स्थानांतरण
स्कूली
एंव साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 110 शिक्षकों का
तबादला कर दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसका आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने 28 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया है..।
जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों का मैनुअली स्थानांतरण वर्ष, 2019 में किया गया था लेकिन, कुछ दिनों बाद विभाग ने तबादला आदेश रद्द कर दिया. इसके खिलाफ प्रभावित सभी शिक्षकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया. विभाग के आदेश को खारिज कर दिया. सभी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि उपरोक्त स्थानांतरित पदों पर यदि कोई अन्य शिक्षक पूर्व से पदस्थापित हों तो उन्हें संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया जाए।
ये हैं शिक्षकों की सूची
आप
लोगों के लिए मैं एक फार्म भेज रहा हूं। कृपया इस फार्म को भेज भर दिया जाए।
क्रम
संख्या एक में स्थानांतरण पत्र की क्रम संख्या का उल्लेख करना है।
https://forms.gle/9T4w7S7PDk1E79nN6
👆👆👆
सेवा
में,
सभी
जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक,
झारखंड
।
विषयः
Teacher
Transfer Portal हेतु विद्यालयों में उपलब्ध Surplus and Vacancy से संबंधित प्रतिवेदन
उपलब्ध कराने के संबंध में।
महाशय,
उपर्युक्त
विषय के संबंध में कहना है कि विभाग द्वारा Genpact-PFEL team तथा JAP-IT की सहायता
से Teacher Transfer Portal का निर्माण कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त पोर्टल
के निर्माण हेतु विहित प्रपत्र में विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की सूची, स्वीकृत
पद कार्यरत पद, स्वीकृत बल से अधिक पदस्थापित शिक्षक, रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन
की आवश्यकता है। विहित प्रपत्र को डाउनलोड करने हेतु लिंक निम्नवत् है:-
प्रपत्र- 1 एवं प्रपत्र-2 दिये गये लिंक से डाउनलोड करें👇
अतः
अनुरोध है कि उपरोक्त से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन (Soft Copy) दिनांक- 16.12.2022 तक
विभागीय email-planedujhar@gmail.com एवं nihal.mishra@gandhifellowship.org तथा
durgesh.kumar@gandhifellowship.org पर CC के रूप में अंकित करते हुए निश्चित रूप से
उपलब्ध कराया जाय।
उपरोक्त
कार्य के निष्पादन में कठिनाई की स्थिति में निम्न व्यक्ति से संपर्क किया जा सकता
है:-
1.
Mr. Nihal Mishra, Consultant, PFEL. Mob: 7979046987
जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका द्वारा त्वरित करवाई
प्रसंग
: सरकार के संयुक्त सचिव के पत्रांक 2812 दिनांक 13.12.2022 |
महाशय,
उपर्युक्त
विषयक प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में अंकित करना है कि विभाग द्वारा Genpact-PFEL
team तथा Jap-IT की सहायता से Teacher Transfer Portal का निर्माण कराया जा रहा है
। उल्लेखनीय है कि उक्त पोर्टल के निर्माण हेतु विहित प्रपत्र- 1 एवं 2 में विद्यालयों
में पदस्थापित शिक्षकों की सूची, स्वीकृत पद कार्यरत पद तथा शिक्षकों का विवरण संबंधित
प्रतिवेदन दिनांक 16.12.2022 तक विभाग द्वारा मांग की गई है।
अतः निदेश दिया जाता है कि प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 में प्रतिवेदन दिनांक 16.12. 2022 के पूर्वाहन 11:30 बजे तक साफ्ट एवं हार्ड कॉपी में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में विद्यालय में कार्यरत किसी कर्मी के मध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रपत्र- 1 एवं प्रपत्र-2 की Excel Sheet जिला कार्यालय के Whatsaap Group में आपके सुविधा हेतु उपलब्ध करा दी गयी है ।
दीपक कुमार
मीडिया प्रभारी दुमका