12th Economics Model Set-3 2022-23 (समय: 3 घंटे 15 मिनट) पुर्णांक : 80 परीक्षार्थियों के लिए निर्देश : खण्ड-अ
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न) प्रश्न- संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये
गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर
चिह्नित करें। 40 x 1 = 40 1. इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंतर्गत नहीं रख सकते (1) नदी (2) जंगल (3) खदान (4) मशीन 2. राजकोषीय एवं बजट घाटे को कैसे कम किया जा सकता है ? (1) कर राजस्व में वृद्धि द्वारा (2) सरकारी व्यय में कटौती करके (3) सरकार द्वारा अपव्यय रोककर (4) इनमें सभी 3. सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सम्मिलित किया जाता है केवल (1) अंतिम वस्तुओं को (2) मध्यवर्ती वस्तुओं को (3) उपभोग वस्तुओं को (4) इनमें से कोई नहीं 4. किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की माँग (1) बढ़ जायेगी (2) घट जायेगी (3) स्थिर रहेगी (4) इनमें से कोई नहीं 5. उपभोक्ता के इष्टतम बिंदु पर बजट रेखा (1) x वक्र को काटती है (2) x वक्र को स्पर्श करती है (3) x वक्र को स्पर्श नहीं करती (4) इनमें से कोई नहीं 6. निवल निवेश की परिभाषा है (1) कुल निवेश - मूल्यह्रास (2) पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि …