Class 11th Economics Model Set-5 2022-23

Class 11th Economics Model Set-5 2022-23
Class 11th Economics Model Set-5 2022-23
बाजार गेस पेपर पर आधारित, राँची (झारखंड) मॉडल प्रश्न-पत्र सेट-5 फाईनल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 मॉडल प्रश्न पत्र (MCQ) कक्षा 11 विषय - अर्थशास्त्र पूर्णांक- 40 सामान्य निर्देश > कुल 40 प्रश्न हैं। > सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं। > प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। > प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए। > गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। 1. केन्द्रीय प्रकृति के अन्तर्गत कौन-से माप आते हैं? (a) माध्यिका (b) बहुलक (c) समांतर माध्य (d) उपरोक्त सभी ANSWER= (d) उपरोक्त सभी Check Answer 2. आंकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है। (a) संग्रहण (b) व्यवस्थीकरण (c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं ANSWER= (d) इनमें से कोई नहीं Check Answer 3. सांख्यिकी : (a) जटिल तथ्यों को जटिल करती है। (b) तथ्यों को परस्पर तुलनीय बनाता है (c) जटिल तथ्यों को स्पष्ट करती है। (d) (b) और (c) दोनों ANSWER= (d) (b) और (c) दोनों Check Answer 4. परिक्षेपण का कौन-सा माप सर्वश्रेष्ठ माना जाता है? (a) विस्तार (b) चतुर्थक विचलन (…