PGT.समृद्धि एवं विकास

PGT.समृद्धि एवं विकास

 PGT.समृद्धि एवं विकास

(1) यदि कृषि में श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य हो, तो अर्थात लेविस द्वारा उद्योग के लिए माना गया श्रम का पूर्ति वक्र होगी

(a) ऊर्ध्वमुखी आरोपी

(b) पूर्णतया लोचशील

(c) पश्चगामी वंकन युक्त

(d) पूर्णतया बेलोचदार

उत्तर (d)

 

(2) शम्पीटर द्वारा विकसित समृद्धि का सिद्धांत महत्व देता है

(a) संतुलित समृद्धि की आवश्यकताओं को

(b) आधारित संरचना के विकास को

(c) प्रबंधकों की भूमिका को

(d) नव-प्रवतनों की भूमिका को

उत्तर (d)

 

(3) अर्थशास्त्रियों और उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है?

(a) ए. डब्लू. लेविस - बिग पुश सिद्धांत

(b) ए. ओ.हर्शमैन - असंतुलित सवृद्धि की रणनीति

(c) रोजेन्सटीन -रोडान- आर्थिक समृद्धि की अवस्थाएं

(d) डब्लू. डब्लू. रोस्टेव-श्रम की असीमित पूर्ति के साथ विकास का सिद्धांत

उत्तर (b)

 

(4) उच बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी कोई विकासशील देश तेजी से मूलतः इसलिए सवृद्धि नहीं कर सकता क्योंकि वहां है

(a) कमजोर प्रशासन तंत्र

(b) निरक्षरता

(c) उच्च जनसंख्या घनत्व

(d) उच्च पूंजी उत्पाद अनुपात

उत्तर (d)

 

(5) सोलो द्वारा प्रतिपादित नव-क्लासिकी समृद्धि मॉडल में निम्नलिखित में से किस को मानकर चला गया है?

(a) परिवर्ती बचत दर

(b) स्थिर जनसंख्या समृद्धि दर

(c) परिवर्ती पूंजी-उत्पादन अनुपात

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल1

(b)1 केवल 2

(c) केवल 3

(d) 2 केवल 3

उत्तर (d)

 

(6) प्रदर्शन प्रभाव का अर्थ है

(a) विज्ञापन का प्रभाव

(b) उपभोग का अनुकरण प्रभाव

(c) मनोरंजन का प्रभाव

(c)किसी प्रयोग का प्रभाव

उत्तर (b)

 

(7) लेबेन्सटीन अपने क्रांतिक न्यूनतम प्रयास के प्रयोग में जनसंख्या को ऐसे घटक के रूप में। मानता है, जो है

(a) आय-सृजन

(b) आय-अवसादी

(c) निवेश-प्रेरक

(d) बाजार विस्तारी

उत्तर (c)

 

(8) हैरोड की प्राकृति वृद्धि दर है

(a) वह वृद्धि दर जो जनसंख्या की वृद्धि और तकनीकी सुधार के फलस्वरूप हो पाती है

(b) वह वृद्धि दर जो लाभ कमाने वालों को यह संतोष होती है कि उन्होंने सही काम किया है

(c) वास्तविक वृद्धि दर

(d) पूंजी संचय की दर में वृद्धि

उत्तर (a)

 

(9) निम्नलिखित अर्थशास्त्री शोषण/पराश्रयिता सिद्धांत से जुड़े हुए हैं

1. पॉल बरान

2.ए.जी. फ्रैंक

3. एस. अमीन

4.जी. पामा

निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनका सही कालानुक्रम है?

(a) 1,2,3,4

(b) 2,1,3,4

(c) 2,1,4,3

(d) 1,2,4,3

उत्तर (a)

 

(10) आर्थिक समृद्धि का वाणिकवादी सिद्धांत मुख्य रूप से संबंधित है

(a) स्वर्ण के आयात के माध्यम से संचलन में हुई मुद्रा की मात्रा में वृद्धि है

(b) जनसंख्या के आकार में हुई बढ़ोतरी से

(c) कुशल उद्यमी कार्यों के लिए परिस्थिति बनाने में राज्य के हस्तक्षेप में वृद्धि से

(d) व्यापार शेष आधिक्य में वृद्धि से

उत्तर (a)

 

(11) कुजनेट्स के अनुसार निम्नलिखित लक्षणों में से कौन सा आधुनिक आर्थिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है?

(a) सामाजिक एवं वैचारिक रूपान्तरण

(b) संरचनात्मक रूपान्तरण

(c) उत्पादन के साधनों की उच्च उत्पादकता

(d) प्रति व्यक्ति उत्पादन की उच्च वृद्धि दर

उत्तर (d)

 

(12) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) साइमन कुजनेस्ट्स- एशियन ड्रामा

(b) जे. रॉबिनसन - एस्सेज इन द थ्योरी ऑफ इकोनॉमिक्स ग्रोथ

(c) कार्ल मार्क्स - दास कैपिटल

(d) आर्थर डब्ल्यू लेविश - थ्योरी ऑफ इकोनॉमिक्स ग्रोथ

उत्तर (a)

 

(13) फिशर-क्लार्क प्रमेय के अनुसार विकास की निरंतरता के लिए एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में संसाधनों के स्थानांतरण का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही अनुक्रम है?

(a) कृषि-सेवाएं-विनिर्माण

(b) कृषि-विनिर्माण-सेवाएं

(c) विनिर्माण-सेवाएं-कृषि

(d) विनिर्माण-कृषि-सेवाएं

उत्तर (b)

 

(14) निम्नलिखित में से एक या एक से अधिक अर्थशास्त्री यह तर्क देते हुए जान पड़े हैं कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकासशील देशों के औद्योगिकीकरण के लिए घातक है

1.गुन्नार मिर्डल

2.रॉल प्रेबिस

3. हैबरलर

4. डेविड रिकॉर्डो

निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) 2 और 3

(b) 3 और 4

(c) 1 और 4

(d) 1 और 2

उत्तर (d)

 

(15) निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए

आर्थिक विकास

1. अनवरत प्रक्रिया है

2. अल्पकालीन प्रक्रिया है

3. दीर्घकालीन प्रक्रिया है

इन वक्तव्यों में से

(a) केवल 2 सही है

(b) 1 और 3 सही है

(c) केवल 3 सही है

(d) 1 और 2 सही है

उत्तर (b)

 

(16) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. पूंजी की अंतर्लयन क्षमता

1. ए.ओ. हर्शमैन

B. प्रौद्योगिकीय द्वयात्मकता

2. एम.केलेस्की

C. अनुमेय और मध्य अनुक्रम

3. बी. हिगिक्स

D. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक

4. डी. मॉरिस

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

2

3

4

1

(b)

2

3

1

4

(c)

3

2

1

4

(d)

3

2

4

1

उत्तर (b)

 

