Class 11th & 12th 9. डायरी लिखने की कला पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. निम्नलिखित में से तीन अवसरों की डायरी लिखिए- (क) आज आपने पहली बार नाटक में भाग लिया (ख) प्रिय मित्र से झगड़ा हो गया(ग) परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक
मिले हैं (घ) परीक्षा में आप अनुर्तीण हो गए हैं (ङ) सड़क पर रोता हुआ दस वर्षीय बच्चा मिला (च) कोई ऐसा दिन जिसकी आप डायरी लिखना चाहते हैं उत्तर- क)
दिनांक 15 सितंबर, 20…. आज
का दिन मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। मैं काफ़ी समय से किसी नाटक में एक छोटी-सी
भूमिका चाहता था। आज मेरी यह इच्छा उस समय पूरी हुई जब स्कूल में मुझे ‘शहीद भगत
सिंह ‘ नाटक में राजगुरु की भूमिका के लिए चुना गया। मुझे सबके सामने अपने डायलॉग
बोलने थे पहले तो मैं झिझक गया। मुझे डर भी लगा लेकिन धीरे-धीरे मैंने महसूस किया
कि मेरे अंदर अपने आप आत्मविश्वास आ रहा है। देशभूमि के डॉयलॉग्स बोलते हुए मैंने
अपने भीतर देशभक्ति का जज्बा महसूस किया। मैं उसी में बहता चला गया और पूरे
जोशों-खरोश से अपने डॉयलॉग्स बोलता रहा.। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे में वास्तव में
राजगुरु हूँ और आजादी की लड़ाई लड़ रहा हूँ। जैसे ही नाटक ख़त्म हुआ तो सभी दोस्तों
और अध्यापकों से अप…