल (Bills of exchange)
(d)
साज-समान (Furniture and Fittings)
उत्तर-(c)
98. वाणिज्यक बैंकों द्वारा दी जाने वाली निम्नलिखित सेवाओं में से
कौन-सी फीस आधारित सेवा (Fee Based Service) नहीं है।
(a)
मर्चेट बैंकिंग
(b)
विनियोजन सलाह (Investment Advice)
(c)
प्रारम्भिक सार्वजनिक पूंजी निर्गमन (Initial public offering) के लिए बैंकर
(d)
कार्यशील पूंजी के लिए ऋण।
उत्तर-(b)
99. जब किसी देश के
केन्द्रीय बैंक में अन्तर्राष्ट्रीय सरक्षित मुद्रा के संग्रह में कोई परिर्वतन न
हो तो उस देश का-
(a)
व्यापार सन्तुलन सदैव शून्य होता है
(b)
चालू खाते का सन्तुलन सदैव शून्य होता है
(c)
पूंजी खाते का सन्तुलन सदैव शून्य होता है।
(d)
भुगतान सन्तुलन शून्य होता है
उत्तर-
(d)
100. मुद्रा मांग फलन का झुकाव अधिक चपटा हो जाता है?
(a)
निवेश व्यय ब्याज दर के प्रति अधिक संवेदनशील है कि
(b)
मुद्रा की मांग ब्याज दर के प्रति अधिक संदवेदनशील है
(c)
ब्याज गुणक का मान कम हो जाए
(d)
नामांकित रूप से मुद्रा की पूर्ति अधिक हो जाए
उत्तर-(b)
101. बैंक का पोर्टफोलियों का आकार निर्भर करता है
(a)
बैंक की सुरक्षित निधि की स्थिति पर
(b)
वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों पर
(c)
इसकी कुल जमा देनदारियों की राशि पर
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d)
102. प्रादिष्ट मुद्रा वह
है जो-
(a)
विदेश स्थित बैंकों द्वारा ही स्वीकृत किया जाय।
(b)
सरकार द्वारा मुद्रा के रूप में आदेश किया जाए
(c)
स्वर्ण के बदले में अस्थायी रूप में स्वीकार की जाए
(d)
स्वर्ण व चाँदी के कोषो से समर्थिक की जाए
उत्तर-(b)
103. बैंक परिसम्पत्तियों का कुल मौद्रिक बराबर होता है
(a)
ऋण और अग्रिम
(b)
देनदारियों एवं पूंजी खाते
(c)
मांग जमाएँ व बचत व सावधि जमाएँ
(d)
ऋण प्रतिभूतियों एवं तत्कालिक नकदी
उत्तर-(d)
104. मुद्रावादियों का मत है कि सार्वजनिक निवेश निजी निवेश को
क्राउड-आउट कर देते है निम्न में वृद्धि के परिणाम स्वरूप
(a)
गुणक का मूल्य
(b)
त्वरक का मूल्य
(c)
व्याज की दर
(d)
मुद्रा की पूर्ति
उत्तर-(c)
105. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए केन्द्रीय बैंक को
चाहिए कि
(a)
सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री करे तथा बैंक दर को घटा दें
(b)
सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री करे तथा बैंक दर को बढ़ा दें
(c)
सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करे तथा बैंक दर को बढ़ा दें
(d)
सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करें तथा बैंक दर को घटा दें
उत्तर-(b)
106. क्लासिकी अर्थशास्त्र में जब मुद्रा की पूर्ति बढ़ती है, तब-
(a)
कीमत बढ़ती है
(b)
उत्पादन बढ़ता है
(c)
आय बढ़ती है
(d)
धन बढ़ता है।
उत्तर-(a)
107. केन्द्रीय बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय करने पर
(a)
मुद्रा की मात्रा में कमी
(b)
मुद्रा की मात्रा में वृद्धि
(c)
सरकारी व्यय में कमी
(d)
सरकारी व्यय में वृद्धि
उत्तर-(b)
108. "चलन मुद्रा की आत्मा उसकी इकाइयों में प्रयुक्त किये गए
पदार्थों में नहीं बल्कि उन वैधानिक अध्यादेशों में है, जो इसके प्रयोग का नियमन
करते है।" यह कथन किसका
(a)
फिशर
(b)
मार्शल
(c)
कीन्स
(d)
फेडिकनेप
उत्तर-(b)
109. "बैंक साख का निर्माता तथा विनिमय को सुविधाजनक बनाने
वाला यंत्र है।" किसने परिभाषित किया? (a)
सेयर्स
(b)
क्राउथर
(c)
हारेस
(d)
फिण्डले शिराज
उत्तर-(c)
110. एक चेक किस प्रकार की जमाओं के लिए लिखा जाता है?
(a)
मियादी जमाएँ
(b)
आवर्ती जमाएँ
(c)
माँग जमाएँ
(d)
ये सभी
उत्तर-(c)
111. मौद्रिक नीति के निम्न में से कौन संचालित करता है?