(17) पूंजी सघनीकरण यह प्रक्रिया है जिसमें

(a) प्रति श्रमिक उत्पादन में वृद्धि के साथ प्रौद्योगिकी में परिवर्तन होता है

(b) आय का वितरण अधिक न्यायसंगत हो जाता है

(c) उत्पादन स्थिर रहता है।

(d) पूंजी प्रधानता स्थिर रहता है

उत्तर (a)

 

(18) सूची - I को सूची -॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. इकोनॉमिक्स ग्रोथ एंड स्ट्रक्चर

1. फेलनर

B. रीडिंग्स इन दी थ्योरी ऑफ इन्कम डिस्ट्रीब्यूशन

2. कुजनेट्स

C. एन.एस्से ऑफ माक्सियन इकोनॉमिक्स

3. डब्ल्यू . एच. डीन

D. दी थ्योरी ऑफ जियोग्राफिकल लोकेशन ऑफ इकोनॉमिक एक्टिविटी

4. जोन रॉबिन्सन

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

2

1

4

3

(b)

2

1

3

4

(c)

1

2

3

4

(d)

1

2

4

3

उत्तर (a)

 

(19) निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए

1. क्षेत्रीय नियोजन मॉडल

2.द्वि-क्षेत्रीय मॉडल

3.संगति मॉडल

4. सम्वृद्धि में से

इन वक्तव्यों में से

(a) 1 और 2 सही है

(b) 2 और 3 सही है

(c) 1 और 3 सही है

(d) 3 और 4 सही है

उत्तर (a)

 

(20) फ्रेडरिक लिस्ट के अनुसार विकास के विभिन्न चरणों का अनुक्रम है

(a) पशुचारण, कृषि, कृषि विनिर्माण

(b) वन्य, कृषि, कृषि विनिर्माण

(c) कृषि, कृषि विनिर्माण,उद्योग

(d) वन्य, पशुचारण, कृषि विनिर्माण, वाणिज्य

उत्तर (d)

 

(21) निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए

मध्यवर्ती प्रौद्योगिकी आधारित है

1. आयातित कच्चे माल पर

2. और अधिक मात्रा में उपयोग वस्तुओं के उत्पादन पर

3. स्थानीय आगतों और स्थानीय बाजारों पर

4. पूंजी प्रधान प्रौद्योगिकी पर इन वक्तव्यों में से

(a) 1,2 और 3 सही है

(b) 2,3 और 4 सही है

(c) 3 और 4 सही है

(d) 2 और 3 सही है

उत्तर (a)

 

(22) ड्यूसन बेरी का मत था कि विकसित देशों को निम्नलिखित कारण से अपने भुगतान-शेष पर गंभीर एवं प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना होगा

(a) प्रतिवादी (बैकवॉश प्रभाव)

(b) प्रसरण (स्पैड प्रभाव)

(c) प्रदर्शन प्रभाव

(d) गुणक प्रभाव

उत्तर (c)

 

(23) सूची-I (निवेश की कसौटी) को सूची-॥ (लेखक) से समेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (निवेश की कसौटी)

सूची-II (लेखक)

A. पूंजी आवर्त कसौटी

1. गेलेन्स लीवेन्टीन

B. सामाजिक सीमांत उत्पादकता कसौटी

2. अमर्त्य सेन

C. काल श्रेणी कसौटी

3. काल-चेनरी

D. पुनर्निवेश दर कसौटी

4. बुचाव पोलक

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

4

3

2

1

(b)

4

2

3

1

(c)

1

2

3

4

(d)

1

3

2

4

उत्तर (a)

 

(24) सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. जे. एन.रोजेन्स्टीन रोडान

1. क्रांतिक न्यूनतम प्रयास

B. एच. लीबेन्सटीन

2. बड़े धक्के का सिद्धांत

C. आर. नर्क्स

3. स्व-पोषित (समृद्धि) में उत्कर्षण (टेक-ऑफ)

D. डब्ल्यू. डब्ल्यू रोस्टोव

4. निर्धनता का दुश्चक्र

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

2

1

4

3

(b)

3

4

2

1

(c)

3

1

4

2

(d)

1

4

2

3

उत्तर (a)

 

(25) सूची-I को सूची -।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. आय की द्रुत समृद्धि

1. गिणी गुणांक

B. आय वितरण में अपेक्षाकृत अधिक असमानता

2. प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद

C. अपेक्षाकृत अधिक क्षेत्रीय असंतुलन

3. GDP

D. समग्र उत्पादन और आय का उच्च दर

4. GDP की समृद्धि की औसत वार्षिक दरें

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

2

4

1

3

(b)

4

1

2

3

(c)

4

1

3

2

(d)

2

3

1

4

उत्तर (b)

 

(26) सूची-I को सूची -।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. वर्धमान प्रतिफल

1. निकोलस काल्डर

B. आय वितरण

2. एलिन यंग

C. असीमित श्रम आपूर्ति

3. डेविड रिकाॅर्डो

D. ह्मसमान प्रतिफल

4. आर्थर लुई

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

2

4

1

3

(b)

2

1

4

3

(c)

3

4

2

1

(d)

3

1

4

2

उत्तर (b)

 

(27) इस प्राक्कल्पना का कि राष्ट्रों के विकास के इतिहास में आय असमानता की मात्रा आरंभिक चरणों में बढ़ती है और बाद के चरणों में घट जाती है, प्रतिमान है

(a) आर. एफ. हैरोड

(b) साइमन कुजनेट्स

(c) जे.आर. हिक्स

(d) टी.डब्लू शुल्ज

उत्तर (b)

 

(28) प्रच्छन्न बेरोजगारी के विषय में निम्नलिखित में से कौन सी बातें सही हैं?

1. यह संभाव्य बचतों का प्रतिनिधित्व करती हैं

2. श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य अथवा अत्यंत है

3. यह संयुक्त परिवार प्रणाली के कारण है

4. यह ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित है

नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) 1,2,3 और 4

(b) 2 और 4

(c) 3 और 4

(d) 1,2 और 3

उत्तर-(b)

 

(29) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-नर्क्स के अनुसार, अल्पविकसित अर्थव्यवस्था में प्रच्छन्न बेरोजगारी पूंजी निर्माण का एक स्रोत है-यदि सभी अनुत्पाद श्रमिकों

1.का निर्वाह-व्यय उत्पादक श्रमिकों द्वारा उठाया जा रहा हो

2.को कर्जे देकर परिसंपत्तियां उपलब्ध कराई जा रही हो

3.को तत्काल उत्पादकता बढ़ाने वाले निर्माण कार्यों पर जुटा दिया जाए

उपरोक्त कथनों में से

(a) 1,2 और 3 सही है

(b) 1 और 2 सही है

(c) 1 और 3 सही है

(d) 2 और 3 सही है

उत्तर - (c)

 

(30) किसने कहा था कि आर्थिक विकास की संभावनाएं किसी देश की अल्प विकसितता के मापदंड का सही तरीका हैं?

