Class 11th 8. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Composition and Structure of Atmosphere)

Class 11th 8. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Composition and Structure of Atmosphere)
Class 11th 8. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Composition and Structure of Atmosphere)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रश्न (i) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद है? (क) ऑक्सीजन (ख) आर्गन (ग) नाइट्रोजन (घ) कार्बन डाइऑक्साइड प्रश्न (ii) वह वायुमण्डलीय परत जो मानव जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण है (क) समतापमण्डल (ख) क्षोभमण्डल (ग) मध्यमण्डल (घ) आयनमण्डल प्रश्न (iii) समुद्री नमक, पराग, राख, धुएँ की कालिमा, महीन मिट्टी किससे सम्बन्धित हैं? (क) गैस (ख) जलवाष्प (ग) धूलकण (घ) उल्कापात प्रश्न (iv) निम्नलिखित में से कितनी ऊँचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है? (क) 90 किमी (ख) 100 किमी (ग) 120 किमी (घ) 150 किमी प्रश्न (v) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सौर विकिरण के लिए पारदर्शी है तथा पार्थिव विकिरण के लिए अपारदर्शी? (क) ऑक्सीजन (ख) नाइट्रोजन (ग) हीलियम (घ) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए प्रश्न (i) वायुमण्डल से आप क्या समझते हैं? उत्तर–पृथ्वी के चारों ओर वायु के आवरण को वायुमण्डल कहा जाता है। वायुमण्डल’ शब्द दो शब्दों के संयोग से बना है-वायु + मण्डल अर्थात् वायु का विशाल आवरण, जो पृथ्वी को चारों ओर से एक खोल क…