Class 11th 6. वायव फोटो का परिचय (Introduction to Aerial Photographs)

Class 11th 6. वायव फोटो का परिचय (Introduction to Aerial Photographs)
Class 11th 6. वायव फोटो का परिचय (Introduction to Aerial Photographs)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. नीचे दिए गए प्रश्नों के चार विकल्पों में से सही विकल्प को चुनें (i) निम्नलिखित में से किन वायव फोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है ? (क) ऊध्र्वाधर (ख) लगभग ऊध्र्वाधर (ग) अल्प तिर्यक (घ) अति तिर्यक (ii) निम्नलिखित में से किस वायव फोटो में अधोबिन्दु एवं प्रधान बिन्दु एक-दूसरे से मिल जाते (क) ऊर्ध्वाधर (ख) लगभग ऊर्ध्वाधर (ग) अल्प तिर्यक (घ) अति तिर्यक (iii) वायव फोटो निम्नलिखित प्रक्षेपों में से किसका एक प्रकार है ? (क) समान्तर (ख) लम्बकोणीय । (ग) केन्द्रक (घ) इनमें से कोई नहीं लघु उत्तरीय प्रश्न प्रश्न 1. वायव फोटो किस प्रकार खींचे जाते हैं ? उत्तर-वायव फोटो वायुयान या हैलीकॉप्टर में लगे परिशुद्ध कैमरे के द्वारा लिए जाते हैं। इस तरह से प्राप्त किए गए फोटोग्राफ स्थलाकृतिक मानचित्रों को बनाने तथा लक्ष्यों की व्याख्या करने के लिए उपयोगी होते हैं। प्रश्न 2. भारत में वायव फोटो का संक्षिप्त में वर्णन करें। उत्तर-भारत में वायव फोटो का इतिहास पुराना नहीं है। यहाँ सर्वप्रथम 1920 में बड़े पैमाने पर आगरा शहर का वायव फोटो लिया गया था। उसके बाद भारतीय सर्वेक्षण विभाग के वायु सर्वेक्ष…