12th वितान 1. सिल्वर वैडिंग (मनोहर श्याम जोशी) पाठ्यपुस्तक
आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है,
लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? उत्तर
: यशोधर बाबू और उनकी पत्नी में कुछ वैचारिक मतभेद दिखाई देता है। यशोधर की पत्नी जब
अपने पहाड़ी गाँव से उनके साथ दिल्ली आयी थी, तब वह पूरी तरह ग्रामीण थी। उस समय यशोधर
का संयुक्त परिवार था, ताऊ और उनकी दो बहुएँ. भी साथ में रहती थीं। उस समय यशोधर की
पत्नी को कुमाऊँनी मूल संस्कारों के अनुसार 'आचार-व्यवहार के बन्धनों में जकड़कर रहना
पड़ता था। बाद
में बच्चे बड़े हो गये, तो उनकी तरफदारी करने लगी और बेटी के कहने से वह समय के अनुसार
आधुनिका बनने का प्रयास करने लगी। यशोधर की 'सिल्वर वैडिंग' पार्टी के अवसर पर तो उसने
होंठों पर लाली और बालों पर खिजाब लगा लिया था, बिना बाँह का ब्लाउज पहन रखा था एवं
सिर पर पल्लू नहीं रखा था। इस तरह यशोधर की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल हो जाती
है। नी पत्नी की तरह स्वयं को समयानसार ढालने में सफल नहीं रहता है। यशोधर
का आदर्श किशनदा थे, संयुक्त परिवार था और वंश-परम्परा के अनुसार धर्म-कर्म था, सामाजिक
रीति-रिवा…