Class-XI Hindi Antra 1. प्रेमचंद – ईदगाह पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. "ईदगाह' कहानी के उन प्रसंगों
का उल्लेख कीजिए जिनसे ईद के अवसर पर ग्रामीण परिवेश का उल्लास प्रकट होता है। उत्तर
: कहानी के प्रारम्भ में 'ईद' के अवसर पर उल्लास का दृश्य प्रकट किया है। ग्रामीण परिवेश
की प्रकृति और निवासियों में उत्साह और उमंग व्याप्त है। वृक्षों पर हरियाली
व्याप्त है, खेतों में अजीब रौनक है, आसमान में लालिमा व्याप्त है, सूर्य भी
प्यारा और शीतल लग रहा है। मानो प्रकृति भी ईद की मुबारकवाद दे रही है। सारे गाँव
में हलचल थी। बच्चे ईदगाह जाने के लिए उत्सुक थे और आनन्द मना रहे थे। युवक और
वृद्ध तैयारी में लगे थे। कोई कुरते में बटन लगाने के लिए पड़ोस के घर से सुई-धागा
लेने दौड़ रहा था तो कोई जूतों को नरम करने के लिए तेल के लिए तेली के पास दौड़
रहा था। किसी को बैलों की चिन्ता थी इसलिए उन्हें सानी-पानी देने का प्रयत्न कर
रहा था। इस प्रकार ग्रामीण परिवेश का उल्लास प्रकट किया है। प्रश्न 2. 'उसके अन्दर प्रकाश है, बाहर आशा।
विपत्ति अपना सारा दलबल लेकर आए, हामिद की आनन्द भरी चितवन उसका विध्वंस कर देगी।'
इस कथन से लेखक का क्…