1. सर्वप्रथम बुद्धि मापन के लिए वृद्धि लब्धि [I. Q) सूत्र किसने विकसित किया ?
(1) टर्मन
(2) स्टर्न
(3) बिने-साइमन
(4) वेश्लर
2. बुद्धि के
'द्वि-तत्व सिद्धान्त' को किसने प्रतिपादित किया ?
(1) स्पीयरमैन
(2) थर्स्टन
(3) थार्नडाइक
(4) गार्डनर
3. किसने
सर्वप्रथम संवेगात्मक बुद्धि की परिभाषा दी ?
(1) थर्स्टन
(2) थार्नडाइक
(3) स्पीयरमैन
(4) सैलोवे एवं
मेयर
4. निम्न में
क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण'
(Performance Intelligence test) कौन-सा है ?
(1) मोहसिन का सामान्य बुद्धि परीक्षण
(2) ब्लॉक डिजाइन
परीक्षण
(3) मॉड्सले व्यक्तित्व परीक्षण
(4) अभियोजन परीक्षण
5. शेल्डन के
अनुसार व्यक्तित्व के
कितने प्रकार हैं
?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
6. स्याही-धब्बा
परीक्षण (Ink-blot test) किस मनोवैज्ञानिक ने
किया ?
(1) हरमन रोशर्क
(2) मरे
(3) आइजेक
(4) कैटेल
7. स्व (Self) क्या
है ?
(1) स्व अपने
विश्वासों, भावों और
अनुभवों के बारे
में बतलाता है
(2) स्व दूसरों के बारे में बतलाता है
(3) स्व जन्मजात है।
(4) इनमें से कोई नहीं
8. व्यक्तित्व किस
शब्द से बना
है ?
(1) परसोना
(2) परसनल
(3) परसेनिक
(4) परसोनिया
9. 'स्ट्रेस' (Stress) शब्द
लैटिन के स्ट्रीक्ट्स (Strictus) शब्द
से बना है।
इसका क्या अर्थ
है ?
(1) जकड़ना या
कसना
(2) दूर भागना
(3) संवेगात्मक अस्थिरता
(4) असुरक्षा की भावना
10. निम्न में
से कौन पर्यावरणीय
प्रतिबल है ?
(1) भूकंप
(2) कुंठा
(3) तनावपूर्ण
(4) विवाह विच्छेद
11. निम्न में
से कौन मानव
निर्मित आपदा नहीं
है ?
(1) सुनामी
(2) भोपाल गैस दुर्घटना
(3) श्रीमाइल आइलैण्ड
(4) चेरनोबिल
12. निम्न में
से कौन मादक
द्रव्य नहीं है
?
(1) कॉफी
(2) स्मैक
(3) अफीम
(4) कोक्रेन
13. मनोविदलता किस
प्रकार का मानसिक
रोग है ?
(1) सरल
(2) जटिल
(3) सामान्य
(4) इनमें से कोई नहीं
14. विश्व स्वास्थ्य
संगठन के अनुसार
स्वास्थ्य के कितने
संघटक हैं ?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
15. एगोराफोबिया (Agoraphobia) का
अर्थ है
(1) बिल्ली से डरना
(2) कुत्ते से डरना
(3) खुले स्थान
से डरना
(4) आँधी तूफान से डरना
16. निम्न में
से कौन असामान्यता
का जैविकीय कारण
नहीं है ?
(1) आनुवंशिकता
(2) शारीरिक संरचना
(3) अन्तःस्रावी ग्रन्थियों का प्रभाव
(4) आरम्भिक वंचन
17. आघात चिकित्सा
( Shock Therapy) विधि
का प्रयोग सबसे
पहले किस मनोवैज्ञानिक ने
1932 में किया था
?
(1) डॉ० मोनिज
(2) डॉ० सकेल
(3) कार्ल रोनर्स
(4) वोल्पे
18. किस मनोवैज्ञानिक ने
कहा कि "मनोचिकित्सा दो
व्यक्तियों के बीच
के वार्तालाप को
कहते है जिसमें
एक संवेगात्मक उपद्रवों
के ग्रस्त रोगी
रहता है और
दूसरा संवेगात्मक उपद्रवों
की अवस्था में
सुधार लाने में
प्रशिक्षित चिकित्सक रहता
है" ?
(1) स्ट्रेज
(2) पेज
(3) फ्रायड
(4) वाटसन
19. किस मनोवैज्ञानिक को
'व्यवहार चिकित्सा' विधि
के प्रतिपादन का
श्रेय दिया जाता
है ?