(a) बेंजामिन हिगिन्स

(b) आर्थर लुइस

(c) जेकव वाइनर

(d) ए. के. सेन

उत्तर-(c)

 

(31) सोलो प्रारूप के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सत्य नहीं है

(a) साधन स्थानांतरण योग्य है

(b) यह क्लासिकीय बचत फलन की मान्यता पर आधारित है

(c) स्वतंत्र निवेश फलन का अभाव है

(d) उत्पादन फलन रैखिक समरूप है

उत्तर (c)

 

(32) स्वर्णिम युग की अवधारण दी गई थी

(a) जे. ए. शुम्पीटर द्वारा

(b) डब्लू. ए. लुईस द्वारा

(c) जी. लैबन्सटीन द्वारा

(d) जॉन रॉबिन्सन द्वारा

उत्तर (d)

 

(33) हैरड-डोमर के आर्थिक समृद्धि मॉडल में छुरी धार की समानता होती है

(a) उत्पादन तकनीकों में परिवर्तन न होने के कारण

(b) बचत फलन की स्थिरता के कारण

(c) त्वरक की क्रियाहीनता के कारण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर (c)

 

(34) हैरड प्रतिमान में यदि GA>GW हो तो अर्थव्यवस्था में

(a) उत्वर्ष दशा प्राप्त होगी

(b) स्थिर समृद्धि की स्थिति प्राप्त होगी

(c) अवसाद होगा

(d) उच्चावचन होगा

उत्तर (a)

 

(35) समृद्धि अर्थशास्त्र में बाह्य मितव्ययिताओं का विचार सबसे पहले किसके द्वारा प्रयुक्त किया गया?

(a) ए. मार्शल

(b) ए. यंग

(c) पी.रोजेन्सटीन रोडान

(d) आर. नर्स

उत्तर (c)

 

(36) रोजेन्सटीन रोडान के अनुसार अर्थव्यवस्था के विकास की सर्वोत्तम विधि है

(a) अर्थव्यवस्था को जानबूझकर असंतुलित करना

(b) व्यापक सामाजिक विकास

(c) निवेश का एक वृहद एवं विस्तृत कार्यक्रम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर (c)

 

(37) निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को अवसादिक माना जा सकता है?

(a) सी. मार्क्स

(b) ए. मार्शल

(c) जे.एम. कीन्स

(d) राबर्ट सोलो

उत्तर (c)

 

(38) समृद्धि की प्रक्रिया मूलत: अस्थिर होती है, निम्र में से किसने यह विचार दिया

(a) हैरेड-डोमर

(b) जे. रॉबिन्सन

(c) जे.ई. मीड

(d) आर.एम. सोलो

उत्तर - (a)

 

(39) निम्नलिखित में से कौन एक 'से' के बाजार नियम पर आधारित है

(a) नर्स का संतुलित विकास सिद्धांत

(b) हर्षमैन का असंतुलित विकास सिद्धांत

(c) कीन्स अल्प रोजगार सिद्धांत

(d) गरीबी का दुश्चक्र

उत्तर (a)

 

(40) निम्नलिखित अर्थशास्त्रियों में से किसने 'असंतुलित समृद्धि' का समर्थन किया

(a) आर.रोडास

(b) ए.ओ. हर्षमैन

(c) एच. डब्ल्यू. सिंगर

(d) रॉल प्रोविश

उत्तर (b)

 

(41) निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए

1.जन्म के समय जीवन प्रत्याशा

2.शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा

3.क्रय शक्ति से समायोजित प्रति व्यक्ति आय

4.साक्षरता तथा नामांकन प्रतिशत

उपरोक्त में से UNDP द्वारा HDI आधारित है

(a) 2,3 तथा 4 पर

(b) 1,2 तथा 3 पर

(c) 1,3 तथा 4 पर

(d) 1,2,3 तथा 4 पर

उत्तर (c)

 

(42) आर्थिक विकास का सबसे अच्छा प्रकार से मापन हो सकता है

(a) उत्पादन समृद्धि द्वारा

(b) निर्धनता मापों द्वारा

(c) एक अर्थव्यवस्था में वांछित संरचनात्मक परिवर्तनों के द्वारा

(d) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय द्वारा

उत्तर (d)

 

(43) मानव कल्याण की अंतर्राष्ट्रीय तुलना सबसे अच्छे ढंग से की जाती है

(a) यू. एस. डॉलर में प्रति व्यक्ति आय द्वारा

(b) पी.पी.पी. डॉलर में प्रति व्यक्ति आय द्वारा

(c) जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचक द्वारा

(d) मानव विकास सूचकांक द्वारा की

उत्तर (d)

 

(44) आर्थिक असमानताओं के मापन के लिए निम्न में से कौन सा एक सहायक नहीं है

(a) लॉरंज वक्र

(b) प्रति व्यक्ति आय

(c) गिणी गुणांक

(d) सापेक्षिक निर्धनता

उत्तर (b)

 

(45) 'प्रोब्लम्स ऑफ कैपिटल फॉर्मेशन इन अंडर डेवलप्ड कंट्रीज' के लेखक हैं

(a) पी.सी. महालनोबिस

(b) आर. नर्क्स

(c) जे. के. मेहता

(d) ए.ओ. शुम्पीटर

उत्तर (b)

 

(46) रोजेन्सटीन रोडान के अनुसार अर्थव्यवस्था के विकास की सर्वोत्तम विधि है

(a) अर्थव्यवस्था को जानबूझकर असंतुलित करना

(b) व्यापक सामाजिक विकास

(c) निवेश का एक वृहद एवं संतुलित कार्यक्रम

(d) प्रवल निर्यात नीति

उत्तर (c)

 

(47) निम्नलिखित अर्थशास्त्रियों में से किसने असंतुलित सवृद्धि' का समर्थन नहीं किया था?

(a) आर. रोडान

(b) ए.ओ. हर्षमैन

(c) एच.डब्लू. सिंगर

(d) ए. ओ. शुम्पीयर

उत्तर (a)

 

(48) 'संतुलित विकास की आवश्यकता अंतत: संतुलित भोजन की आवश्यकता पर निर्भर करती है।' यह विचार किसका है

(a) आर. नर्क्स

(b) ए. लेविस

(c) ए. हर्षमैन

(d) डब्लू. रोस्टोव

उत्तर (a)

 

(49) मार्क्स के अनुसार समाज में परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके स्वतंत्र परिवर्तन के कारण होता है?

(a) उत्पादन का ढांचा'

(b) 'उत्पादन में संबंध

(c) वास्तविक मजदूरी दर में वृद्धि

(d) पूंजीपतियों के अत्यधिक लाभ

उत्तर (a)

 

(50) मानव कल्याण की अंतर्राष्ट्रीय तुलना सबसे अच्छे ढंग से की जाती है

(a) यू.एस. डॉलर में प्रति व्यक्ति आय द्वारा

(b) पी. पी.पी. डॉलर में प्रति व्यक्ति आय द्वारा

(c) जीवन के भौतिक गुणात्मक सूचक द्वारा

(d) मानव विकास सूचकांक द्वारा

उत्तर (c)

 

(51) आर्थिक वृद्धि के सिद्धांत में शुम्पीटर

(a) संतुलित वृद्धि की आवश्यकता पर

(b) आधारभूत संरचना की आवश्यकता पर

(c) नए उत्पादनों व तकनीक की भूमिका पर

(d) देशी संसाधनों के शोषण पर

उत्तर (c)

 

(52) निम्न में से किसने जनसंख्या के गुणात्मक पहलुओं को अपने विश्लेषण में प्राथमिकता प्रदान की है?

(a) मॉरिस डॉस

(b) आर, नर्क्स

(c) महबूब उल हक

(d) जे. एस. ड्यूजनबरी

उत्तर (c)

 

(53) आधुनिक आर्थिक विकास की प्रमुख विशेषताएं रही है

(a) प्रति व्यक्ति आय में यथेष्ट वृद्धि

(b) प्रति इकाई श्रम की उत्पादकता में वृद्धि

(c) आधुनिक प्रौद्योगिकी का बढ़ता प्रयोग

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर (d)

 

(54) राष्ट्रों के धन के अध्ययन की अपेक्षा राष्ट्रों की दरिद्रता के अध्ययन की आवश्यकता है। यह विचार दिया

(a) मायर तथा बाल्डविन

(b) एडम स्मिथ

(c) सैम्युल्सन

(d) ए.सी. पीगू ने

उत्तर (a)

 

(55) निम्न में से किसने जनसंख्या के गुणात्मक पहलुओं को प्राथमिकता दी है?

(a) मौरिस डॉब

(b) रेग्नर नर्स

(c) जे.एस. ड्यूजनबरी

(d) महबूब-उल-हक

उत्तर (d)

 

(56) समृद्धि की प्रक्रिया मूलतः अस्थिर होती है। यह विचार संबंधित है

(a) जे. रॉबिन्सन से

(b) जे.ई. मीड से

(c) आर.एम. सोलो से

(d) हैरोड-डोमर से

उत्तर (d)

 

(57) आर्थिक विकास की निम्न आवश्यकताओं में से किस एक का उल्लेख रोस्टोव ने नहीं किया?

(a) परंपरागत समाज की अवस्था

(b) एकाधिकार पूंजीवाद की अवस्था

(c) आत्म-स्फूर्ति की अवस्था

(d) अधिक उपभोग की अवस्था

उत्तर (b)

 

(58) निम्नांकित में से कौन सी पुस्तक प्रो. अमर्त्य सेन की नहीं है?

(a) एशियन ड्रामा

(b) सामूहिक चयन एवं सामाजिक कल्याण

(c) भूख एवं सार्वजनिक कार्य

(d) कल्याण एवं प्रबंध

उत्तर (a)

 

(59) मजदरी एवं लाभ में विलोम संबंध को सर्वप्रथम किसने दर्शाया था?

(a) एडम स्मिथ

(b) रिकॉर्डो

(c) कार्ल मार्क्स

(d) जे.एस. मिल

उत्तर (b)

 

(60) आर्थिक सवृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रीय आय में सेवाओं के क्षेत्र का योगदान सामान्यतः

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) स्थिर बना रहता है

(d) अस्थिर हो जाता है

उत्तर (b)

 

(61) निम्नलिखित में से किसने 'छद्म बेरोजगारी को मानवीय श्रम घंटों में परिभाषित किया है?

(a) ए.के. सेन

(b) आर. नर्क्स

(c) टी.डब्ल्यू शुल्ज

(d) जार्जेन्सन

उत्तर (a)

 

(62) निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री के सवृद्धि मॉडल में मौद्रिक तत्व आवश्यक रूप से निहित है?

(a) हैरॉड

(b) सोलो

(c) जे. रॉबिन्सन

(d) जे.ई. मीड

उत्तर (c)

 

(63) निम्नलिखित में से कौन संतुलन विकास का समर्थक नहीं है?

(a) पॉल स्ट्रीटन

(b) पी.एन. रोजेन्स्टीन रोडाल

(c) लेबेन्स्टीन

(d) रेग्नर नर्क्स

उत्तर (d)

 

(64) निम्न संतुलन पाश की अवधारणा किसने प्रस्तुत की है?

(a) हैरॉड

(b) डोमर

(c) नेल्सन

(d) कुजनेट्स

उत्तर (c)

 

(65) निम्नलिखित में कौन सी कम विकसित राष्ट्र की सबसे उचित परिभाषा है?

(a) एक देश जिसमें लघु कृषि क्षेत्रक, जनसंख्या वृद्धि की निम्न दर तथा निम्न प्रति व्यक्ति GNP होती है

(b) एक देश जिसमें उच्च जनसंख्या वृद्धि दर, उच्च प्रति व्यक्ति GNP समृद्धि दर और आय का असमान वितरण होता है

(c) एक देश जिसमें अपर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल, अपर्याप्त शैक्षिक सुविधाएं और निम्न प्रति व्यक्ति GNP होती है

(d) एक देश जिसमें निम्न प्रति व्यक्ति GNP वृहद जनसंख्या और एक लघु कृषि क्षेत्रक होता है

उत्तर (c)

 

(66) ट्रिकल-डाउन सिद्धांत (Trikle-Down Theory)

(a) बताता है कि विकासशील राष्ट्रों में जल विद्युत उत्पादन स्टेशन ऊर्जा के सर्वाधिक कुशल स्रोत हैं

(b) का सुझाव केन्स द्वारा दिया गया था जब उन्होंने कहा था कि निवेश में वृद्धि शेष अर्थव्यवस्था में मंद गति से प्रसारित हो जाती है और GNP में वृद्धि करती है

(c) बताता है कि प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि अंततः समाज के सभी खंडों के कल्याण में वृद्धि करती है क्योंकि यह इन समूहों में मंद गति से प्रसारित हो जाती है।

(d) का सर्वोत्तम बोध तीसरी दुनिया के देशों की अर्थव्यवस्था के विश्लेषण में होता है

उत्तर (c)

 

(67) निर्धनता अंतराल क्या है?

(a) निर्धनता रेखा और उस रेखा से नीचे रहने वाले सभी लोगों के वास्तविक आय स्तर के अंतर का योग है (b) निर्धनता रेखा और उस रेखा से ऊपर रहने वाले सभी लोगों के वास्तविक आय स्तर के अंतर का योग (c) प्रति व्यक्ति आय तथा वास्तविक आय के परस्पर अंतर का योग

(d) निर्धनता रेखा से ऊपर के व्यक्तियों की संख्या और निर्धनता रेखा के नीचे के व्यक्तियों की संख्या के बीच अंतर

उत्तर (a)

 

(68) निम्नलिखित में से कौन-सी एक बेरोजगारी दर है?

(a) कुल जनसंख्या में बेरोजगारी का प्रतिशत

(b) कुल श्रम शक्ति में बेरोजगारी का प्रतिशत

(c) कुल कार्य शक्ति में बेरोजगारी का प्रतिशत

(d) कुल व्यक्तियों में, जो श्रम शक्ति में नहीं है, बेरोजगारी का प्रतिशत

उत्तर (c)

 

(69) वर्डून का नियम बताता है

(a) जनसंख्या वृद्धि तथा रोजगार में धनात्मक संबंध

(b) जनसंख्या वृद्धि तथा उत्पादन में धनात्मक संबंध

(c) जनसंख्या वृद्धि तथा प्रति व्यक्ति उत्पादन वृद्धि में धनात्मक संबंध है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर (c)

 

(70) संतुलित विकास सिद्धांत में अर्द्ध-विकास का प्राथमिक कारण है

(a) बाजार का लघु/सीमांत आकार

(b) बचतों में कमी

(c) निम्न तकनीकी स्तर

(d) विदेशी प्रमुख

उत्तर (a)

 

(71) रोस्टोव के विकास के सिद्धांत में, परिपक्वता की ओर अग्रसर अवस्था से

(a) विकास प्रक्रिया प्रारंभ होती है

(b) उत्कर्ष के पूर्व की अवस्था आती है

(c) विकास प्रक्रिया पूर्ण होती है

(d) उत्कर्ष का अनुसरण करता है

उत्तर (d)

 

(72) समृद्धि मॉडलों में मुद्रा का प्रयोग सर्वप्रथम किया था

(a) जे. रोबनीन

(b)ई.डोमर ने

(c) जे.रॉबिन्सन

(d) मोडिग लियाजी

उत्तर (a)

 

(73) फाई-रेनिस मॉडल निम्नलिखित में से किस एक की व्याख्या करता है?

(a) कृषि और औद्योगिक सेक्टर के बीच परस्पर संबंध

(b) योजना पद्धतियां जब श्रम पूर्ति अल्प हो

(c) औद्योगिक सेक्टर की सवृद्धि प्रक्रिया

(d) सवृद्धि विश्लेषण का नव-क्लासिकी ढांचा

उत्तर (a)

 

(74) लरिंज वक्र किनके बीच संबंध दिखाता है

(a) परिसंपत्ति निर्माण एवं आय सृजा

(b) जनसंख्या समूह और उनके संगत आय

(c) बेरोजगारी एवं मुद्रास्फीति

(d) मजदूरी, श्रम घंटे और अवकाश

उत्तर (b)

 

(75) पूंजीवाद के अंतर्गत विकास प्रक्रिया की सृजनात्मक विनाश की संज्ञा दी है

(a) शुम्पीटर जोसेफ

(b) मास काल में

(c) हेन्सन, एल्विन ने

(d) लक्समबर्ग, रोजा ने

उत्तर (a)

 

(76) निम्नलिखित में से किसने चक्रीय कारकता के सिद्धांत को विकसित किया?

(a) मुन्नार मिर्डल

(b) जॉन रॉबिन्सन

(c) टी. बुके

(d) जे. आर. हिक्स

उत्तर (d)

 

(77) नर्क्स के अनुसार विकासशील देशों को किस कारण से अपने भुगतान शेष पर गहन एवं प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ेगा?

(a) प्रतिवादी प्रवाह

(b) प्रसरण प्रभाव

(c) गुणक प्रवाह

(d) प्रदर्शन प्रभाव

उत्तर (d)

 

(78) निम्न संतुलन पाशा की अवधारणा किसने प्रस्तुत की है?

(a) हैरड

(b) डोमर

(c) नेल्सन

(d) कुजनेट्स

उत्तर (c)

 

(79) मिजरी इन्डेक्स 'प्रदर्शित करता है

(a) स्फीति दर तथा बेरोजगारी दर का योग

(b) स्फीति दर तथा बेरोजगारी दर का गुणनफल

(c) दयनीय स्थिति में रहने वाले गरीब किसानों का प्रतिशत

(d) गरीबी रेखा सेनीचे रहने वाले गरीबों के प्रतिशत के रूप में अत्यंत गरीबों का प्रतिशत

उत्तर (a)

 

(80) जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत में जनसंख्या की आदर्श वृद्धि दर प्राप्त होती है

(a) प्रथम चरण में

(b) द्वितीय चरण में

(c) तृतीय चरण में

(d) द्वितीय तथा तृतीय चरणों के बीच

उत्तर (c)

 

(81) हैरड मॉडल में निवेश मांग इनमें से किसका निर्धारक है

(a) राष्ट्रीय आय

(b) बचत स्तर पर

(c) राष्ट्रीय आय के परिवर्तन की दर

(d) मूल्य स्तर में परिवर्तन की दर

उत्तर (c)

 

(82) प्रबल प्रयास सिद्धांत किस घटक की अविभाज्यता पर आधारित है?

(a) मांग

(b) उत्पादन फलन

(c) बचत की पूर्ति

(d) ये सभी

उत्तर (d)

 

(83) विकासशील देशों में अतिरिक्त श्रम' उस अर्थ में मिलता है कि प्रत्येक श्रमिक सामान्य कार्य के घंटों की अपेक्षा कम कार्य करता है। यह विचार प्रस्तुत किया

(a) जॉन रॉबिन्सन ने

(b) एम. डॉब ने

(c) आर. नर्क्स ने

(d) ए. के. सेन ने

उत्तर (d)

 

(84) 'पूंजी आवश्यक तत्व है लेकिन विकास के लिए एकमात्र निर्धारक नहीं है किसका कथन है।

(a) रोस्टोव

(b) रिचर्डसन

(c) सैम्युलसन

(d) आर् नर्क्स

उत्तर (d)

 

(85) निम्न में से कौन सी स्थिति संवृद्धि की ओर नहीं ले जायेगी

(a) अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण हो रहा हो

(b) पूंजी उत्पादन अनुपात बढ़ रहा हो

(c) तकनीक का विकास हो रहा हो

(d) आगत-निर्गत अनुपात घट रहा हो

उत्तर (d)

 

(86) पंगु सुनहरी दशा किस अर्थशास्त्री द्वारा प्रतिपादित की गई है?

(a) महालनोबिस

(b) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

(c) हैरड

(c) रेग्नर नर्क्स

उत्तर (b)

 

(87) निम्नलिखित में से कौन सा अल्प विकास का लक्षण नहीं है?

(a) गरीबी का कुचक्र

(b) बाजार संबंधी अपूर्णताएं

(c) उद्यम का अभाव

(d) भ्रष्टाचार का अभाव

उत्तर (d)

 

(88) अंतिम उद्योग पहले' यह किसका द्योतक है?

