झारखण्ड
अधिविद्य परिषद् (JAC)
CLASS-XI
EXAMINATION, 2023
Arts
(Paper-I)
Geography
(भूगोल)
(MCQ
Type)
समय
: 1 घंटा पूर्णांक : 40
सामान्य निर्देश :
1. सावधानी पूर्वक सभी विवरण OMR उत्तर पत्रक पर भरे।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह
पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न है
4. सभी प्रश्न अनिवार्य है । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता
1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प ( 1, 2, 3, 4 ) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला
करें। नीला या काला बॉल प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक
को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं ।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।
1. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने 'भूगोल'
शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया है
(1) हेरोडोटस
(2) इरेटॉस्थनीज
(3) गैलिलियो
(4) अरस्तु
2. पृथ्वी की सतह का कितना प्रतिशत भाग सागर
से ढका है ?
(1) 50%
(2) 60%
(3) 71%
(4) 80%
3. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल क्या है
?
(1) 30, 87, 263 वर्ग किमी
(2) 32, 87, 263 वर्ग किमी
(3) 34, 90, 342 वर्ग किमी
(4) 36, 92, 263 वर्ग किमी
4. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यंत भारत में
युवा बलित पर्वत शृंखला है ?
(1) हिमालय
(2) सतपुड़ा
(3) अरावली
(4) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में से अरावली पर्वत की सबसे
ऊंची चोटी कौन-सी है ?
(1) विंध्य
(2) सतपुड़ा
(3) गुरु शिखर
(4) हिमालय
6. बंगाल की खाड़ी में कौन-सा द्वीप समूह स्थित
है ?
(1) लक्षद्वीप
(2) अंडमान और निकोबार
(3) मालदीव
(4) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक से
निकलती है ?
(1) नर्मदा
(2) माही
(3) सतलज
(4) गोदावरी
8. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी को 'बिहार
का शोक' कहा जाता है ?
(1) सोन नदी
(2) कोसी नदी
(3) दामोदर नदी
(4) गंडक नदी
9. मृदा का सर्वाधिक व्यापक और सर्वाधिक उपजाऊ
प्रकार कौन-सा है ?
(1) जलोड़ मुदा
(2) लैटेराइट मृदा
(3) काली मृदा
(4) वन मृदा
10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश क्षेत्रफल
में भारत से बड़ा है ?
(1) चीन
(2) मिस्र
(3) फ्रांस
(4) ईरान
11. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत है
(1) भूपृष्ठ
(2) मॅटल
(3) फ्रोड
(4) इनमें से कोई नहीं
12. भारतीय महामरुस्थल को किस अन्य नाम से
जाना जाता है ?
(1) सहारा मरुस्थल
(2) थार मरुस्थल
(3) गोबी मरुस्थल
(4) नामीब मरुस्थल
13. पृथ्वी पर जीवन निम्नलिखित में से लगभग
कितने वर्ष पहले आरम्भ हुआ ?
(1) 13.7 बिलियन वर्ष पहले
(2) 3.8 बिलियन वर्ष पहले
(3) 4.6 मिलियन वर्ष पहले
(4) 3.8 मिलियन वर्ष पहले
14. किस ग्रह को "लाल ग्रह भी कहा जाता
है ?
(1) मंगल
(2) शुक्र
(3) बुध
(4) पृथ्वी
15. ज्वारीय परिकल्पना किस विद्वान से प्रस्तुत
किया ?
(1) जेम्स और जेफरीज
(2) लाप्लास
(3) इम्मैनुएल कांट
(4) चेम्बरलेन
16. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है
(1) सूर्य
(2) मंगल
(3) चंद्रमा
(4) बुध
17. भूकम्प के परिमाप को कैसे मापा जाता है
?
(1) रिक्टर पैमाने से
(2) मरकली पैमाने से
(3) मापने के पैमाने से
(4) सिस्मोग्राफ से
18. पृथ्वी की आन्तरिक परत (क्रोड) का निर्माण
हुआ है
(1) सिलिका व ऐलुमिनियम के मिश्रण से
(2) निकेल व मैग्नेशियम के मिश्रण से
(3) सिलिका व मैग्नेशियम के मिश्रण से
(4) निकेल व लोहा के मिश्रण से
19. अल्फ्रेड वेगनर ने महाद्वीपीय प्रवाह का
सिद्धान्त कब प्रस्तुत किया ?