(1) जे. बी.
वाटसन
(2) थार्नडाइक
(3) कैटेल
(4) बीने
20. पूर्व-धारणा
(Prejudice) के कितने घटक
हैं ?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
21. भारत में
पूर्व धारणाओं को
नियंत्रित करने के
उपायों से कौन
संबंधित नहीं है
?
(1) पूर्वधारणा को
दूर करने में
परिवार एवं शिक्षक
की भूमिका
(2) साक्षरता एवं शिक्षा
(3) अन्ततीय विवाह
(4) पूर्व सम्मत विश्वास
22. निम्न में
से कौन मनोवृत्ति
का परिवर्तन से
संबंधित नहीं है
?
(1) व्यक्तिगत अस्पष्ट अनुभव
(2) जन माध्यम
एवं संप्रेषण
(3) प्रचार
(4) ख्याति
23. प्रसामाजिक या
समाजोपयोगी व्यवहार क्या
है ?
(1) व्यक्ति अपने हित के बारे में सोचें
(2) बदले में सेवा लेना
(3) अपने लाभ के लिये दूसरों से कार्य करवाना
(4) व्यक्ति बिना
लाभ के बारे
में सोचे, समाज
के हित में
कार्य करें
24. प्राथमिक समूह
में व्यक्तियों की
संख्या .......होती है।
(1) 2 से 60
(2) 2 से 100
(3) 2 से 200
(4) असंख्य
25. किस समूह
के सदस्यों के
बीच 'हम की
भावना' पाई जाती
है?
(1) औपचारिक समूह
(2) अनौपचारिक समूह
(3) गौण समूह
(4) बाह्य समूह
26. अनुरूपता का
प्रयोगात्मक प्रदर्शन निम्नांकित
में से किसने
किया है ?
(1) मुजफ्फर शरिफ
(2) सोलोमन एश
(3) इविंग जेनिश
(4) मिलग्राम
27. समूह संरचना
के मुख्य कितने
घटक हैं?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
28. किस मनोवैज्ञानिक ने
कहा कि "पर्यावरण
मनोविज्ञान वह मनोविज्ञान
है जो भौतिक
वातावरण और मानव
व्यवहार के बीच
के आपसी संबंधों
का अध्ययन करता
है ?
(1) अल्टमैन
(2) विलियम फॉस्टर
(3) फ्रायडमैन
(4) ग्रिफिथ
29. शांति क्या
है ?
(1) शांति अहिंसा है
(2) शांति निःशस्त्रीकरण है
(3) शांति के लिये देश को शस्त्रों से लैश रखना
(4) शांति और
अहिंसा निःशस्त्रीकरण है
30. विश्व स्वास्थ्य
संगठन के अनुसार
स्वास्थ्य के कितने
पक्ष है ?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
31. निम्न में
कौन प्राकृतिक आपदा
है?
(1) भूकम्प
(2) थ्रीमाइल आइलैण्ड
(3) भोपाल गैस दुर्घटना
(4) चेरनोबिल
32. भारत में
निर्धनता रेखा बनाई
गयी है। शहरी
क्षेत्रों में निर्धनता
रेखा कितने कैलोरी
ग्रहण से निर्धारित
की जाती है?
(1) प्रति व्यक्ति 2400 कैलोरी
(2) प्रति व्यक्ति
2100 कैलोरी
(3) प्रति व्यक्ति 2500 कैलोरी
(4) इनमें से कोई नहीं
33. संचार कौशल
के लिये कौन-सा कौशल अनिवार्य
नहीं है?
(1) प्रभावी ढंग से बोलना
(2) प्रभावी ढंग से सुनना
(3) अशाब्दिक संरचना
(4) अन्तर्वैयक्तिक संवेदनशीलता एवं
लोगों के प्रति
अधिकार एवं सम्मान
का आदर करना
34. निम्न में
से कौन साक्षात्कार का
चरण नहीं है?
(1) प्रारंभिक तैयारी
(2) अध्ययन की
विश्वसनीयता
(3) साक्षात्कार का संचालन या प्रश्नोत्तर चरण
(4) साक्षात्कार समापन
35. किस मनोवैज्ञानिक परामर्श
कौशल की परिभाषा
दी है कि
" परामर्श सलाह देना,
परस्पर मतों का
आदान-प्रदान एवं
साथ मिलकर सोचना
है "
(1) वएबस्टर डिक्शनरी
(2) स्ट्रांग कार
(3) कॉल रोजर्स
(4) विले तथा एंड्रीयू