(a) संतुलित विकास

(b) असंतुलित विकास

(c) औद्योगिक विकास

(c) कृषि विकास

उत्तर (b)

 

(89) विकासशील देशों में विकास की युक्ति के रूप में आर्थिक क्षेत्र के अग्रगामी तथा प्रतिगामी

(a) ए.ओ. हर्षमैन

(b) डब्ल्यू.ए. लेविस

(c) नेगनर नर्स

(d) पॉल स्ट्रीट

उत्तर (a)

 

(90) सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. ए. के. सेन

1. विकास के चरण

B. ए. ओ. हर्षमैन

2. असंतुलित विकास

C. डब्लू. डब्लू. रोस्टोव

3. चक्रीय संचयी प्रक्रिया

D. जी. मिर्डल

4. तकनीक का चुनाव

कूट :

 

A

B

C

D

(a)

1

2

3

4

(b)

4

1

3

2

(c)

4

2

1

3

(d)

3

2

4

1

उत्तर (c)

 

(91) आय में परिवर्तन और निर्यात में परिवर्तन के अनुपात का संबंध है

(a) विदेशी व्यापार गुणक

(b) पूंजी गुणक से

(c) व्यापार शर्त से

(d) रोजगार गुणक से

उत्तर (a)

 

(92) निम्नलिखित आधारभूत मान्यताओं में किस एक के अंतर्गत सोलो यह स्थापित कर पाया कि स्थायी दशा सवृद्धि संभावित एवं स्थिर थी

(a) लचीला K/L अनुपात

(b) लचीला S/Y अनुपात

(c) जनसंख्या की स्थिर विकास दर

(d) तकनीकी परिवर्तन की स्थिर दर

उत्तर (a)

 

(93) सूची-I (संकल्पना) को सूची-II (व्याख्या) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (संकल्पना)

सूची-II (व्याख्या)

A. निर्धनता का दुश्चक्र

1. अल्पविकसित देशों में आर्थिक विकास को पहल करने के लिए निवेश में भारी वृद्धि

B. संतुलित संवृद्धि

2. निवेश का एक गतिरूद्ध निम्न स्तर

C. बिग-पुश

3. समस्त अंतर्सम्बंधित उद्योगों में तत्कालीन निवेश

कूट :

 

A

B

C

(a)

1

3

2

(b)

1

1

3

(c)

2

1

3

(d)

1

2

3

उत्तर (b)

 

(94) सूची-I(एक योजना के गुण) को सूची- II (प्रयुक्त प्रतिरूप) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (एक योजना के गुण)

सूची-II (प्रयुक्त प्रतिरूप)

A. साध्यता

1. आगत-निर्गत प्रतिरूप

B. संगतता

2. रेखीय प्रोग्राम

C. इष्टमता

3. हैरॉड-डोमर प्रतिरूप समीकरण

कूट :

 

A

B

C

(a)

1

2

3

(b)

3

1

2

(c)

2

3

1

(d)

1

3

2

उत्तर (b)

 

(95) निम्नलिखित योजनाओं में से किसके महालनोबिस प्रतिरूप विकसित किया गया था?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

उत्तर (b)

 

(96) निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रतिरूप वर्धमान शहरी बेरोजगारी के संदर्भ में ग्रामीण शहरी स्थानांतरण संबंधी विरोधाभास की व्याख्या करता है?

(a) लुइस प्रतिरूप

(b) रोडानो प्रतिरूप

(c) सोलो प्रतिरूप

(d) महालनोबिस प्रतिरूप

उत्तर (b)

 

(97) पोषणीय विकास से अभिप्राय है

(a) निर्धनता को न्यूनतम करना

(b) चालू प्रति व्यक्ति आय को अधिकतम करना

(c) निम्न बजट घाटे को बनाए रखना

(d) भावी पीढ़ी की आवश्यकताओं का त्याग किए बिना संवृद्धि

उत्तर (d)

 

(98) किसने यह कहा है, विकास मानवीय प्रयासों का परिणाम है।

(a) एडम स्मिथ

(b) हैरॉड

(c) लेविस

(d) शुम्पीटर

उत्तर (a)

 

(99) विकास की प्रक्रिया में परियोजनाओं के चयन में काल श्रेणी कसौटी का प्रतिपादन किया था

(a) ए.के. सेन ने

(b) ए.ई. काटन ने

(c) डब्ल्यू ए. लेविस ने

(d) एच. बी. चेनरी ने

उत्तर (a)

 

(100) निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने सर्वप्रथम विकासशील राष्ट्रों से विदेशी पूंजी के आर्थिक विकास में उपयोग की वकालत की?

(a) आर. एफ. हैरेड

(b) सी. लाइबेन्सटीन

(c)गुन्जार मिर्डल

(d) आर. नर्क्स

उत्तर (d)

 

(101) न्यूनतम आय वाले ऐसे राष्ट्र जो विकास कर पाने में असमर्थ हैं उनकी आर्थिक दशा को 'अभाव स्थैतिक साम्य' (Quasi Stable Equilibrium) के रूप में व्याख्यायित किया है

(a) गुन्नार मिर्डल ने

(b) ए. डब्ल्यू . लेविस ने

(c) एच. लाइबेन्सटीन ने शाप

(d) आर. नेल्सन ने

उत्तर (d)

 

(102) मानव विकास रिपोर्ट का प्रकानशकर्ता है-

(a) विश्व बैंक

(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

(d) संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आकस्मिक कोष

उत्तर (c)

 

(103) वह धारणा कि आर्थिक संवृद्धि सभी क्षेत्रों में प्रसारित हो जायगी. क्या कहलाती है?

(a) विसर्जन सिद्धांत

(b) टपकन सिद्धांत

(c) समुद्दीपन सिद्धांत (पम्प प्राइमिंग)

(d) विकेंद्रित समृद्धि सिद्धांत

उत्तर (b)

 

(104) योजना निर्देशों में विभिन्न क्षेत्रों में सुसंगतता परीक्षण सामान्यत: किस प्रकार के मॉडल का प्रयोग किया जाता है?

(a) हैरड डोमर मॉडल

(b) आगत निर्गत मॉडल

(c) रैखिक प्रोग्राम मॉडल

(d) सोलो मॉडल

उत्तर (b)

 

(105) अनुबंधन का सिद्धांत (Linkages) किस प्रकार के विकास निदर्श हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) संतुलित सवृद्धि निदर्श

(b) असंतुलित सवृद्धि निदर्श

(c) जनसंख्या वृद्धि निदर्श

(d) एक क्षेत्रीय सवृद्धि निदर्श

उत्तर (d)

 

(106) कुजनेट्स की उल्टी-U परिकल्पना निम्नलिखित में से किस एक के संचलन में संबंध है?

(a) उपभोग असमानता

(b) संपत्ति असमानता

(c) आय असमानता

(d) कर असमानता

उत्तर-(c)

 

(107) जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत किस प्रकार के जनसंख्या वृद्धि आय वक्र से सुसंगत है?

