झारखण्ड
अधिविद्य परिषद् (JAC)
CLASS-XI
EXAMINATION, 2023
Science
/ Commerce (Paper-I)
Economics
(अर्थशास्त्र)
(MCQ
Type)
समय
: 1 घंटा पूर्णांक : 40
सामान्य
निर्देश :
1.
सावधानी पूर्वक सभी विवरण OMR उत्तर पत्रक पर भरे।
2.
आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3.
इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न है
4.
सभी प्रश्न अनिवार्य है । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए
अंक नहीं काटा जाएगा।
5.
OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके
अनुसार कार्य करें।
6.
प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प ( 1, 2, 3, 4 ) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त
उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल प्वाइंट
कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7.
कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न
पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं ।
OMR
उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर
पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।
1. 'जीवन के आम कारोबार' से अर्थशास्त्रियों का क्या तात्पर्य है ?
(1)
मनुष्य की धार्मिक क्रिया
(2)
मनुष्य की राजनीतिक क्रिया
(3) मनुष्य की आर्थिक क्रिया
(4)
मनुष्य की सामाजिक क्रिया
2. निम्नलिखित में से किसके द्वारा आपको गुणात्मक आँकड़े उपलब्ध होंगे
?
(1)
किसी विषय में प्राप्तांक
(2)
आय
(3)
मासिक खर्च
(4) बुद्धि
3. अर्थशास्त्र के अध्ययन को प्राय: कितने भागों में बाँटा जाता है
?
(1)
एक
(2) दो
(3)
तीन
(4)
चार
4. आँकड़ों का संग्रह क्यों किया जाता है ?
(1)
मनोरंजन के लिए
(2)
समस्या को उलझाने के लिए
(3) समस्या के स्पष्ट और ठोस समाधान के लिए साक्ष्य दर्शाने के लिए
(4)
इनमें से सभी
5. आँकड़ा संग्रह की निम्न विधियों में से किस विधि में उत्तरदाता को
प्रभावित करने की संभावना रहती है ?
(1)
डाक द्वारा प्रश्नावली
(2)
संक्षिप्त संदेश सेवा
(3) वैयक्तिक साक्षात्कार
(4)
इनमें से कोई नहीं
6. प्रतिचयन त्रुटि को कैसे दूर किया जा सकता है ?
(1)
नए सर्वेक्षक को नियुक्त कर
(2)
प्रतिदर्श के आकार को छोटा कर
(3)
सर्वेक्षक को प्रशिक्षण देकर
(4) प्रतिदर्श के आकार को बढ़ाकर
7. आँकड़ों के गुणात्मक वर्गीकरण का आधार क्या होता है ?
(1)
समय
(2)
भौगोलिक स्थान
(3) विशेष गुण
(4)
मात्रा
8. अपरिष्कृत आँकड़ों के सम्बंध में निम्न कथनों में से सही कथन का
चयन कीजिए।
(1)
अपरिष्कृत आँकड़ों से निष्कर्ष निकालना आसान होता है
(2)
अपरिष्कृत आँकड़े प्रायः छोटे होते हैं।
(3) अपरिष्कृत आँकड़े अव्यवस्थित होते हैं।
(4)
इनमें से सभी
9. निम्नलिखित में से संतत चर का एक उदाहरण कौन-सा है ?
(1)
कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या
(2)
अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या
(3) एक व्यक्ति की वार्षिक आय
(4)
एक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या
10. चरम मूल्यों की उपस्थिति में कौन-सा औसत सर्वाधिक प्रभावित होता
है ?
(1) समांतर माध्य
(2)
माध्यिका
(3)
गुणोत्तर माध्य
(4)
बहुलक
11. दंड- आरेख होता है
(1) एकविमीय आरेख
(2)
द्विविमीय आरेख
(3)
विमारहित आरेख
(4)
इनमें से कोई नहीं
12. निम्न में से किस आरेख को संचयी बारंबारता वक्र के नाम से जाना
जाता है ?
(1)
दंड आरेख
(2)
आयत चित्र
(3)
वृत्त चार्ट
(4) तोरण
13. आँकड़ा 40, 50, 55, 78 तथा 58 का समांतर माध्य कितना होगा ?
(1)
55
(2) 56.2
(3)
52
(4)
78
14. निम्नलिखित में से किस सूत्र से प्रमाप विचलन की गणना होती है ?
15. परिक्षेपण की निम्नलिखित मापों में से कौन-सा माप सामान्य रूप से
प्रयुक्त होता है ?
(1)
परास
(2)
चतुर्थक विचलन
(3) प्रमाप विचलन
(4)
माध्य विचलन
16. यदि दो चरों के बीच सहसंबंध गुणांक +1 है, तो दो चरों के बीच कैसा
सहसंबंध है ?
(1)
धनात्मक सहसंबंध
(2)
ऋणात्मक सहसंबंध
(3) पूर्णतया धनात्मक सहसंबंध
(4)
पूर्णतया धनात्मक रैखिक सहसंबंध
17. कद (फुट में) तथा वजन (किग्रा में) के बीच सहसंबंध गुणांक की इकाई
क्या होगी ?
