Class 11th 14. महासागरीय जल संचलन (Movements of Ocean Water)

Class 11th 14. महासागरीय जल संचलन (Movements of Ocean Water)
Class 11th 14. महासागरीय जल संचलन (Movements of Ocean Water)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रश्न (i) महासागरीय जल की ऊपर व नीचे की गति किससे सम्बन्धित है? (क) ज्वार । (ख) तरंग (ग) धाराएँ। (घ) इनमें से कोई नहीं प्रश्न (ii) वृहत ज्वार आने को क्या कारण है? (क) सूर्य और चन्द्रमा का पृथ्वी पर एक ही दिशा में गुरुत्वाकर्षण बल (ख) सूर्य और चन्द्रमा द्वारा एक-दूसरे की विपरीत दिशा से पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल (ग) तट रेखा का दन्तुरित होना | (घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं । प्रश्न (iii) पृथ्वी तथा चन्द्रमा की न्यूनतम दूरी कब होती है? (क) अपसौर (ख) उपसौर (ग) उपभू । (घ) अपभू प्रश्न (iv) पृथ्वी उपसौर की स्थिति कब होती है? (क) अक्टूबर (ख) जुलाई । (ग) सितम्बर (घ) जनवरी 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए प्रश्न (i) तरंगें क्या हैं? उत्तर-तरंगें वास्तव में ऊर्जा हैं जल नहीं, जो महासागरीय सतह के आर-पार गति करती हैं। समुद्र का जल पवनों के चलने से ऊपर उठता एवं गिरता हुआ प्रतीत होता है। हवाओं के प्रभाव से यह जल लहरदार आकृतियों में दिखाई देता है। इसलिए इनको तरंगें या लहरें (waves) कहते हैं। प्रश्न (ii) महासागरीय तरंगें ऊर्जा कहाँ से प्राप्त करती हैं? …