Jac Board Class 11 Psychology (मनोविज्ञान) 2023 Answer key

Jac Board Class 11 Psychology (मनोविज्ञान) 2023 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (JAC)

CLASS-XI EXAMINATION, 2023

Psychology (मनोविज्ञान)

(MCQ Type)

समय : 1 घंटा      पूर्णांक : 40

सामान्य निर्देश :

1. सावधानी पूर्वक सभी विवरण OMR उत्तर पत्रक पर भरे।

2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न है

4. सभी प्रश्न अनिवार्य है । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।

6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प ( 1, 2, 3, 4 ) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

7. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं ।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।

 

1. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला किसने स्थापित की थी ?

(1) टिचनर

(2) कोहलर

(3) वाटसन

(4) वुण्ट

 

2. मनोविज्ञान साईक (Payche) तथा लोगोस (Logos) दो शब्दों से मिलकर बना है जिनका अर्थ है

(1) मनोविज्ञान आत्मा का विज्ञान है

(2) मनोविज्ञान व्यवहार का विज्ञान है

(3) मनोविज्ञान चेतन अनुभूति का विज्ञान है

(4) इनमें से कोई नहीं

 

3. विकासात्मक मनोविज्ञान को कहते हैं।

(1) पशु मनोविज्ञान

(2) बाल मनोविज्ञान

(3) संगठनात्मक मनोविज्ञान

(4) इनमें से सभी

 

4. मनोविज्ञान की पहली विधि क्या है ?

(1) प्रयोगात्मक विधि

(2) निरीक्षण विधि

(3) अन्तः निरीक्षण विधि

(4) साक्षात्कार विधि

 

5. मनोवैज्ञानिक ........ के अनुसार “साक्षात्कार आमने सामने होनेवाला वह वार्तालाप है जिसका उद्देश्य तथ्यपूर्ण सूचना प्राप्त करना होता है"।

(1) चैपलिन

(2) रेबर

(3) रॉबिन्स

(4) पी० वी० यंग

 

6. मनोविज्ञान को विज्ञान का दर्जा कब प्राप्त हुआ ?

(1) 1879

(2) 1779

(3) 1885

(4) 1897

 

7. सहसंबंध कितने प्रकार के होते हैं ?

(1) 2

(2) 3

(3) 4

(4) 5

 

8. सुनने की संवेदना का संबंध मस्तिष्क के किस भाग से है ?

(1) पृष्ठ खण्ड

(2) श्रवण खण्ड

(3) अग्र खण्ड

(4) इनमें से कोई नहीं

 

9. निम्नलिखित में से किसको प्रसारण केन्द्र (Relay station) कहते हैं ?

(1) थैलेमस

(2) हाइपोथैलेमस

(3) वृहत मस्तिष्क

(4) मेडूला

 

10. पृष्ठ खण्ड (Occipital lobe) के द्वारा कौन-सी संवेदना होती है ?

(1) दृष्टि संवेदना

(2) स्पर्श संवेदना

(3) श्रवण संवेदना

(4) गंध संवेदना

 

11. प्रतिवर्ती क्रिया (reflex action) का संचालक कौन है ?

(1) वृहत मस्तिष्क

(2) लघु मस्तिष्क

(3) सुषुम्ना

(4) हाइपोथैलेमस

 

12. निम्नांकित में से किसे केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) का भाग नहीं माना जा सकता है ?

(1) हाइपोथैलेमस

(2) मेडुला

(3) आमाशय

(4) सेतु

 

13. बच्चे के जन्म के पूर्व की अवस्था को क्या कहते हैं ?

(1) गर्भस्थ शिशु अवस्था

(2) शैशवावस्था

(3) बाल्यावस्था

(4) बचपनावस्था

 

14. बच्चे का विकास सबसे पहले सिर → गर्दन  → मुख  → धड़ और अन्त और पैर का विकास होता है। ऐसे विकास को क्या कहते हैं ?

(1) निकट दूर क्रम विकास

(2) मस्तिष्काद्योमुखी विकास-क्रम

(3) क्रमिक विकास

(4) इनमें से सभी

 

15. मनोविज्ञान की किस शाखा में बच्चों के विकास का अध्ययन किया जाता है ?

(1) विकासात्मक मनोविज्ञान

(2) समाज मनोविज्ञान

(3) सामान्य मनोविज्ञान

(4) शैक्षिक मनोविज्ञान

 

16. विकास हार्मोन (Growth hormone) किस हार्मोन को कहते हैं ?

(1) सोमैटोट्रोपीन

(2) विसेरोटोनिया

(3) सोमैटोटोनिया

(4) टोमैटोटोनिया

 

17. निम्न में से कौन महिला यौन हार्मोन है ?

(1) एस्ट्रोजेन प्रोजेस्टीरोन हार्मोन

(2) एण्ड्रोजेन-टेस्टोस्टेरोन हार्मोन

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

18. निम्नांकित में कौन मानव आंख का अंग नहीं है ?

(1) श्र्वेत पटल (Sclerotic coat)

(2) दृष्टि पटल (Retina)

(3) मध्य पटल (Choroid)

(4) पिना (Pinna)

 

19. निम्न में से कौन प्रयोगात्मक विधि का अनिवार्य अंग नहीं है ?

