12th अंतरा 13. पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी (सुमिरिनी के मनके)
12th अंतरा 13. पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी (सुमिरिनी के मनके) पंडित
चंद्रधर शर्मा गुलेरी (सुमिरिनी के मनके) (क)
बालक बच गया प्रश्न 1. बालक से उसकी उम्र और योग्यता से ऊपर के कौन-कौन से प्रश्न
पूछे गए ? उत्तर
: बालक आठ वर्ष की उम्र का था किन्तु उससे पूछे गए प्रश्न उसकी उम्र और योग्यता से
ऊपर के थे, यथा-धर्म के दस लक्षण, नौ रसों के उदाहरण, हेनरी आठवें की पत्नियों के नाम,
मछलियों की प्राण रक्षा, चन्द्रग्रहण का कारण, अभाव को पदार्थ न मानने का कारण, पेशवाओं
का कुर्सीनामा आदि। बच्चा अपनी योग्यता के आधार पर नहीं अपितु रटंत विद्या के आधार
पर इन प्रश्नों के उत्तर दे रहा था। प्रश्न 2. बालक ने क्यों कहा कि मैं यावज्जन्म लोकसेवा करूँगा? उत्तर
: बालक को इस प्रश्न का यही उत्तर उसके अभिभावकों एवं अध्यापकों ने रटा दिया था, अन्यथा
यह उत्तर उसकी उम्र का बालक नहीं दे सकता था।बालक का उत्तर अपनी बुद्धि और योग्यता
पर आधारित न होकर दूसरों द्वारा रटाई गई बातों पर आधारित था। प्रश्न 3. बालक द्वारा इनाम में लड्डू माँगने पर लेखक ने सुख की साँस
क्यों भरी ? उत्तर
: एक वृद्ध महाशय ने बालक की प्रतिभा से प्रसन्न होकर जब मनचाहा इनाम माँगने के लिए
कहा तो बालक ने माँगा-'लड्डू'।…