झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है राज्य में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति सरकार करने जा रही है इससे स्कूलों में शिक्षकों कमी भी दूर होगी और युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। नियुक्ति प्रक्रिया को जेपीएससी की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। एक से डेढ़ माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू पूरी की जाएगी।
इस साल मार्च तक 12000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जिसके तहत हाईस्कूल पर करीब 9600 और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और मॉडल विद्यालय में 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इतना ही नही जेपीएससी के माध्यम से 39 प्रधानाध्यापक को भी नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है।
गौरमतलब है कि राज्य भर में 35430 स्कूल है जिसे वर्तमान में 1,15,790 शिक्षक कार्यरत है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कक्षा एक से पांच में 30 छात्र पर एक शिक्षक कक्षा 6 से 8 में 23 छात्र पर एक शिक्षक और कक्षा 9वी और 10 वीं में 33 छात्र पर एक शिक्षक है। वही 11 वीं और 12 वीं में 55 छात्र पर एक शिक्षक है। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा कि इससे स्कूलों में शिक्षक कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा।
ऐसे होगी शिक्षक की नियुक्ति
इस साल मार्च तक बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है।जिसके तहत जेएसएससी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर साल 2016 से चल रही टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के 15 दिसंबर 2022 को आए फैसले के अनुरूप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न विषयों के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी।
संभावना यह है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 9600 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची जारी कर सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य शुरू करेगी। इसी तरह शिक्षा विभाग ने राज्य के मॉडल और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के लिए जिला स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को नियुक्त करने में जुटी है। विभाग के अधिकारियों का मानना है की कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों की नियुक्ति मार्च के द्वितीय सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। जिससे विभाग को करीब 3000 शिक्षक मिल जाएंगे।हालांकि इनकी नियुक्ति 11 महीने के लिए ही होगी, लेकिन इनकी सेवा विस्तार आगे भी हो सकता है।
JPSC से होगी 39 प्राचार्य की नियुक्ति
राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्चतर शिक्षा के लिए प्लस 2 स्कूलों में प्राचार्यो की नियुक्ति करने की हरी झंडी शिक्षा विभाग ने दे दी है जिसके तहत जेपीएससी के माध्यम से राजकीय राजकीयकृत बालक और बालिका प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए जेपीएससी को अधियाचना भेज दी है। गौरतलब है कि झारखंड में 13000 माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय हैं जहां 3296 प्रधानाध्यापक के पद सृजित हैं जिसमें से 89 हेडमास्टर विद्यालय में कार्यरत हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में 3 संविदा आधारित पदों का सृजन किया गया है।
हर जिला के लिए फार्म दिये गये लिंक से डाऊनलोड करे
Chatra District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Godda District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Gumla District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Saraikela Kharsawan District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Garhwa District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Godda District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Jamshedpur District आवेदन पत्र डाउनलोड करें
Useful Link 
Class 9th & 10th | |
Class 11th & 12th | |
Economics | |
Class 11th Model Question Solution | |
Class 12th Model Question Solution | |
Quiz | |
JAC Exam. Question & Solution | |
NEWS | |
TGT-PGT-JPSC | |
प्रपत्र | |
JAC BOARD | |
Online Test | |
YouTube |