Class 11th Economics Model Set-3 2022-23

Class 11th Economics Model Set-3 2022-23
Class 11th Economics Model Set-3 2022-23
बाजार गेस पेपर पर आधारित, राँची (झारखंड) मॉडल प्रश्न-पत्र सेट-3 फाईनल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 मॉडल प्रश्न पत्र (MCQ) कक्षा 11 विषय - अर्थशास्त्र पूर्णांक- 40 सामान्य निर्देश > कुल 40 प्रश्न हैं। > सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं। > प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। > प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए। > गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। 1. माध्यिका आंकड़ों (समंकों) को बराबर भागों में बांटता है: (a) दो (b) एक (c) चार (d) तीन ANSWER= (a) दो Check Answer 2. वह व्यक्ति जो आंकड़ा संग्रह करता है, उसे कहते हैं : (a) प्रदर्शक (b) गणनाकार (c) व्याख्याता (d) ऑपरेटर ANSWER= (b) गणनाकार Check Answer 3. वर्ग- अन्तराल 70-80 का मध्य बिन्दु ज्ञात करें। (a) 70 (b) 75 (c) 80 (d) 85 ANSWER= (b) 75 Check Answer 4. किसी अनुसंधान के लिए मूल रूप से संकलित समंकों को कहते हैं: (a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c) तृतीयक (d) इनमें से कोई नहीं ANSWER= (a) प्राथमिक Check Answer