(1) 1920
(2) 1946
(3) 1912
(4) 1948
20. विशाल सागरीय भाग को वेगनर द्वारा क्या
नाम दिया गया ?
(1) पेंजिया
(2) पैथालासा
(3) अंगारलैण्ड
(4) गोंडवानालैंड
21. हिमालय पर्वत सम्बन्धित है
(1) टेथिस सागर से
(2) आर्कटिक सागर से
(3) अरब सागर से
(4) भूमध्य सागर से
22. वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी
प्रतिशत है ?
(1) 15.95%
(2) 17.95%
(3) 20.95%
(4) 25.95%
23. वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत है
(1) क्षोभमण्डल
(2) समतापमण्डल
(3) मध्यमण्डल
(4) बाह्यमण्डल
24. पुरानी जलोढ़ मिट्टी ......... को कहा
जाता है।
(1) बांगर
(2) खादर
(3) रेगुर
(4) तराई
25. किस नदी को 'दक्षिण की गंगा' कहा जाता
है ?
(1) कृष्णा
(2) गोदावरी
(3) कावेरी
(4) महानदी
26. गंगा नदी का उद्गम स्थल है
(1) मानसरोवर झील
(2) गंगोत्री हिमनद
(3) बद्रीनाथ
(4) कैलाश पर्वत
27. चिल्का झील किस राज्य में स्थित है ?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) ओडिशा
(3) केरल
(4) तमिलनाडू
28. प्रायद्वीपीय पठार की ऊँचाई क्या है ?
(1) 600-900 मीटर
(2) 400-1800 मीटर
(3) 300-400 मीटर
(4) 200-250 मीटर
29. विश्व की सर्वोच्च चोटी निम्नलिखित में
से कौन-सी है ?
(1) माउंट एवेरेस्ट
(2) के-2
(3) कंचनजंगा
(4) काराकोरम
30. जैव-विविधता कहाँ समृद्ध है ?
(1) ऊष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में
(2) ध्रुवीय क्षेत्रों में
(3) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में
(4) महासागरों में
31. राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य किस उद्देश्य
के लिए बनाए गए हैं ?
(1) मनोरंजन के लिए
(2) शिकार के लिए
(3) पालतू जीवों के लिए
(4) संरक्षण के लिए
32. निम्नलिखित में से कितनी ऊँचाई पर ऑक्सीजन
की मात्रा नगण्य हो जाती है ?
(1) 90 किमी
(2) 120 किमी
(3) 100 किमी
(4) 150 किमी
33. निम्नलिखित में कौन-सा अवसादी चट्टान है
?
(1) चूनापत्थर
(2) ग्रेनाइट
(3) बेसाल्ट
(4) संगमरमर
34. कौन-सी भूकम्पीय तरंगे तरल पदार्थों से
होकर नहीं जाती है?
(1) प्राथमिक तरंगें
(2) द्वितीयक तरंगे
(3) धरातलीय तरंगे
(4) इनमें से सभी
35. हमारे सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा
है ?
(1) शनि
(2) बृहस्पति
(3) वरुण
(4) अरुण
36. गर्मियों में उत्तरी मैदान में बहने वाली
हवा को क्या कहा जाता है ?
(1) काल बैसाखी
(2) लू
(3) व्यापारिक पवन
(4) इनमें से कोई नहीं
37. 'शाम का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है
?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) बुध
(4) पृथ्वी
38. भारत के अधिकांश भाग में निम्नलिखित में
से किन महीनों में वर्षा होती है ?
(1) जून से सितम्बर
(2) मई से जुलाई
(3) सितम्बर से मार्च
(4) इनमें से कोई नहीं
39. निम्नलिखित प्रकार के बादलों में से आकाश
में सबसे ऊँचा बादल कौन-सा है ?
(1) पक्षाभ
(2) स्तरी
(3) वर्षामेघ
(4) कपासी
40. सर्वाधिक तापमान कब अंकित किया जाता है
?
(1) प्रातः 11 बजे
(2) दोपहर 12 बजे
(3) अपराह्न 2 बजे
(4) अपराह्न 4 बजे