(a)
वितमंत्री
(b)
केन्द्रीय बैंक
(c)
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d)
व्यापारिक बैंक
उत्तर-(b)
112. कागजी मुद्रा को जारी करने को कौन अधिकृत है?
(a)
व्यापारिक बैंक
(b)
केन्द्रीय बैंक
(c)
गृह मंत्रालय
(d)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
113. "मुद्रा संकुचन वह स्थिति है, जिसमें मुद्रा का मूल्य
बढ़ता है यह कथन किसने । परिभाषित किया?
(a)
क्राउथर
(b)
ग्रेगरी
(c)
पीगू
(d)
वेक्टर
उत्तर-
(c)
114. "मुद्रा स्क्रीति क्रय शक्ति की विस्तारशील प्रवृत्ति है
जो मूल्य स्तर में वृद्धि करने या स्वयं उसके प्रभाव से बढ़ने की प्रवृत्ति रखती
है।" यह किसने परिभाषित किया?
(a)
क्राउथर
(b)
पॉटा इंजिग
(c)
पीगू
(d)
कीन्स
उत्तर-(c)
115. सूचकांक में किन वस्तुओं को शामिल किया जाना चाहिए
(a)
देश में उत्पादित समस्त वस्तुएँ
(b)
निर्यात वस्तुएँ
(c)
आयातित वस्तुएँ
(d)
प्रतिनिधि वस्तुएँ
उत्तर-(d)
116. " मुद्रा कोई भी वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप
में स्वीकार की जाती है तथा उसी समय मापक एवं संचय का कार्य भी करती है।" यह
किसने कहा?
(a)
कोलबॉर्न
(b)
हिरलसी
(c)
क्राउथर
(d)
नोगारो
उत्तर-(c)
117. 'ए ट्रीटाइज और मनी' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a)
क्राउथर
(b)
कीन्स
(c)
रॉबर्टसन
(d)
मार्शल
उत्तर-(b)
118. विनिमय का समीकरण किसको कहा जाता है?
(a)
फिशर
(b)
कीन्स
(c)
मार्शल
(d)
रॉबर्टसन
उत्तर-(a)
119. "मुद्रा-आर्थिक जीवन के चारों ओर लिपटा हुआ वस्त्र
है।" यह किसका कथन है?
(a)
पीगू
(b)
ट्रेस्काट
(c)
रॉबर्टसन
(d)
होम
उत्तर-(c)
120. मूल्यमान का उदाहरण है
(a)
भारतीय रुपया
(b)
ब्रिटेन पौण्ड
(c)
अमेरिकन डॉलर
(d)
इनमें से कोई नहीं
121. मुद्रा का मूल्य क्या है?
(a)
वस्तु का मूल्य
(b)
निर्देशांक
(c)
मुद्रा की क्रयशक्ति
(d)
मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त
उत्तर-(c)
122. मुद्रा के कार्यों को स्थैतिक एवं प्रावैगिक श्रेणी में किसने
बांटा है?
(a)
पॅल एंजिल
(b)
ए, मार्शल
(c)
जे. एम. कीन्स
(d)
एडम स्मिथ
उत्तर-(c)
123. कीन्स द्वारा की गई
परिभाषा के अनुसार 'सक्रिय शेष' वह मुद्रा है, जो रखी जाती है
(a)
लेन-देन के उद्देश्य से -
(b)
पूर्वोपाय उद्देश्य से
(c)
लेन-देन तथा सट्टेबाजी के उद्देश्य से
(d)
लेन-देन तथा पूर्वोपाय उद्देश्य से
उत्तर-(d)
124. आधार मुद्रा में सम्मिलित है
(a)
केन्द्रीय बैंक के पास आरक्षित कोष जनता के पास करेन्सी
(b)
जनता के पास करेन्सी एवं कुल जमा
(c)
बैंकों के पास कोष एवं जनता के पास करेन्सी
(d)
उधार लिए गए कोष एवं बिना उधार लिए गए कोष
उत्तर-
(a)
125. मुद्रा स्फीति
(a)
हमेशा श्रम संघों के दबाव के कारण होती हैं
(b)
एक स्थिति नहीं बल्कि कीमत वृद्धि की एक प्रवृत्ति है
(c)
सर्वथा स्वयं समाप्त हो जाती है।
(d)
एक नियोजित कीमत वृद्धि हो सकती है
उत्तर-(b)
126. अगर बैंक साख निर्गमन बढ़ाना चाहते हैं तो
(a)
उन्हें ब्याज दर जमा राशि बढ़ाने के लिए ऊंची करनी चाहिए
(b)
उन्हें ब्याज की दर घटानी चाहिए
(c)
उन्हें अपने नगद कोष को बढ़ाना चाहिए
(d)
उन्हें निवेश पर ऋण मांगने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए
उत्तर-(b)
127. मुद्रा के प्रतिष्ठित सिद्धान्त में यह माना है कि
(a)
