Class 11th 4. मानचित्र प्रक्षेप (Map Projections) पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प को चुनें (i) मानचित्र
प्रक्षेप, जो कि विश्व के मानचित्र के लिए न्यूनतम उपयोगी है (क) मर्केटर (ख) बेलंनी (ग) शंकु (घ) ये सभी (ii) एक मानचित्र
प्रक्षेप, जो न समक्षेत्र हो एवं न ही शुद्ध आकार वाला हो तथा जिसकी दिशा भी शुद्ध
नहीं होती है (क) शंकु (ख) ध्रुवीय शिरोबिन्दु (ग) मर्केटर (घ) बेलनी (iii) एक मानचित्र
प्रक्षेप, जिसमें दिशा एवं आकृति शुद्ध होती है लेकिन ध्रुवों की ओर यह बहुत अधिक विकृत
हो जाती है (क) बेलनाकार समक्षेत्र (ख) मर्केटर (ग) शंकु (घ) ये सभी (iv) जब प्रकाश
के स्रोत को ग्लोब के मध्य रखा जाता है तथा प्राप्त प्रक्षेप को कहते हैं (क) लम्बकोणीय (ख) त्रिविम (ग) नोमॉनिक (घ) ये सभी प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें (i) मानचित्र
प्रक्षेप के तत्त्वों की व्याख्या कीजिए। उत्तर-मानचित्र
प्रक्षेप के तत्त्व निम्नलिखित हैं– पृथ्वी
का लघु रूप -प्रक्षेप द्वारा लघु मापनी की
सहायता से पृथ्वी के स्वरूप को कागज की | समतल सतह पर दर्शाया जाता है। अक्षांश
के समान्तर -ये ग्लोब के चारों ओर स्थित वे
वृत्त …