Class 11th 5. खनिज एवं शैल (Minerals and Rock)

Class 11th 5. खनिज एवं शैल (Minerals and Rock)
Class 11th 5. खनिज एवं शैल (Minerals and Rock)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रश्न (i) निम्न में से कौन ग्रेनाइट के दो प्रमुख घटक हैं? (क) लौह एवं निकिल । (ख) सिलिका एवं ऐलुमिनियम (ग) लौह एवं चाँदी । (घ) लौह ऑक्साइड एवं पोटैशियम प्रश्न (ii) निम्न में से कौन-सा कायान्तरित शैलों का प्रमुख लक्षण है? (क) परिवर्तनीय (ख) क्रिस्टलीय (ग) शान्त (घ) पत्रण प्रश्न (iii) निम्न में से कौन-सा एकमात्र तत्त्व वाला खनिज नहीं है? (क) स्वर्ण (ख) माइका । (ग) चाँदी (घ) ग्रेफाइट प्रश्न (iv) निम्न में से कौन-सा कठोरतम खनिज है? (क) टोपाज (ख) क्वार्ट्ज (ग) हीरा (घ) फेल्सफर प्रश्न (v) निम्न में से कौन-सी शैल अवसादी नहीं है? (क) टायलाइट (ख) ब्रेशिया (ग) बोरॅक्स (घ) संगमरमर 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए (i) शैल से आप क्या समझते हैं? शैल के तीन प्रमुख वर्गों के नाम बताएँ। उत्तर- पृथ्वी की पर्पटी चट्टानों से बनी है। चट्टान का निर्माण एक या एक से अधिक खनिजों से मिलकर होता है। चट्टानें कठोर या नरम तथा विभिन्न रंगों की हो सकती हैं। जैसे ग्रेनाइट कठोर तथा सोपस्टोन नरम है। गैब्रो काला तथा क्वार्टज़ाइट दूधिया श्वेत हो सकता है। शैलों में खनिज घटकों …