स्थापत्य कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला (Architecture, Painting and Tribal Crafts)
स्थापत्य कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला (Architecture, Painting and Tribal Crafts) स्थापत्य
कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला राज्य
में स्थापत्य कला, चित्रकला व जनजातीय शिल्पकला का प्राचीन समय से ही अत्यन्त
महत्त्व रहा है। राज्य की कलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु झारखण्ड कला मन्दिर का
गठन किया गया है। यह संस्था जमशेदपुर में स्थित है, जो नई चित्रकारी को
प्रोत्साहित करती है । स्थापत्य कला >
राज्य में स्थापत्य कला प्राचीन मन्दिरों व प्राचीन किलों के खण्डहरों में दिखाई देती
है। >
राज्य के पूर्वी भाग में बढ़ाडीह, दारूहेड़ा व बुण्डू के मन्दिरों में ओडिशा राज्य
की स्थापत्य कला का प्रभाव दिखाई देता है। >
लोहरदगा का वासुदेव मन्दिर व दालमी का विष्णु मन्दिर हिन्दू धर्म की स्थापत्य कला से
प्रभावित दिखाई देते हैं । >
राज्य में बने चर्चों पर गौथिक शैली का प्रभाव दिखाई देता है। >
राज्य में भिन्न-भिन्न राजाओं ने अपने समय में अलग-अलग शैलियों में भवनों व मन्दिरों
का निर्माण कराया। बाह्य लोगों के आगमन से राज्य में मिश्रित कला की उत्पत्ति हुई । >
प्रारम्भिक जनजातीय स्थापत्य कला में काष्ठ कला का अधिक प्रयोग हुआ। चित्रकला >
राज्य में चित्रकला के अन्तर्गत जनजातियों की रुचि अधिक…