Class-XI Hindi Antra 15. महादेवी वर्मा - जाग तुझको दूर जाना ; सब आँखों के आँसू उजले

Class-XI Hindi Antra 15. महादेवी वर्मा - जाग तुझको दूर जाना ; सब आँखों के आँसू उजले
Class-XI Hindi Antra 15. महादेवी वर्मा - जाग तुझको दूर जाना ; सब आँखों के आँसू उजले
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. 'जाग तुझको दूर जाना' कविता में कवयित्री मानव को किन विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है? उत्तर : कवयित्री भारतीय बलिदानियों को मृत्यु से भयभीत न होकर तथा मोह-ममता के आकर्षणों से अपने आपको बचाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है। चाहे हिमालय काँप उठे या प्रलय की भीषण वर्षा हो, चाहे घनघोर अन्धेरा छा जाये लेकिन तुझे सदैव आगे ही बढ़ते जाना है। इस प्रकार मोम जैसे कोमल बन्धन या सौन्दर्य का आकर्षण और प्रियजनों की मोह-ममता भी तुझे तेरे मार्ग से विचलित न कर सके इतनी दृढ़ता के साथ तुझे देश की स्वाधीनता की लड़ाई में भाग लेना है। यह लक्ष्य बहुत दूर है। अतः निरन्तर आगे ही आगे बढ़ते जाने का दृढ़ संकल्प लेकर बढ़ता जा। यही प्रेरणा दी गई है। प्रश्न 2. कवयित्री किस मोहपूर्ण बन्धन से मुक्त होकर मानव को जागृति का सन्देश दे रही है? उत्तर : कवयित्री ने संसार के सभी आकर्षणों को बन्धनयक्त बताया है, जिसमें सगे-सम्बन्धी, प्रेयसी या सन्दरियों का आकर्षण और धन-वैभव तथा भोग-विलासपूर्ण जीवन की ओर संकेत किया है। ये ऐसे बन्धन हैं जो दृढ़ निश्चयी वज…