11th Antral 2. हुसैन की कहानी अपनी जबानी

11th Antral 2. हुसैन की कहानी अपनी जबानी
11th Antral 2. हुसैन की कहानी अपनी जबानी
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. लेखक ने अपने पाँच मित्रों के जो शब्द-चित्र प्रस्तुत किए हैं, उनसे उनके अलग-अलग व्यक्तित्व की झलक मिलती है। फिर भी वे घनिष्ठ मित्र हैं, कैसे? उत्तर : मकबूल फिदा हुसैन ने अपने जिन पाँच मित्रों के शब्द-चित्र अपनी आत्मकथा में प्रस्तुत किए हैं, उनके इन शब्द-चित्रों में उनके अलग-अलग व्यक्तित्व की झलक मिलती है। इस पर भी वे घनिष्ठ मित्र इसलिए हैं कि उनमें कुछ वैचारिक समानताएँ मिलती हैं। जैसे लगभग सभी मित्र प्रसन्नचित्त हैं। हँसते चेहरे आदि से युक्त हैं। ये सभी विशेषताएँ इन मित्रों के प्रसन्नचित्त रहने वाले स्वभाव को प्रदर्शित करती हैं, जो घनिष्ठ मित्रता के लिए आवश्यक है। लगभग सभी मित्र शारीरिक विकास के प्रति जागरूक रहने के कारण शारीरिक सौष्ठव से युक्त हैं। स्वयं लेखक यह स्वीकार करता है कि इन मित्रों से दो साल की नजदीकी पूरी उम्र कभी दिल की दूरी में नहीं बदल पाई अर्थात् उनके दिल आपस में एक-दूसरे से इस निकटता व गहनता से जुड़े थे कि वे आपस में एक-दूसरे के प्रति घनिष्ठता रखते थे। प्रश्न 2. 'प्रतिभा छुपाये नहीं छुपती' कथन के आधार पर मकबूल फिदा हुसैन …