Class-XI Hindi Aroh 10. सैयद हैदर रजा : आत्मा का ताप

Class-XI Hindi Aroh 10. सैयद हैदर रजा : आत्मा का ताप
Class-XI Hindi Aroh 10. सैयद हैदर रजा : आत्मा का ताप
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. रजा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश क्यों नहीं स्वीकार की? उत्तर : रजा ने तय किया कि वे मुम्बई से वापस नहीं जाएँगे क्योंकि उन्हें मुम्बई में रहकर कला का अध्ययन करना था और फिर उन्हें मुम्बई शहर पसन्द था, वहाँ की आर्ट गैलरियाँ पसंद थीं तथा शहर में बनाएं अपने दोस्त पसंद थे, इसलिए उन्होंने सरकार द्वारा अकोला में दी गयी ड्राइंग मास्टर की नौकरी की पेशकश ठुकरा दी। प्रश्न 2.बम्बई (मुम्बई) में रहकर कला के अध्ययन के लिए रज़ा ने क्या-क्या संघर्ष किए ? उत्तर : मुम्बई में रहकर पहले सैयद हैदर रजा ने एक्सप्रेस ब्लॉक स्टूडियो में डिजाइनर की नौकरी की और सालभर में ही उनके काम से प्रसन्न होकर स्टूडियो के मालिक ने उन्हें मुख्य डिजाइनर बना दिया। चार बरस तक वहाँ काम करते रहने के बाद 1948 में बॉम्बे आर्ट सोसाइटी का स्वर्णपदक उन्हें मिला। 1943 में आर्ट्स सोसाइटी ऑफ इण्डिया की प्रदर्शनी में रज़ा के दो चित्र प्रदर्शित किए गए, जिनकी पर्याप्त सराहना हुई और वे दोनों चित्र 40-40 रुपए में बिक गए। यह उस समय एक बड़ी रकम थी। प्रो. लैंगहैमर 'द टाइम्स ऑफ इण्डिया&…