जितनी मुद्रा बढ़ेगी विकास होगा
(b)
अधिक मुद्रा से वास्तविक व सापेक्षित मूल्य बढ़ेंगे
(c)
अधिक मुद्रा से कोई विकास नहीं होगा. केवल स्फीति ही होगी
(d)
मन्दी में मुद्रा चलन वेग कम होने से मन्दी दूर होगी।
उत्तर-(c)
128. व्यापारिक बैंकों के लिए SRL(वैधानिक तरलता अनुपात) है
(a)
नगदी का वह प्रतिशत नियमानुसार बैंक अपने पास रखते हैं
(b)
बैंक दर जो सन्दर्भ दर भी है
(c)
बैंकों की तरल देयता के विरुद्ध सरकारी अन्य स्वर्ण जैसी प्रतिभूतियों का अनुपात
(d)
रिजर्व बैंक
उत्तर-(c)
129. भारत में मुद्रा की
पूर्ति बढ़ जायेगी यदि
(a)
भारतीय रिजर्व बैंक के पास स्वर्ण की मात्रा बढ़ जाती है
(b)
सरकार के पास स्वर्ण व रजत की मात्रा बढ़ जाती है
(c)
RBI जनता में उधार लेता है
(d)
RBI सरकार को ऋण देता है।
उत्तर-(d)
130. मौद्रिक गुणक अनुपात
है
(a)
अर्थव्यवस्था में मद्रा की मात्रा एवं मुद्रा का आधार
(b)
मुद्रा की मात्रा एवं कुल जमा का
(c)
मुद्रा की मात्रा एवं प्रारम्भिक जमा का
(d)
मुद्रा की भाग एवं बैंक कोष
उत्तर-(b)
131. ओकेन का नियम सम्बन्ध बतलाता है
(a)
कर की दर एवं कर की राशि में
(b)
बेरोजगारी के स्तर एवं मुद्रा प्रसार के स्तर में
(c)
बेरोजगारी के स्तर एवं वृद्धि के स्तर में
(d)
आय स्तर की मांग के स्तर में
उत्तर-(a)
132. किसी भी अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति
(a)
मुद्रा गुणक व उच्च शक्ति मुद्रा का गुणनफल है
(b)
पूर्णरूप से केन्द्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित होती है
(c)
यह जनता एवं बैंकिंग संस्थाओं के पास उपलब्ध है
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d)
133. मुद्रा प्रसार की ऊँची दर का साधारणतया झुकाव होता है
(a)
वास्तविक व्याज दरों में वृद्धि
(b)
वास्तविक ब्याज दरों में कमी
(c)
ब्याज की मौद्रिक दर में कमी
(d)
व्याज की मौद्रिक दर में वृद्धि
उत्तर-(c)
134. आधार मुद्रा में
सम्मिलित है
(a)
C+DD+TD
(b)
C+R+OD
(c)
DD+TD+OD
(d)
C+OD+OD
उत्तर-
(b)
135. मुद्रा की पूर्ति है
(a)
एक स्टॉक विचार
(b)
एक प्रवाह विचार
(c)
दोनों-स्टॉक व प्रवाह विचार
(d)
दोनों-स्टॉक व प्रवाह विचार नहीं
उत्तर-
(a)
136. अवस्कीति लाभ पहुँचाती है
(a)
ऋणी को
(b)
ऋणदाता को
(c)
पेन्शन प्राप्त करने वाले को
(d)
उत्पादकर्ता को माता
उत्तर-(c)
137. निम्न में से कौन मुद्रा की पूर्ति को विस्तृत रूप मानता है?
(a)
M1
(b)
M2
(c)
M3
(d)
M4
उत्तर-(d)
138. निम्नलिखित में से कौन एक मांग कर्षण मुद्रास्फीति का घटक नहीं
है?
(a)
बिना कर दर में परिवहन में परिवर्तन के सरकारी व्यय में वृद्धि
(b)
बचत फलन में नीचे की ओर विवर्तन
(c)
मौद्रिक मजदूरी दर में वृद्धि
(d)
निवेश फलन में ऊर्ध्व दिशा विवर्तन
उत्तर-(c)
139. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
यदि विक्सेल का बाजार व्याज-दर, प्राकृतिक व्याज दर से अधिक हो तब-
1.
संचयी मुद्रा स्फीति होगी।
2.
संचयी अवस्क्रीति होगी।
3.
'से' का नियम लागू नहीं होगा।
4.
निवेश से बचत अधिक हो जायेगी, तथा इन दोनों के बीच अन्तराल, निवल मुद्रा जमाखोरी
को निरूपित करता है।
उपरोक्त
कथनों में से कौन-सा सही है?
(a)
1 और 3
(b)
2 और 4
(c)
2, 3 और 4
(d)
1.3 और 4
उत्तर-(c)
140. 'हितैषी स्फीति' (bening inflation) पद क्या बतलाता है?