(a) Uआकार व चपटे पुच्छ वाला वक्र

(b) उल्टे U आकार व चपटे पुच्छ वाला वक्र

(c) S आकार व चपटे पुच्छ वाला वक्र

(d) चपटे आकार वाला वक्र

उत्तर (c)

 

(108) मार्क्स के समृद्धि चरण सिद्धांत में निम्नलिखित का कौन सा एक सही अनुक्रम है?

1.दास प्रथा

2.प्रारंभिक साम्यवाद

3.समाजवाद

4.साम्यवाद

5. सामंतवाद

6. पूंजीवाद

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) 1-2-3-4-5-6

(b) 2-1-5-6-3-4

(c) 1-2-5-6-3-4

(d) 2-1-5-6-4-3

उत्तर (b)

 

(109) आय व जीवन-स्तरों की अर्थपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय तुलना हेतु निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) क्रय शक्ति समता की माप

(b) प्रति व्यक्ति आय की माप

(c) गरीबी का सूचक

(d) आधारित संरचना के विकास का सूचक

उत्तर (a)

 

(110) गरीबी के दुष्चक्र को निम्न अनुक्रमों में से कौन सा सही चित्रित करता है?

(a) निम्न आय-निम्न निवेश-निम्न मांग-पूंजी का अभाव

(b) निम्न निवेश-निम्न आय-निम्न मांग-पूंजी का अभाव

(c) निम्न निवेश-निम्न मांग-निम्न बचत-पूंजी का अभाव

(d) निम्न आय-निम्न मांग-निम्न निवेश-पूंजी का अभाव

उत्तर (d)

 

(111) निम्न में से कौन सी एक भारत की आर्थिक योजना की विशेषता नहीं है?

(a) आदेशक योजना

(b) सीमित केंद्रीयकरण

(c) लोकतंत्रीय समाजवाद

(d) निर्देशात्मक योजना

उत्तर (b)

 

(112) एक चल योजना (रोलिंग प्लान) से तात्पर्य एक ऐसी योजना है जिसमें

(a) प्रत्येक वर्ष उसके लक्ष्यों में परिवर्तन नहीं होता

(b) प्रत्येक वर्ष उसके आवंटन परिवर्तन होते हैं

(c) प्रत्येक वर्ष उसके आवंटन तथा लक्ष्य परिवर्तित होते हैं

(d) प्रत्येक वर्ष केवल उसके लक्ष्य परिवर्तित होते हैं

उत्तर (c)

 

(113) विकास को बड़ा धक्का व्यूह (Big Push) रचना की वकालत सबसे पहले की की गई थी

(a) रोसेन्सटीन रोडान के द्वारा

(b) साइमन कुटजनेट के द्वारा

(c) डब्ल्यू.ए. लेविस के द्वारा

(d) ए.ओ. हर्षमैन के द्वारा

उत्तर (a)

 

(114) हैरह-डोमर मॉडल के अनुसार दिए गए सीमांत पूंजी उत्पादन अनुपात में, अभीष्ट वृद्धि दर निर्भर करती है

(a) श्रम शक्ति की वृद्धि दर पर

(b) निवेश की सीमांत उत्पादकता पर

(c) पूंजी की सीमांत दक्षता पर

(d) बचत-आय अनुपात पर

उत्तर (d)

 

(115) अर्थ विकसित देशों में बचत संभावना के स्रोत के रूप में प्रच्छन्न बेरोजगारो (Disguised Unemployment) का उपयोग सुझाया गया है

(a) आर, नर्स ने

(b) फे. बारान ने

(c) आर हैरॉड ने

(d) डब्ल्यू डब्ल्यू रोस्टोव ने

उत्तर (a)

 

(116) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के अनुसार स्थैतिक दशा' उत्पत्र होने का कारण है

(a) मजदूरी का हिस्सा स्थिर रहना

(b) लाभ का हिस्सा स्थिर रहना

(c) लगान का हिस्सा स्थिर रहना

(d) लाभों का शून्य हो जाना

उत्तर (d)

 

(117) गुन्नार मिर्डल का नवजात अर्थव्यवस्था (Infant Economy) का तर्क हिस्सा है

(a) संरक्षणवादी विदेशी व्यापार नीति का

(b) उदारीकृत विदेशी व्यापार नीति का

(c) निर्यात प्रोत्साहन नीति का

(d) खाद्यान्न नीति का

उत्तर (a)

 

(118) जनसंख्या की वृद्धि दर प्रभावित करती है

(a) संवृद्धि की प्राकृति दर को

(b) संवृद्धि की वास्तविक दर को

(c) सवृद्धि की वास्तविक दर को

(d) उपरोक्त सभी संवृद्धि दरों को

उत्तर (a)

 

(119) निम्नलिखित में से कौन सा विचार हैरॉड का है?

(a) विकास की इच्छित दर (Warranted Rate of Growth)

(b)न्यूनतम काष्ठा प्रयत्न (Critical minimum Effort)

(c) अर्थव्यवस्था का स्वर्ण युग (Golden age)

(d) मूल्य अतिरेक का सिद्धांत (Theory of Surplus Value)

उत्तर (a)

 

(120) निम्नलिखित में से कौन आय वितरण को मापने में प्रयुक्त होता है?

(a) गिनी गुणाक

(b) पियर्सन

(c) लाॅरेंस वक्र

(d) a तथा c दोनों

उत्तर (d)

 

(121) आर्थिक नियोजन मूलरूप से सामाजिक उद्देश्यों के अनुरूप साधनों को अधिकतम लाभ हेतु संगठित एवं उपयोग करने का मार्ग है। यह किसका विचार है?

(a) गुन्नार मिर्डक

(b) भारतीय योजना आयोग

(c) श्रीमती बी. बूटन

(d) जे. के. मेहता

उत्तर (b)

 

(122) निम्नलिखित में से किसने जनसंख्या के गुणात्मक पहलुओं को अपने सिद्धांत में प्राथमिकता प्रदान की?

(a) मॉरिस डॉब

(b) रोनर नर्क्स

(c) पॉल रोमर

(d) जे. एस.ड्यूजेनबरी

उत्तर (b)

 

(123) उत्पादन फलन में कुल साधन उत्पादकता किसके योगदान का मापक है?

(a) तकनीकी प्रगति मलाया

(b) पूंजी

(c) पूंजी एवं श्रम

(d) पूंजी, श्रम एवं कच्चा माल

उत्तर (a)

 

(124) भारत के लिए मजदूरी वस्तु मॉडल' (Wage Goods Model) किसने प्रतिपादित किया?

(a) प्रो. सी.एन. वकील एवं प्रो.पी. आर. ब्रह्मानंद

(b) प्रो. अमर्त्य कुमार सेन

(c) सर आर्थर लुइस

(d) गुन्नार मिर्डल

उत्तर (a)

 

(125) श्रीमती जॉन रॉबिन्स के विकास मॉडल में निम्नलिखित में से कौन सी मान्यता सही है?

