Class 11th & 12th 6. कैसे बनती है कविता

Class 11th & 12th 6. कैसे बनती है कविता
Class 11th & 12th 6. कैसे बनती है कविता
अभ्यास प्रश्न  प्रश्न 1 आपने अनेक कविताएं पढ़ी होंगी। उनमें से आपको कौन सी कविता सबसे अच्छी लगी? लिखिए। यह भी बताइए कि आपको यह कविता क्यों अच्छी लगी? उत्तर- मैंने अनेक कविताएं पढ़ी है। इनमें से मुझे जयशंकर प्रसाद जी की निम्नलिखित कविता सबसे अच्छी लगी हैं। अरुण! यह मधुमय देश हमारा। जहां पहुंच अनजान क्षितिज को मिलता एक सहारा। सरस तामरस गर्भ विभा पर, नाच रही तरु सीखा मनोहर। छिटका जीवन-हरियाली पर मंगल कुमकुम सारा। लघु सुरधनु से पंख पसारे शीतल मलय समीर सहारे, उड़ते खग जिस ओर मुंह किए, समझ नीड़, निज प्यारा। बरसाती आंखों के बादल-बनते जहां भरे करुणा जल, लहरी टकराती अनंत की-पाकर जहां किनारा। हेम कुंभ ले उषा सवेरे-भर्ती ढलखाती सुख मेरे। मंदिर उगते रहते जब जग कर रजनी भर तारा। मुझे यह कविता इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि इसमें राष्ट्र के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया गया और मेरा भारतवर्ष को असीम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देश बताया गया है जहां सबका सदा स्वागत होता है। भाषा तत्सम प्रधान है। संपूर्ण कविता में संगीत के घूमते हुए स्वर सुनाई देते हैं। प्रकृति का मानवीकरण किया गया। रूपक, उपमा, अनुप्रास अलंकार की …