(a)
स्फीति की एक मध्यम दर
(b)
एक अप्रत्याशित स्फीति
(c)
एक मार्क-अप स्फीति
(d)
एक उत्तरोत्तर वृद्धि वाली स्फीति
उत्तर-
(a)
141. निम्न में से कौन-सा मुद्रा की सौदा-सम्बन्धित मांग में
वृद्धि नहीं करता?
(a)
परिवारों की भोजन खरीद
(b)
फर्मों का मजदूरी भुगतान
(c)
फर्मों के कच्चा माल का खरीद
(d)
न्यूनतम स्तर पर गुजारा करने वाला उत्पादक जो अपना सारा उत्पादक उपभोग
कर
लेते हैं
उत्तर-(d)
142. एक केन्द्रीय बैंक साख नियंत्रण हेतु निम्न विधियों का प्रयोग
करता है
1.
बैंक दर नीति।
2.
खुले बाजार में खरीद व्यापार।
3.
वलित रिजर्व अनुपात।
4.
अतिरिक्त आवश्यकता राशि का निश्चिती कारण ऊपर दी गयी विधियों में कौन-सी साख
नियंत्रण की मात्रात्मक विधियाँ मानी जा सकती है?
(a)
1 तथा 2
(b)
2 तथा 3
(c)
1, 2 तथा 3
(d)
3 तथा 4
उत्तर-(c)
143. मिल्टन फ्रीडमैन के अनुसार, मुद्रा-स्टॉक (स्कन्ध) को
वृद्धि-द में वृद्धि से
(a)
अवास्तविक ब्याज दर घटेगी
(b)
अवास्तविक ब्याज दर बढ़ेगी
(c)
पहले अवास्तविक ब्याज दर घटेगी पर अनंतः स्फीति दर और अवास्तविक व्याज दर बढ़ेगी
(d)
उत्पादन की वृद्धि दर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगी।
उत्तर-
(d)
144. किसी वाणिज्यक बैंक के ऋण प्रदेयता और निवेश में वृद्धि की
क्षमता निर्भर करती है, उसकी
(a)
रखी हुई सरकारी प्रतिभूतियों पर
(b)
नकद स्थिति पर
(c)
अतिरिक्त नकदी रिजर्व पर
(d)
बकाया ऋणों और निवेश पर
उत्तर-(c)
145. सूची -I (अर्थशास्त्री) को सूची-II (विचारधारा) के साथ
सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट कर प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
सूची-1 (अर्थशास्त्री) |
सूची-।। (विचाराधारा) |
A. जे. एम. कीन्स |
1. बेरोजगारी की हल मजदूरी दर में कटौती |
B. जे. बी. से |
2. मुद्रा की आपूर्ति और कीमत स्तर अनुक्रमानुपाती है |
C. ए. सी. पीगू |
3. सार्वजनिक व्यय, मन्दी का इलाज है |
D. आई. फिशर |
4. आपूर्ति अपनी मांग स्वतः निर्मित कर लेती है |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
3 |
4 |
1 |
2 |
(b)
|
1 |
2 |
3 |
4 |
(c) |
3 |
2 |
1 |
4 |
(d)
|
1 |
4 |
3 |
2 |
उत्तर-(d)
146. टॉबिन के निवेश के Q-सिद्धांत के अनुसार फर्मे अपनी पूंजी के
स्टॉक में तब वृद्धि करती है
(a)
जब उसकी परिसम्पत्तियों का प्रतिस्थापन मूल्य उनकी वित्तीय परिसम्पत्तियों के
बाजार मूल्य से अधिक होता है।
(b)
जब उनकी वित्तीय परिसम्पत्तियों का बाजार मूल्य उनकी वास्तविक परिसम्पत्तियों के
प्रतिस्थापन मूल्य से अधिक होता है
(c)
जब उनकी वास्तविक परिसम्पत्तियों का बाजार मूल्य उनकी वित्तीय परिसम्पत्तियों के
खाता मूल्य से अधिक होता है
(d)
जब उनकी वित्तीय परिसम्पत्तियों का बाजार मूल्य उनकी वास्तविक परिसम्पत्तियों के
खाता मूल्य से अधिक होता है
उत्तर-(b)
147. ब्याज का समय अधिमान सिद्धांत मुख्य रूप से सम्बन्धित है
(a)
जे. एम. कीन्स से
(b)
आई. फिशर से
(c)
के. विकसेल से
(d)
एम. फ्रीडमैन से
उत्तर-(b)
148. फिशर के मुद्रा मात्रा सिद्धांत की मुख्य रूप से इसलिए आलोचना
की गई है, क्योंकि
(a)
यह हमें नहीं बताता कि किस प्रकार मुद्रा की मात्रा में परिवर्तन कीमत स्तर को
प्रभावित करते हैं
(b)
यह मुद्रा की पूर्ति को स्थिर मानकर मुद्रा की मांग पर अधिक जोर देता है
(c)
यह मुद्रा के मूल्य में अल्पकालिन परिवर्तनों का विश्लेषण करता है
(d)
यह कीमत स्तर पर बहुत अधिक जोर देता है ।
उत्तर-
(a)
149. मुद्रा स्फीति में एक वृद्धि की प्रत्याशा के कारण
(a)
अल्पकालीन फिलिप्स वक्र में उपर दाहिनी ओर स्थानान्तरण होगा
(b)
वास्तविक ब्याज दर में वृद्धि होगी।
(c)
दीर्घकाल में बेरोजगारा की सामान्य दर में कमी आयेगी
(d)
अन्य मंदों के स्थिर रहने पर मुद्रा स्फीति की दर में कमी होगी।
उत्तर-
(a)
150. स्फीति सम्बहु (Stagflation) गतिरोध उस स्थिति को बताते हैं
जिसकी विशेषताएँ है
(a)
अवस्फ्रीति (Deflation) तथा बढ़ती हुई बेरोजगारी
(b)
मुद्रा स्क्रीति (Inflation) तथा बढ़ता हुआ रोजगार
(c)
मुद्रा स्फ्रीति तथा बढ़ती हुई बेरोजगारी ।
(d)
स्थिति रोजगार तथा अवस्फ्रीति
उत्तर-(c)
151. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, मिल्टन फ्रीडमैन के अनुसार,
मुद्रा की मांग का प्रमुख निर्धारक नहीं है?