(1) प्रयोग कर्त्ता

(2) प्रकाश

(3) प्रयोज्य

(4) यंत्र उपकरण

 

20. किस ध्यान में व्यक्ति की इच्छा की प्रधानता होती है?

(1) अभ्यस्त ध्यान

(2) ध्यान विस्तार

(3) अनैच्छिक ध्यान

(4) ऐच्छिक ध्यान

 

21. पान खाने वाले व्यक्ति का ध्यान पान की दुकान की ओर शीघ्र ही चला जाता है। इसका मुख्य कारण क्या है ?

(1) आदत

(2) जिज्ञासा

(3) प्रशिक्षण

(4) मनोवृत्ति

 

22. किस प्रक्रिया के द्वारा हमें सही और अर्थपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है ?

(1) प्रत्यक्षीकरण

(2) भ्रम

(3) विभ्रम

(4) संवेदना

 

23. निम्नलिखित में असत्य कथन बताएँ :

(1) प्रत्यक्षीकरण में उद्दीपन का तात्कालिक ज्ञान होता है।

(2) प्रत्यक्षीकरण के लिये उद्दीपन की उपस्थिति अनिवार्य है

(3) प्रत्यक्षीकरण एक जटिल संज्ञानात्मक मानसिक प्रक्रिया है

(4) प्रत्यक्षीकरण एक भावात्मक मानसिक प्रक्रिया है

 

24. "मौखिक सीखने का तात्पर्य सूचियों या शब्दों, निरर्थक पदों, आदि के सीखने से है।" यह कथन किसका है ?

(1) चैपलिन

(2) मार्गन एवं किंग

(3) वुण्ट

(4) इबिंगहास

 

25. सीखना एक ......... प्रक्रिया है।

(1) जन्मजात

(2) अर्जित

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

26. 'प्रयत्न और भूल' सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(1) पैवलव

(2) स्किनर

(3) थार्नडाइक

(4) बन्डुरा

 

27. सीखना क्या है ?

(1) व्यवहार में स्थायी परिवर्तन

(2) व्यवहार में अस्थायी परिवर्तन

(3) व्यवहार में स्थायी और अस्थायी परिवर्तन दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

28. टाइप करना सीखना, साइकिल चलाना सीखना और तैरना सीखना को क्या कहते है ?

(1) गति सीखना

(2) संवेदी गति सीखना

(3) मौखिक सीखना

(4) इनमें से कोई नहीं

 

29. मनोविज्ञान विज्ञान है, क्योंकि

(1) प्रयोगात्मक अध्ययन किया जाता है

(2) सामान्य अध्ययन किया जाता है

(3) समाज मनोविज्ञान का अध्ययन किया जाता है

(4) असामान्य मनोविज्ञान का अध्ययन किया जाता है,

 

30. प्रयोगात्मक विधि मनोविज्ञान की ........ विधि है।

(1) पहली

(2) दूसरी

(3) तीसरी

(4) चौथी

 

31. "स्मरण एक रचनात्मक मानसिक प्रक्रिया है।" यह कथन किसका है ?

(1) बार्टलेट

(2) मार्गन एवं किंग

(3) इबिंगहास

(4) चैपलिन

 

32. भूलने का सबसे बड़ा कारण क्या है ?

(1) पृष्ठोन्मुख अवरोध

(2) अग्रलक्षी अवरोध

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

33. "हमलोग इसलिये भूलते है क्योंकि भूलना चाहते हैं।" यह किसका कथन है ?

(1) मूलर

(2) फ्रायड

(3) पिल्जेकर

(4) इबिंगहास

 

34. चिन्तन का प्रारंभ किससे होता है

(1) किसी व्यक्ति से

(2) किसी समस्या से

(3) किसी परिस्थिति से

(4) किसी उद्दीपन से

 

35. सर्जनात्मक चिन्तन किसे कहते हैं

(1) चिन्तन जिससे समस्या का समाधान प्राप्त होता है

(2) चिन्तन जिसके सहारे किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाता है

(3) चिन्तन जिसके सहारे नये तथ्य या वस्तु का निर्माण होता है

(4) चिन्तन जिसमें भाषा का अनिवार्य रुप से उपयोग होता है

 

36. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार "चिंतन के लिए भाषा आवश्यक है" ?

(1) वाटसन

(2) इबिंगहास

(3) थार्नडाइक

(4) फ्रायड

 

37. निम्नलिखित में से कौन नकारात्मक संवेग नहीं है ?

(1) क्रोध

(2) भय

(3) द्वन्द्व

(4) यौन

 

38. निम्नांकित में से कौन जीवजन्य अभिप्रेरक (Biogenic motive) नहीं है ?

(1) स्नेह पाने की इच्छा

(2) भूख

(3) प्यास

(4) यौन

 

39. संवेग में रक्तचाप को कमी और वृद्धि को मापने वाला यंत्र कहलाता है

(1) स्फिग्मोमैनोमीटर

(2) गैसोमीटर

(3) कार्डियोरैकोमीटर

(4) स्टेथोस्कोप

 

40. संवेदना कैसी मानसिक प्रक्रिया है ?

(1) संज्ञानात्मक

(2) भावात्मक

(3) क्रियात्मक

(4) इनमें से कोई नहीं

Jac Board Class 11 Psychology (मनोविज्ञान 2023 Answer key


Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare