PGT.मौद्रिक अर्थशास्त्र (Monetary Economics)
1. मुद्रा की पूर्ति की निम्नलिखित प्रत्ययों (Concepts) में से
किसे भारत में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है? (a)
M 1 (b)
M 2 (c)
M 3 (d)
M 4 उत्तर-(c) 2. उच्च शक्ति मुद्रा का परिमाण (Quantity of High Powered Money)
नहीं प्रभावित होता- (a)
सरकार के बजट सम्बन्धी नीति (b)
केन्द्रीय बैंक के पास विदेशी विनिमय परिमाण से (c)
बैंकों द्वारा केन्द्रीय बैंक से लिए गए ऋण से (d)
बैंकों में जनता की जमा से उत्तर-
(a) 3. "मुद्रा एक परिसम्पत्ति (Asset) है इसकी मांग इसकी
परिसम्पतियों को मांग के साथ ही निर्धारित होती है।" यह विचार दिया। (a)
टॉबिन ने (b)
हिक्स ने (c)
कीन्स ने (d)
फ्रीडमैन ने उत्तर-
(d) 4. निम्नलिखित सम्पत्तियों को तरलता के आधार पर अवरोही क्रम
(Descending order) में रखिए 1.
मांग जमां 2.
निगम प्रतिभूतियाँ 3.
चलन मुद्रा 4.
सावधि जमा नीचे
दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- (a)
1,3,2,4 (b)
3,4,1,2 (c)
3,1,2,4 (d)
4,1,3,2 उत्तर-
(c) 5. रिजर्व मुद्रा (Reserve money) में सम्मिलित होते हैं (a)
केवल बैंकों में सावधि जमा (b)
जनता की चलन मुद्रा तथा बैंकों के पास नकदी (c)
केवल बैंकों के पास नकदी (d)
बैंकों के पास नकदी तथा डाक…