(a)
सकल सम्पत्ति (Aggregate welth)
(b)
सतर्कता उद्देश्य (Precautionary Motive)
(c)
विभिन्न प्रकार की परिसम्पत्तियों पर प्राप्त किए जाने वाले प्रतिफल की सापेक्षित
दरें
(d)
भौतिक गैर-मानव पूंजीगत वस्तुएँ तथा मानव पूंजी
उत्तर-(b)
152. व्युत्पन्न जमा (Derivative Deposit) का अर्थ है
(a)
एक व्यावसायिक फर्म के एक कर्मचारी द्वारा, एक बैंक में मा किया गया नकद
(b)
एक वाणिज्यक बैंक के द्वारा, RBI से प्राप्त ऋणों में से निर्मित की गई जमाएँ
(c)
अन्य वाणिज्यक बैंक के द्वारा एक बैंक में जमा किया गया नकद
(d)
एक बैंक के द्वारा, बैंक के ग्राहक को दी गई उधारी में से निर्मित की गई जमा
उत्तर-
(d)
153. निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक प्रचलन वेग को प्रभावित
करता है?
(a)
आय प्राप्तियों की समय इकाई
(b)
लेने देन की बारम्बरता
(c)
तरलता अधिमान (Liquidity Preference)
(d)
उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
154. ऋण के लिए मांग में महत्वपूर्ण कमी बैंकों पर दबाव डालेगी
(a)
अपनी निवेश सूचियाँ (Portfolios) का समायोजन करने के लिए
(b)
केन्द्रीय बैंक की प्रतिभूतियों को बेचने के लिए
(c)
ऋण ग्रहण (Borrowings) का आश्रय होने के लिए
(d)
मूल परिदाय (Lending) दरें बढ़ाने के लिए
उत्तर-
(a)
155. केन्द्रीय बैंक मुद्रा आपूर्ति के बैंक उधारी अवयव
(component) को घटा सकता है
(a)
नवद रिजर्व आवश्यकताओं को कम करके
(b)
बैंक दर को बढ़ा करके
(c)
बैंक दर को घटा करके
(d)
केन्द्रीय बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय करके
उत्तर-(b)
156. जब मुद्रा का आन्तरिक मूल्य (Intrinsk value) एवं अधिक मूल्य
(Face value) समान है। तब इसे कहा जाता है
(a)
सांकेतिक मुद्रा (Token Money)
(b)
सम्पूर्ण काय मुद्रा (Full-bodiesd Money)
(c)
आभास मुद्रा (QuasiMoney)
(d)
अधिदिष्ट मुद्रा (Fiat Money)
उत्तर-(b)
157. मुद्रा के परिमाण सिद्धांत (Quantity theoryof money) के
अनुसार कीमत स्तर बढ़ता है, यदि
(a)
मुद्रा की पूर्ति में कमी होती है
(b)
मुद्रा की संचालन (Circulation) वेग बढ़ता है
(c)
सौदों की सकल मात्रा बढ़ती है
(d)
मुद्रा की वास्तविक मांग बढ़ती है
उत्तर-(b)
158. वह सिद्धांत जिसमें मुद्रा की लेनदेन सम्बन्धी मांग व्याज की
दर पर निर्भर करती है, प्रस्तुत किया था
(a)
कीन्स और पीगू ने
(b)
बामोल और रॉबिन ने
(c)
हिक्स और सोलो ने
(d)
सैम्युल्सन और मीड ने
उत्तर-(b)
159. यदि रिजर्व बैंक व्यापारिक बैंकों के पास तरल मुद्रा बढ़ाना
चाहे तो इसे
(a)
आपने कोष में स्वर्ण को निमोचित (Release) करना चाहिए
(b)
खुले बाजार में शासकीय बॉण्डों को खरीदना चाहिए
(c)
विनियम-पत्रों से संबंधित लेन-देन को रोक देना चाहिए
(d)
नकदी रिजर्व अनुपात बढ़ाना चाहिए
उत्तर-(b)
160. निम्नलिखित तरल परिसम्पत्तियों पर विचार कीजिए।
1.
बैंकों के पास मांग जमा (Demand Deposits)
2.
बैंकों के पास सर्वाधिक जमा (Term Deposits)
3.
बैंकों के पास बचत जमा (Saving Deposits)
4.
करेन्सी (Currency)
इस
परिसम्पत्तियों का तरलता के घटते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है
(a)
1,4,3,2
(b)
2,3,4,1
(c)
2,3,1,4
(d)
4,1,3,2
उत्तर-(d)
161. एक तुलना पत्र (Balance-Sheet) की निम्नलिखित मन्दों पर विचार
कीजिए
1.
मांग जमा
2.
दूसरे बैंकों के उधार
3.
दूसरे बैंकों के पास नगदी जमा
4.
विनियम पत्रों का पृष्ठांकन
एक
वाणिज्यक बैंक के तुलना पत्र में इनमें से कौन-कौन से दायित्व (Libility) के खण्ड
के प्रदर्शित किए जाते हैं?
(a)
1, 2 और 3
(b)
1,2 और 4
(c)
1 और 3
(d)
2 और 4
उत्तर-(b)
162. अन्य समस्त कारकों को स्थिर (constant) रखते हुए, बैंक की
तरलता (Liquidity) और लाभदायकता (profilability) के मध्य सम्बन्ध इस प्रकार होता
है कि दोनों में
(a)
धनात्मक रैखिक (Linear posetive) सम्बन्ध हो
(b)
धनात्मक रैखिक (Non-Linear posetive) सम्बन्ध हो
(c)
कोई सम्बन्ध नहीं हो
(d)
प्रतिलोम (Reciprocal) सम्बन्ध हो
उत्तर-(d)
163. नरसिंहम कमेटी-1 का सम्बन्ध था
(a)
बैंकिंग क्षेत्र सम्बन्धी सुधारो से
(b)
पूंजी बाजारों सम्बन्धों सुधारो से
(c)
गैर-बैंकिंग संस्थाओं सम्बन्धी सुधारो से -
(d)
बीमा क्षेत्र सम्बन्धी सुधारो से ।
उत्तर-
(a)
164. मुद्रा की मांग का पोर्टफोलियों सिद्धांत यह मान कर चलता है
कि व्यक्ति
(a)
जोखिम की प्रवाह नहीं करता
(b)
जोखिम के प्रति तरस्थ होता है का
(c)
जोखिम से प्यार करता है।
(d)
जोखिम के प्रति अनिच्छुक रहता है
उत्तर-(c)
165. यदि मुद्रा का वार्षिक आय संचालन वेग 3 हो तो, अर्थव्यवस्था
में कुल मुद्रा स्टॉक होगा
(a)
मौद्रिक GNP का 3 गुणा
(b)
वास्तविक GNP का 1/3
(c)
मौद्रिक GNP का 1/3
(d)
वास्तविक GNP के साथ P के अनुपात 1/3
उत्तर-(c)
166. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए केन्द्रीय बैंक को चाहिए कि
(a)
खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों बेचे
(b)
बैंक दर को कम करे
(c)
खुले बाजार में सरकारी प्रतिभतियाँ खरीदें
(d)
बैंकों के आरक्षण-अनुपात को कम करे
उत्तर-(a)
167. यदि मुदा की मांग पूर्ण ब्याज-लोचदार हो तो. प्रसारण मौद्रिक
नीति की कारगरता होती है
(a)
अधिकतम
(b)
साधारण
(c)
अत्यन्त निम्न
(d)
शून्य
उत्तर-(a)
168. यदि व्याज दर बढ़ेगी, तो बॉण्डधारी लोग
(a)
बॉण्डों पर पूंजीगत लाभ प्राप्त करेंगे
(b)
बॉण्डों पर पूंजीगत हानि उठायेंगे
(c)
बेचना चाहते हुए भी ग्राहक नहीं ढूढ़ पायेंगे
(d)
पूंजीगत लाभ प्राप्त करेंगे और न ही पूंजीगत हानि उठायेंगे
उत्तर-(b)
169. सूची-1(मौद्रिक मापदण्ड) को सूची-II(लक्षण) से सुमेलित कीजिए
और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-1 (मौद्रिक मापदण्ड) |
सूची-।। (लक्षण) |
A. स्वर्ण मुद्रामान |
1. यह सभी स्वर्णमान वाले देश में संतुलित विनिमय दरों को बताएं रखने की एक विधि है |
B. स्वर्ण धातुमान |
2. स्वर्ण स्क्किामान पर रहने वाले दूसरे देश को करेन्सी में बदलने के लिए करेन्सी इकाई है |
C. स्वर्ण विनिमय मान |
3. मुद्रा की मानक इकाई है जो एक निश्चित भार और शुद्धता का एक स्वर्ण सिक्का है |
D. अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्णमान |
4. करेन्सी नोट के लिए आरक्षित कोष के रूप में स्वर्ण की छेड़ रखी जाती है |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
3 |
4 |
2 |
1 |
(b)
|
3 |
4 |
1 |
2 |
(c) |
2 |
3 |
4 |
1 |
(d)
|
2 |
3 |
1 |
4 |
उत्तर-
(d)
170. सूची-1(बैंकिग/बैंक के प्रकार) को सूची-1 (कार्य/लक्षण) से
सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (बैंक बैंकिंग के प्रकार) |
सूची-।। (कार्य/लक्षण) |
A. निवेश बैंक |
1. एक धारक कम्पनी को नियंत्रण में लाए गए दो या दो से अधिक एकाकी निगमित बैंक |
B. समूह बैंक |
2. दीर्घवधि आधार पर साथ प्रदान करती है |
C. श्रृंखला बैंक |
3. छोटे-छोटे बैंक अपनी आरक्षित नकदी की कुछ जमाओं के माध्यम से आपस में मिलकर बड़े बैंकों से जुड़ते हैं |
D. अभिकता बैंक |
4. जमाओं की बेहतर गतिशीलता के लिए आपस में जड़ी हुई बैंक की शाखाएं |
|
5. धारक कम्पनी के अतिरिक्त किसी अन्य विधि द्वारा उपमनिषद नियंत्रण में लाए गये बैंक |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
1 |
3 |
4 |
5 |
(b)
|
2 |
5 |
4 |
1 |
(c) |
2 |
1 |
3 |
5 |
(d)
|
2 |
1 |
5 |
3 |
उत्तर-(c)
171. मुद्रा की आय गति निर्भर करती है
(a)
जनता द्वारा मौद्रिक आय व्यय की बारम्बरता पर
(b)
मुद्रा के अर्जन और व्यय की बारम्बरता पर
(c)
वह गति जिससे मुद्रा स्टॉक आय कमाने वालों की ओर से अतिम उत्पाद को और गतिशील होता
है
(d)
अन्तिम उत्पाद खरीदने के लिए जनता के नकदी अधिमान पर
उत्तर-
(a)
172. किसी अर्थव्यवस्था में व्यापार चक्र जिन चरणों से गुजरता है
उसका सही अनुक्रम है
(a)
मन्दी, मुद्रास्फीति, प्रत्यवस्फीति, विस्फीति
(b)
प्रत्यवस्फ्रीति, विस्फीति, मुद्रास्फीति, मन्दी
(c)
मन्दी, प्रत्यवस्फ्रीति, मुद्रास्फीति, विस्फ्रीति
(d)
मुद्रास्फीति, मन्दी, विस्फीति, प्रत्यवस्फ्रीति
उत्तर-(d)
173. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सुचियों के नीचे दिए
गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (मुद्रा की परिभाषाएँ) |
सूची-।। (अर्थशास्त्री) |
A. मुद्रा वह है जो मुद्रा करती है |
1. बॉकर |
B. कोई भी ची जो वस्तुओं अथवा व्यावसायिक दायित्व को निभाने के लिए बदले व्यापक रूप से स्वीकार की जाती है। |
2. जी . डी. एच. कोल |
C. मुद्रा का तत्व है कि वह प्रचलन के एक कार्य के बाद दूसरे कार्य के लिए एक हाथ से दूसरी हाथ दी जान सकती है |
3. डी. एच रॉबर्टसन |
D. एक वस्तु जिसके लिए सामान्य |
4. सेलिगमेन स्वीकृति |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
1 |
3 |
4 |
2 |
(b)
|
1 |
3 |
2 |
4 |
(c) |
3 |
1 |
2 |
4 |
(d)
|
3 |
1 |
4 |
2 |
उत्तर-(b)
174. कीन्स के अनुसार, द्रव्य को व्यवहार मांग, L को इस प्रकार
व्यक्त किया जा सकता है (प्रतीको का अर्थ सामान्य है)
(a)
L = K(y)
(b)
L = I(r)
(c)
L = K(Y)+1(r)
(d)
L = Y-I
उत्तर-(c)
175. द्रव्य की आपूर्ति यथावत रहने पर, यदि द्रव्य में मांग की
वृद्धि होती है तो
(a)
कीमत स्तर में गिरावट आ जायेगी
(b)
ब्याज दर में वृद्धि हो जायेगी
(c)
ब्याज दर में कमी हो जायेगी
(d)
आय और रोजगार के स्तर में वृद्धि हो जायेगी
उत्तर-(b)
176. सूची-I का सूची-II के
साथ सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का
चयन कीजिए
सूची-I |
सूची-।। |
A. सामान्य कीमत स्तर |
1. अति-स्फ्रीति |
B. मन्दी को दूर करने के लिए जानबूझकर कीमते बढ़ाना |
2. गतिरोध सम्बन्ध स्फ्रीति |
C. रोजगार, उत्पादन और आय के विद्यमान स्तर में गिरावट के बगैर कीमतों में गिरावट |
3. विस्फ्रीति |
D. मुद्रास्फीति के साथ-साथ अवमन्दन |
4. प्रति-अवस्फ्रीति |
|
5. मुद्रस्फीति |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
5 |
1 |
2 |
4 |
(b)
|
1 |
3 |
2 |
5 |
(c) |
1 |
4 |
5 |
3 |
(d)
|
5 |
4 |
3 |
2 |
उत्तर-(d)
177. वाणिज्यक बैंक द्वारा धारित निम्न प्रकार की परिसम्पत्तियों
पर विचार कीजिए
1.
शीघ्र वधि एवं अल्पसूचना द्रव्य
2.
सरकारी प्रतिभूतियाँ
3.
अग्रिम
4.
नकदी
उपरोक्त
परिसम्पत्तियों की तरलता का समान क्रम (अधिकतम से न्यूनतम) है
(a)
4,1,3,2
(b)
1,4,3,2
(c)
1,4,2,3
(d)
4,1,2,3
उत्तर-
(a)
178. उधार गुणांक होता है
(a)
नकद आरक्षित अनुपात का व्युत्क्रम
(b)
नकद आरक्षित अनुपात के बराबर
(c)
देशी आरक्षितियों का प्राथमिक निक्षेपों के साी अनुपात
(d)
ब्याज दर का प्राथमिक निक्षेपों के साथ अनुपात
उत्तर-
(a)
179. सूची-I का सूची-II के साथ सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे
दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I |
सूची-।। |
A.
गुणांक |
1.
डॉन पेटिन्किन्सन |
B.
तरलता पाशा |
2.
आर. एफ. कान |
C.
द्रव्य की तरस्थता |
3.
जे. एम. कीन्स |
D.
तरलता स्पेक्ट्रम |
4.
जेम्स टोबिन |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
2 |
3 |
4 |
1 |
(b)
|
3 |
2 |
4 |
1 |
(c) |
2 |
3 |
1 |
4 |
(d)
|
3 |
2 |
1 |
4 |
उत्तर-(a)
180. सूची-I का सूची-II के साथ सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए
गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I |
सूची-।। |
A.
कंसर्टिना प्रभाव |
1.
निवेश |
B.
बेबलेन प्रभाव |
2.
उपभोग |
C.
रैचेट प्रभाव |
3.
कीमतें |
D.
क्राउडिग-आउट प्रभाव |
4.
दोलन |
कूटः
|
A |
B |
C |
D |
(a)
|
2 |
4 |
1 |
3 |
(b)
|
4 |
3 |
2 |
1 |
(c) |
4 |
2 |
3 |
1 |
(d)
|
2 |
4 |
3 |
1 |
उत्तर-(b)
181. एकल बैंकिंग प्रणाली बड़ी लोकप्रिय है
(a)
इंग्लैण्ड में
(b)
जापान में
(c)
भारत में
(d)
स. राज्य अमेरिका में
उत्तर-
(d)
182. रेडिक्लफ रिपोर्ट सम्बद्ध थी
(a)
जनसंख्या पर नियंत्रण
(b)
आयात-निर्यात नीति पर
(c)
मौद्रिक प्रणाली की क्रियाशीलता पर
(d)
रोजगार में वृद्धि पर
उत्तर-(c)
183. मांग प्रोत्साहित स्फीति का कारण है
(a)
ऊंचे करारोपण के कारण
(b)
अधिक उत्पादन
(c)
उत्पादन लागत में वृद्धि
(d)
जनसंख्या में वृद्धि
उत्तर-(c)
184. भारत में न्यूनत रिजर्व अनुपात कब अपनायी?
(a)
सन्-1947
(b)
सन् 1953
(c)
सन् 1956
(d)
सन् 1960
उत्तर-(b)
185. भारत में पुनर्कय विकल्प (रिपो) केवल उपलब्ध है
(a)
ट्रेजरी बिलों में
(b)
सरकारी प्रतिभूतियों में
(c)
व्यापारिक पत्रों में
(d)
खाता भुगतान चेकों में
उत्तर-
(b)
186. भारत के वर्तमान समय में सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत वाणिज्यक
बैंक है
(a)
भारतीय रिजर्व बैंक
(b)
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c)
सेण्ट्रल बैंक ऑफ इडिया
(d)
बैंक ऑफ इण्डिया
उत्तर- (a)