Class 11th 7. भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास (Landforms and their Evolution)

Class 11th 7. भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास (Landforms and their Evolution)
Class 11th 7. भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास (Landforms and their Evolution)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रश्न (i) स्थलरूप विकास की किस अवस्था में अधोमुख कटाव प्रमुख होता है? (क) तरुणावस्था । (ख) प्रथम प्रौढ़ावस्था (ग) अन्तिम प्रौढ़ावस्था । (घ) वृद्धावस्था प्रश्न (ii) एक गहरी घाटी जिसकी विशेषता सीढ़ीनुमा खड़े ढाल होते हैं, किस नाम से जानी जाती है? (क) ‘U’ आकार घाटी । (ख) अन्धी घाटी (ग) गॉर्ज (घ) कैनियन प्रश्न (iii) निम्न में से किन प्रदेशों में रासायनिक अपक्षय प्रक्रिया यान्त्रिक अपक्षय प्रक्रिया की अपेक्षा अधिक़ शक्तिशाली होती है? (क) आर्द्र प्रदेश (ख) शुष्क प्रदेश (ग) चूना-पत्थर प्रदेश (घ) हिमनद प्रदेश प्रश्न (iv) निम्न में से कौन-सा वक्तव्य लैपीज (Lapies) को परिभाषित करता है? (क) छोटे से मध्य आकार के उथले गर्त (ख) ऐसे स्थलरूप जिनके ऊपरी मुख वृत्ताकार वे नीचे से कीप के आकार के होते हैं। (ग) ऐसे स्थलरूप जो धरातल से जल के टपकने से बनते हैं। (घ) अनियमित धरातल जिनके तीखे कटक व खाँच हों | प्रश्न (v) गहरे, लम्बे व विस्तृत गर्त या बेसिन जिनके शीर्ष दीवारनुमा खड़े ढाल वाले व किनारे खड़े व अवतल होते हैं उन्हें क्या कहते हैं? (क) सर्क (ख) पाश्विक हिमोढ़ (ग) घाटी हिमनद (घ…