(1)
फुट
(2)
किग्रा
(3)
फुट / किग्रा
(4) सहसंबंध गुणांक की इकाई नहीं होती
18. निम्न में से कौन-सा सूचकांक खुदरा कीमतों में औसत परिवर्तन को
मापता है ?
(1)
सेन्सेक्स
(2)
थोक कीमत सूचकांक
(3)
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
(4) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
19. लेस्पेयर के कीमत सूचकांक में किसे भार के रूप में प्रयुक्त किया
जाता है ?
(1)
वर्तमान अवधि की कीमत
(2)
वर्तमान अवधि की मात्रा
(3)
आधार अवधि की कीमत
(4) आधार अवधि की मात्रा
20. मदों के सापेक्षिक महत्व को बताने वाले सूचकांक को क्या कहा जाता
है ?
(1)
सरल समूहित सूचकांक
(2)
सरल मूल्यानुपात सूचकांक
(3) भारित सूचकांक
(4)
इनमें से सभी
21. औपनिवेशिक काल में भारत के विदेशी व्यापार का सबसे बड़ा भागीदार
कौन-सा देश था ?
(1)
जापान
(2)
चीन
(3) इंग्लैण्ड
(4)
फ्रांस
22. TISCO की स्थापना कब हुई थी ?
(1)
1905
(2) 1907
(3)
1911
(4)
1947
23. परिप्रेक्ष्यात्मक योजना का उद्देश्य कितने वर्षों में प्राप्त
करना होता है ?
(1)
5
(2)
10
(3)
15
(4) 20
24. 1950 में लघु औद्योगिक इकाई में निवेश की अधिकतम सीमा क्या थी
?
(1)
1 करोड़ रुपये
(2)
50 लाख रुपये
(3) 5 लाख रुपये
(4)
10 लाख रुपये
25. आयातित वस्तु पर लगने वाले कर को क्या कहा जाता है ?
(1)
उत्पाद कर
(2)
वस्तु एवं सेवा कर
(3)
निगम कर
(4) प्रशुल्क
26. औद्योगिक प्रस्ताव नीति, 1956 को किस पंचवर्षीय योजना का आधार बनाया
गया था ?
(1)
पहली
(2) दूसरी
(3)
तीसरी
(4)
चतुर्थ
27. निम्नलिखित में से अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण कौन-सा है ?
(1) बिक्री कर
(2)
उपहार कर
(3)
संपत्ति कर
(4)
आयकर
28. टाटा स्टील विश्व के कितने देशों में कार्यरत है ?
(1)
50
(2)
31
(3)
16
(4) 26
29. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(1)
1948
(2)
1947
(3) 1995
(4)
1991
30. निर्धनता के आकलन के लिए 'जेल की निर्वाह लागत' धारणा के प्रतिपादक
कौन है ?
(1)
मनमोहन सिंह
(2) दादाभाई नौरोजी
(3)
एडम स्मिथ
(4)
अमर्त्य सेन
31. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना निर्धनों के खाद्य उपभोग और पोषण
स्तर को प्रभावित करती है ?
(1)
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
(2)
जन-धन योजना
(3) मध्यावकाश भोजन योजना
(4)
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
32. निम्नलिखित में से निर्धनता का एक कारक कौन-सा है ?
(1)
बेरोजगारी
(2)
ऋणग्रस्तता
(3)
जनसंख्या दबाव
(4) इनमें से सभी
33. एशिया का सबसे बड़ा अनौपचारिक बैंक कौन-सा है ?
(1)
भारतीय स्टेट बैंक
(2)
तनवा
(3) कुटुंब श्री
(4)
झारखण्ड ग्रामीण बैंक
34. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया बागवानी के अंतर्गत आती है ?
(1)
गेहूँ का उत्पादन
(2)
चावल का उत्पादन
(3)
बाजरे का उत्पादन
(4) चाय का उत्पादन
35. निम्नलिखित में से कौन स्वनियोजित नहीं है ?
(1)
फेरीवाला
(2) सरकारी बस का ड्राइवर
(3)
ब्यूटी पार्लर की मालकिन
(4)
सीमेंट दुकान का मालिक
36. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को दिहाड़ी मजदूर कहा जाएगा ?
(1)
सरकारी विद्यालय का एक शिक्षक
(2)
फेरीवाला
(3)
मोची
(4) भवन निर्माण में कार्यरत मजदूर
37. निम्नलिखित में से किस साधन से ऊर्जा की सर्वाधिक बचत की जा सकती
है ?
(1)
CFL
(2) LED
(3)
ट्यूबलाइट
(4)
सामान्य बल्ब
38. ANM का पूर्ण रूप क्या होता है ?
(1)
Anti-National Missile
(2)
Average Normal Motion
(3) Auxiliary Nurse Midwife
(4)
Auxiliary Nurse Member
39. चिपको आंदोलन किस राज्य में चलाया गया था ?
(1)
राजस्थान
(2)
उत्तराखंड
(3) कर्नाटक
(4)
बिहार
40. 'ग्रेट लीप फॉरवर्ड' अभियान किस देश में लागू किया गया था ?
(1)
भारत
(2) चीन
(3)
पाकिस्तान
(4) नेपाल