(a) श्रमिकों की पूर्ति कम है

(b) तकनीकी विकास का प्रावैगिक होना

(c)मूल्य स्तर में जडता है।

(d) संपूर्ण आय दो वर्गों में वितरित होती है-श्रमिकों या पूंजीपतियों में

उत्तर (d)

 

(126) आर्थिक विकास के साथ परिवर्तन होता है

(a) निर्माण से दूर

(b) सेवाओं से दूर

(c) कृषि से दूर करता

(d) कृषि के पक्ष में

उत्तर (c)

 

(127) संतुलित विकास सिद्धांत के अनुसार कम विकास का मुख्य कारण है

(a) बाजार का लघु आकार

(b) तकनीकी का निम्न स्तर

(c) बचत की कमी करता

(d) विदेशी प्रभुत्व

उत्तर (a)

 

(128) एक निर्धन देश को विषैल चक्र का सामना करना पड़ता है

(a) जनसंख्या से संबंधित

(b) सामाजिक पिछड़ेपन से संबंधित

(c) पूंजी की पूर्ति व मांग से संबंधित

(d) शिक्षा से संबंधित

उत्तर (c)

 

(129) एक देश की विकास दर निर्धारित होती है

(a) सीमांत बचत प्रवृत्ति द्वारा

(b) पूंजी संचय की दर द्वारा

(c) तुलनात्मक लागत नियम द्वारा

(d) सीमांत उपभोग प्रकृति द्वारा

उत्तर (b)

 

(130) विकास के स्तरों का समय प्रारूप व अवधि

(a) सभी देशों का समय प्रारूप व अवधि एक समान है

(b) निश्चित अवधि की है

(c) विभिन्न देशों के लिए भिन्न-भिन्न है

(d) सभी देशों के लिए सुनियोजित क्रम

उत्तर (c)

 

(131) आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचक है

(a) बढ़ती बचतें

(b) बढ़ता निवेश

(c) बढ़ता पूंजी उत्पाद अनुपात

(d) बढ़ता जीवन स्तर

उत्तर (d)

 

(132) अदा-प्रदा विश्लेषण को किसने विकसित किया?

(a) नर्क्स

(b) सैम्युलसन

(c)लियोन्टिफ

(d) डोमर

उत्तर (c)

 

(133) भारत में असंतुलित विकास की नीति कब अपनायी गई?

(a) प्रथम योजना में

(b) द्वितीय योजना में

(c) तृतीय योजना में

(d) चतुर्थ योजना में

उत्तर (b)

 

(134) अर्थविकसित राष्ट्र वे होते हैं जिनमें जनसंख्या तथा प्राकृतिक साधनों को देखते हुए विकसित राष्ट्रों की तुलना में पूंजी का अभाव है।' यह किसका कथन है?

(a) जैकब वाइनर

(b) प्रो. हिक्स

(c) प्रो. केयर्नक्रास

(d) प्रो. नर्क्स

उत्तर (c)

 

(135) आर्थिक विकास पूंजी एवं कार्यशील शक्ति में वृद्धि तथा जनसंख्या वृद्धि के मध्य एक ऐसा संबंध है जिससे प्रति व्यक्ति उत्पादन में वृद्धि होती है। यह किसकी परिभाषा है?

(a) विलियम्सन एवं बट्रिक

(b) क्राउन

(c) डब्ल्यू.डब्ल्यू. रोस्टोव

(d) ब्राइट सिंह

उत्तर (d)

 

(136) एक देश के विकास का सूचकांक निम्न है

(a) अधिक से अधिक उद्योग

(b) ऊंची वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

(c) ऊंची जीवन स्तर

(d) उन्नत यातायात के साधन

उत्तर (c)

 

(137) अर्थशास्त्री जिसने विकास में साहसी के योगदान पर जोर दिया, निम्न था

(a) शुम्पीटर

(b) नर्क्स

(c) आर. रोडान

(d) सिटोवास्की

उत्तर (a)

 

(138) अर्धविकसित देशों में आय की असमानताएं निम्न क्षेत्र में अधिक दिखाई देती हैं

(a) कृषि क्षेत्र

(b) निर्माण क्षेत्र

(c) सेवा क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (a)

 

(139) अतिरिक्त मूल्य मूल्य सिद्धांत से संबंधित है

(a) मार्क्स

(b) सोलो

(c) लेनिन

(d) मिल

उत्तर (a)

 

(140) किसी देश की आदर्श जनसंख्या वह होती है जो

(a) प्रति व्यक्ति उत्पादन को अधिकतम करती है

(b) जनसंख्या की वृद्धि दर स्थिर बनाए रखती है

(c) उद्योगों में मजदूरों का अनुपात बढ़ाती है

(d) ग्रामीण जनसंख्या को लाभदायक रोजगार देती है

उत्तर (a)

 

(141) हैरोड-डोमर मॉडल में आर्थिक वृद्धि का संबंध है

(a) बचत से

(b) पूंजी उत्पाद अनुपात से

(c) बचत और पूंजी उत्पादन अनुपात से

(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं

उत्तर (c)

 

(142) रेगनर नर्स के अनुसार मुख्य कारक (Main Factor) जो बाजार के आकार (Size of Market) को प्रभारित करता है, वह है

(a) मौद्रिक विस्तार

(b) विनियोजन की प्रेरणा

(c) उत्पादकता

(d) बचत

उत्तर (c)

 

(143) वद्धि की अवस्थाओं का सिद्धांत (Theoryof Stage ofGrowth) किससे संबंध रखता है

(a) साइमन कुजनेटर जावकर

(b) कोलिन क्लार्क

(c) पॉल सैम्युल्सन माटोका

(d) डब्ल्यू. डब्ल्यू. रोस्टोव

उत्तर (d)

 

(144) पूंजीवादी आर्थिक विकास की प्रक्रिया की शम्पीटर ने व्याख्या की है।

(a) सृजनात्मक विनाश के रूप में की

(b) ध्वंसात्मक सृजन के रूप में

(c) सामाजिक विध्वंस के रूप में की

(d) विध्वंसात्मक पूंजीवाद के रूप में

उत्तर (a)

 

(145) 'जनसंख्या विस्फोट' का अर्थ है?

(a) जन्म दर घट रही है

(b) मृत्यु दर घट रही है

(c) जन्म दर और मृत्यु दर का अंतर घट रहा है

(d) जन्म दर एवं मृत्यु दर में अंतर बढ़ रहा है

उत्तर (d)

 

(146) साहसिक कार्य (Entrepreneurial Activity) हमेशा संचालित किए जाते हैं

(a) धनिकों के द्वारा

(b) अनिश्चितता की स्थिति में कि

(c) भविष्य की स्थिति में

(d) भविष्य में प्राप्तियों के ज्ञान के आधार पर

उत्तर (b)



إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare